गोटेदार लहंगों का ट्रेंड 70 और 80 के दशक में खूब लोकप्रिय था। गोटे के भारीभरकम काम वाले लहंगों को जब महिलाएं पहन कर निकलती थीं तो सभी की नजरें उन पर अटक जाया करती थीं।आपको बता दें कि इसे किनारी वर्क और लप्पे का काम भी कहा जाता है।
राजस्थान में इसे प्रमुख हस्त शिल्प कला में गिना जाता है और यह काम कपड़ों की सजावट के लिए आज भी किया जाता है। हालांकि, आधुनिक मशीनों और सजावटी सामानों ने गोटे को कुछ वक्त के लिए फैशन लाइमलाइट से हटा दिया था, मगर गोटे का काम एक बार फिर से पसंद किया जा रहा है और सबसे ज्यादा गोल्डन चमकीले गोटों का ट्रेंड नजर आ रहा है।
वैसे तो साड़ी और सलवार सूट से लेकर गोटे का काम इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स में भी खूब देख जा रहा है, मगर आज हम आपको गोल्डन गोटेदार लहंगों के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा और आने वाले फेस्टिव सीजन में आप इस तरह के लहंगों को अपने लिए रीक्रिएट कराने के बारे में भी सोच सकती हैं।
लहंगे पर चौड़ी पट्टी वाला गोल्डन गोटा वर्क
लहंगे पर चौड़ी पट्टी वाला गोल्डन वर्क काफी पुरान फैशन ट्रेंड है। पहले के समय में सिंपल गोल्डन गोटे को लगाने भर से लहंगे की शान बढ़ जाया करती थी मगर अब लहंगे में डिजाइनर और हैवी वर्क वाले गोटे लगाए जाते हैं, जो लहंगे की खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं। इसमें आपको जितना चौड़ा गोटा चाहिए होगा, उतना चौड़ा मिल जाएंगा। वहीं आपको इसमें ब्रोकेड वाले गोल्डन गोटे भी मिल जाएंगे, जो आपके लहंगे का लुक ही बदल देंगे और उसे बहुत ज्यादा खूबसूरत बना देंगे।
लहंगे पर डबल लेयर वाला गोल्डन गोटा वर्क
लहंगे पर डबल लेयर वाला गोल्डन गोटा वर्क भारतीय परिधान की सजावट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह कढ़ाई का एक प्रकार है जिसमें सुनहरे रंग के गोटे का उपयोग होता है। गोटा वर्क राजस्थान और गुजरात की पारंपरिक कढ़ाई शैली है, जो अपनी चमक और खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है।
लहंगे पर डबल लेयर गोटा वर्क का अर्थ है कि लहंगे पर दो परतों में गोटा लगाया जाता है। आजकल आपको इस डिजाइन में कई लहंगे देखें को मिलेंगे। एक लेयर में पतला गोटा होता है और एक लेयर में मोटा गोटा होता है। इस प्रकार का डिजाइन लहंगे को भव्य और आकर्षक बनाता है। इसमें सबसे पहले एक परत पर गोटे की कढ़ाई की जाती है और फिर उसके ऊपर दूसरी परत बनाई जाती है। इससे लहंगे में ज्यादा घेर और चमक आ जाती है।
डबल लेयर गोटा वर्क का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह लहंगे को अधिक रिच और रॉयल लुक देता है। यह किसी भी विशेष अवसर, शादी, या त्यौहार के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। गोटा वर्क से सजे लहंगे का रख-रखाव भी आसान होता है और इसे साधारण ड्राई क्लीनिंग से साफ किया जा सकता है।
लहंगे पर कलीदार गोल्डन गोटा वर्क
कलीदार लहंगे तो काफी समय से ट्रेंड में हैं, मगर गोल्डन गोटे से बनी कलियां आपको कम ही लहंगों में देखने को मिलेंगी। यह एक पुराना ट्रेंड है, जो एक बार फिर से भारतीय पारंपरिक फैशन और ट्रेंड का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
यह विशेष प्रकार का वर्क लहंगे की सुंदरता और भव्यता को कई गुना बढ़ा देता है। कलीदार गोटा वर्क विशेष रूप से राजस्थानी और गुजराती लहंगों में आपको देखने को मिलेगा। इसमें पतले सुनहरे धागों से नक्काशी की जाती है, जो लहंगे पर विभिन्न डिजाइन और पैटर्न बनाते हैं। कलीदार गोटा वर्क की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें लहंगे की कलीदार संरचना पर जटिल और विस्तृत डिजाइन बनाई जाती, जिससे अलग-अलग कलियां नजर आती हैं। इन डिजाइनों में फूल, पत्ते, बेल-बूटे और ज्यामितीय आकृतियां शामिल हो सकती हैं।
लहंगे पर कटवर्क गोल्डन गोटा वर्क
लहंगे पर कटवर्क गोल्डन गोटा वर्क एक प्राचीन और खूबसूरत कला है जो पारंपरिक भारतीय परिधान को विशेष बनाती है। कटवर्क एक ऐसी तकनीक है जिसमें कपड़े के टुकड़ों को काटकर उस पर गोटा पट्टी या लेस का उपयोग किया जाता है। इस तकनीक से लहंगे पर intricate और detailed डिजाइन बनाए जाते हैं।
यह गोटा आपको लहंगे के घेर पर भी नजर आएगा और पूरे लहंगे पर भी आपको कटवर्क गोल्उन गोटा वर्क देखने को मिल सकता है। लहंगे पर कटवर्क गोल्डन गोटा वर्क का इस्तेमाल विभिन्न तरह के डिजाइनों में किया जा सकता है। इनमें फ्लोरल पैटर्न, जियोमेट्रिक डिज़ाइन, और पारंपरिक मोटिफ्स शामिल होते हैं। इस वर्क की खासियत यह है कि यह बहुत ही चमकदार और आकर्षक होता है, जो लहंगे के लुक को बेहद खूबसूरत बना देता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों