साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं, लेकिन इसे स्टाइल करने के लिए आपको बॉडी टाइप से लेकर लेटेस्ट फैशन का खास ख्याल रखते हैं। वहीं साड़ी लुक को खास बनाने के लिए आपको ब्लाउज के कलर, पैटर्न व डिजाइन का भी ध्यान रखना जरूरी होता है।
रेडीमेड में भी आपको ब्लाउज के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लाउज के हैवी वर्क वाले डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स।
मल्टी-कलर ब्लाउज डिजाइन
View this post on Instagram
इस तरह का ब्लाउज खासकर हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में पहनने के लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह का ब्लाउज आप कोशिश करें कि ब्राइट कलर की गोटा-पत्ती बॉर्डर वाली साड़ी के साथ ही पहनें। वहन इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर पल्लवी जयपुर द्वारा डिजाइन किया गया है।
इसे भी पढ़ें:Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
View this post on Instagram
हैवी वर्क और भरा-भरा डिजाइन का ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के मिरर वर्क वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। यह डिजाइनर ब्लाउज अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का रेडीमेड ब्लाउज आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें : हैवी ब्रेस्ट के लिए बेस्ट हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस
सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन
इस तरह के ब्लाउज के साथ आप साटन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएगा। स्ट्रैप डिजाइन वाला ब्लाउज ऐसे तो हैवी ब्रेस्ट के लिए थोड़ा रिस्की हो सकता है, लेकिन हैवी ब्रेस्ट के साथ आप डबल स्ट्रैप लगवाकर ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको साड़ी लुक को खास बनाने के लिए ब्लाउज के हैवी वर्क वाले डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों