image

हरियाली तीज पर करें ये एक छोटा सा उपाय, मिलेगा वैवाहिक सुख

हरियाली तीज पर आप एक छोटे से उपाय आपके वैवाहिक जीवन को सुखमय बना सकता है। इसके लिए आपको पंडित जी के बताए गए तरीके से पूजा करनी है। इसका लाभ आपको बहुत जल्द दिखाई देने लगेगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-26, 18:27 IST

हरियाली तीज का त्योहार सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी दांपत्य जीवन की कामना करती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा प्रेम और खुशहाली बनी रहे, तो हरियाली तीज पर करें यह एक छोटा सा उपाय, जिससे आपके रिश्तों में और अधिक मजबूती आएगी। इस उपाय को पंडित जन्मेश द्विवेदी जी ने शेयर किया।

शिव-पार्वती को अर्पित करें सिंदूर और हरियाली

  • तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ हरे या लाल रंग के कपड़ों को पहनें।
  • घर के मंदिर में या पास के शिव मंदिर में जाकर शिव-पार्वती की पूजा करें।
  • उन्हें पान, सुपारी, चूड़ी और सिंदूर अर्पित करें।
  • एक हरा कपड़ा लेकर मंदिर जाएं और शिव-पार्वती को अर्पित करते हुए मन में प्रार्थना करें, कि हमारे जीवन में खुशहाली बनी रहे।
  • इसके बाद भगवान को चूड़ियां और सिंदूर का प्रसाद जो आपने चढ़ाया है। पंडित जी से लेकर इसे घर लेकर इस्तेमाल करें।
  • इसके इस्तेमाल से आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

Sindoor (2)

हरियाली तीज के इस उपाय से क्या होते हैं लाभ?

  • सिंदूर और चूड़ी के इस उपाय से पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।
  • अगर रिश्ते में तनाव या गलतफहमियां हैं, तो वह धीरे-धीरे कम होंगी।
  • दांपत्य जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली बनी रहेगी।
  • जिन महिलाओं को संतान सुख नहीं मिल रहा है, उनके लिए भी यह उपाय लाभकारी माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: Hariyali Teej Sindhara Samagri List 2025: हरियाली तीज से ठीक 1 दिन पहले आखिर क्यों मनाया जाता है सिंजारा? जानिए किन सामग्रियों के बिना अधूरा है यह त्योहार

यह विडियो भी देखें

उपाय करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • इस दिन व्रत के साथ मानसिक शुद्धि और सकारात्मक सोच भी जरूरी है।
  • पूजा में हरे फल और मिठाइयों का प्रयोग करें।
  • हरियाली तीज सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि रिश्तों को फिर से संजोने और उन्हें मजबूत बनाने का एक सुंदर अवसर है।

Shiv parvati

इसे भी पढ़ें: Hariyali Teej 2025: सिंजारा से लेकर व्रत पूजन तक जानें विधि, रस्म और क्या हैं हरियाली तीज की खास परंपराएं?

इन उपाय को करके आप अपने वैवाहिक जीवन में खुशहाली भर सकती हैं। साथ ही, आप आने वाली परेशानियों को कम कर सकते हैं। माता पार्वती और भगवान शिव की तरह आपका रिश्ता भी इस उपाय के बाद मजबूत बना रहेगा। बस आपको इस उपाय को सही तरीके और समय का ध्यान रखकर करना होगा। तभी इसका लाभ आपको मिलेगा। जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;