herzindagi
green colour bangles set designs

Green Bangles: कलाइयों पर खूब जचेंगी हरी रंग की चूड़ियों के ये नए सेट, देखें डिजाइंस

चूड़ियों के सेट बनाने के लिए आप एक से ज्यादा रंगों की चूड़ी या मैचिंग कंगन को लेकर भी कई तरह के सेट बना सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-15, 21:18 IST

साड़ी से लेकर सूट तक के साथ में हम कई तरह की चीजें स्टाइल करना पसंद करते हैं। ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए मैचिंग ज्वेलरी के साथ में चूड़ियों का रोल अहम होता है। चूड़ियों में ज्यादातर हरे रंग को पसंद किया जाता है। हरे रंग की चूड़ियां ज्यादातर सुहागने पहनना पसंद करती हैं।

green bangle set

हर रंग लगभग हर तरह की आउटफिट के साथ आसानी से मैच भी करता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग की चूड़ियों के कुछ सेट जिन्हें आप अपनी कलाइयों पर सजा सकती हैं और इनकी खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इनके सेट बनाने के कुछ तरीके- 

झुमकी डिजाइन कंगन के साथ हरी चूड़ियां 

latkan green bangles

लटकन वाले कंगन आपकी चूड़ी सेट को हैवी लुक देने का काम करेंगे। इस तरह की चूड़ियों के साथ में आप बीच में या शुरुआत और आखिर में झुमकी या किसी और डिजाइन की लटकन वाली चूड़ियों को पहन सकती हैं। कंगन के लिए आप गोल्डन कलर को चुनें। 

 इसे भी पढ़ें:  Choodi Designs: हाथों की शोभा बढ़ाएंगे हरे रंग की चूड़ी के खास डिजाइंस, देखें तस्वीरें

नग वाली चूड़ी सेट डिजाइन 

stone green bangles

फैंसी डिजाइन की चूड़ियां ढूंढ रही हैं तो इस तरह की नग वाले यानी स्टोन वाली डिजाइन की चूड़ी सेट आपके लिए बेस्ट रहेगी। इस तरह की चूड़ियों के साथ में आप धागे वाली या वेलवेट की चौड़ी चूड़ियां या कंगन को मैच कर सेट बनाकर पहन सकती हैं।

लाल और हरी चूड़ी सेट डिजाइन 

red and green bangles

लाल रंग के साथ में हरे रंग का कलर कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत नजर आता है। चूड़ियों के सेट को हैवी या फैंसी लुक देना चाहती हैं तो बीच में गोल्डन कलर की शिमर वाली चूड़ियां साथ में मिलाकर सेट बना सकती हैं। इसके आलावा आप हरे ही रंग के कंगन भी शुरुआत या आखिर में पहन सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें: Choodi Designs: लाल रंग की चूड़ी के ये नए डिजाइंस हैं खास, देखें तस्वीरें

मल्टी कलर चूड़ी सेट डिजाइन 

multi colour bangle set

हरे रंग के साथ में कई रंग आसानी से मैच हो जाते हैं। इसी तरह आप चाहे तो मल्टी-शेड में भी ग्रीन कलर के साथ में पीला, लाल, नीला, संतरी, गुलाबी जैसे रंगों को शामिल कर सकती हैं। हैवी लुक देने के लिए आप मीडियम चौड़े कंगन भी सेट के साथ मिला सकती हैं।

 

 

अगर आपको चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: yaalz, nykaa,etsy, ajio, bangles by leshya

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।  यहां क्लिक करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।