herzindagi
green bangle set designs

Choodi Designs: हाथों की शोभा बढ़ाएंगे हरे रंग की चूड़ी के खास डिजाइंस, देखें तस्वीरें

हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए आप खुद कस्टमाइज करके चूड़ी सेट बनाकर पहन सकती हैं। इसके लिए आप आउटफिट के हिसाब से कलर कॉम्बिनेशन को चुनें।
Editorial
Updated:- 2024-03-05, 12:00 IST

लगभग हर ट्रेडिशनल लुक के साथ कई तरह के चूड़ी सेट पहनें जाते हैं। हालांकि इंडो-वेस्टर्न और वेस्टर्न लुक में फ्यूज़न का तड़का डालने के लिए भी हाथों में कई तरह की चूड़ियां पहनी जाती हैं। वहीं अगर हर आउटफिट की बात करें तो ग्रीन कलर की चूड़ी सेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। 

शादीशुदा की बात करें तो वे भी ज्यादातर हरे रंग की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग की चूड़ियों के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इनके सेट बनाने के आसान टिप्स- 

मिरर वर्क ग्रीन कलर चूड़ी सेट (Mirror Work Bangles) mirror work green bangles

आजकल मिरर वर्क को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं इसमें आपको बारीक डिजाइन से लेकर बड़े-बड़े मिरर वर्क देखने को मिल जाएंगे। इसके लिए आप थ्रेड या वेलवेट की ग्रीन चूड़ियों के साथ मीडियम चौड़े डिजाइन के मिरर वर्क कंगन को मिलाकर सेट बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Choodi Designs: लाल रंग की चूड़ी के ये नए डिजाइंस हैं खास, देखें तस्वीरें

हरी और लाल रंग की चूड़ी सेट (Red Green Bangles Set)

green red bangles

हरी और लाल रंग की चूड़ी ज्यादातर नई-नवेली दुल्हनें पहनना पसंद करती हैं। वहीं कलर कॉम्बिनेशन एवरग्रीन पसंद किया जाता है और लगभग हर कलर के कपड़ों के साथ परफेक्ट मैच हो जाता है। इसमें आप चाहे तो अन्य बारीक डिजाइन की चूड़ियों को भी शामिल कर सकती हैं।

गोल्डन और ग्रीन कलर कलर चूड़ी सेट (Golden Green Bangle Set)

golden and green bangle

शादी व फंक्शन में जाने के लिए तैयार हो रही हैं और इसके लिए फैंसी लुक वाली चूड़ी सेट को पहनना चाहती हैं तो इसके लिए ग्रीन के साथ गोल्डन कलर के कंगन पहन सकती हैं। कंगन की जगह आप गोल्डन कलर की बारीक डिजाइन की चूड़ी को भी आप ग्रीन के साथ सेट बनाकर पहन सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Choodi Set Designs: लाल, हरी और पीले रंग वाली चूड़ी सेट के ये नए डिजाइंस हैं खास

पर्ल कंगन के साथ ग्रीन कलर चूड़ी सेट (Pearl Kangan With Green Bangles)

pearl green bangle

आपकी आउटफिट का कलर लाइट या पेस्टल है तो ग्रीन के साथ आप पर्ल डिजाइन की चूड़ियां पहन सकती हैं। पर्ल में आपको हैवी से लेकर लाइट वर्क में भी काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो चौड़े डिजाइन में चूड़ियों के आगे और पीछे की तरफ कंगन लगाकर सेट बना सकती हैं।

 

अगर आपको हरे रंग की चूड़ी सेट के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Myntra, Khushi Handcrafts, Mirraw, Etsy, Vibecity

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।