Georgette Kurti Designs: जॉर्जेट कुर्ती के इन डिजाइंस को जीन्स से लेकर प्लाजो तक के साथ किया जा सकता है स्टाइल, गर्मियों के लिए है खास

कुर्ती में आकर्षक दिखने के लिए आप इसे इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में भी जीन्स के साथ में स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी बॉडी टाइप का खासतौर से ख्याल जरूर रखें।

 
georgette kurti set for ladies

Kurti Set Designs: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में अक्सर हम सिंपल और स्टाइलिश दिखने के लिए कुर्ती को पहनना पसंद करते हैं। कुर्ती के कई डिजाइंस आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो जॉर्जेट फैब्रिक से बनी कुर्तियों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

leheriya kurti design

कुर्तियों को आप पजामी के अलावा जीन्स के साथ में भी पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं जॉर्जेट कुर्तियों के कुछ खास डिजाइंस, जिन्हें आप आसानी से रोजाना से लेकर किसी ओकेजन तक के लिए स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन कुर्तियों को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

सिंगल शोल्डर कुर्ती डिजाइन

single shoulder kurti

मॉडर्न और स्टाइलिश लुक में कुर्ती बनवा रही हैं या रेडीमेड भी खरीद रही हैं तो इसमें आप इस तरह के ऑफ शोल्डर या सिंगल शोल्डर वाली कुर्तियों को पहन सकती हैं। इसमें आपको ज्यादातर मिड लेंथ या शॉर्ट लेंथ की कुर्तियां देखने को मिलेंगी। इस तरह की कुर्ती को आप व्हाइट एंकल लेंथ पैन्ट्स के साथ में पहन सकती हैं। प्लाजो के साथ भी आप इसे को-ऑर्ड स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Kurti Set Designs: गर्मी के लिए बेहद खास हैं चिकनकारी कुर्ती सेट के ये नए डिजाइंस

फैंसी जॉर्जेट कुर्ती डिजाइन

fancy look georgette kurti

फैंसी डिजाइन की कुर्तियां आप ऑफिस के किसी ओकेजन या किसी फैमिली फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको स्टोन वर्क, फ्रिल डिजाइन,पर्ल वर्क जैसे अन्य डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आप इसमें शॉर्ट लेंथ में भी काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। फैंसी लुक में आप प्रिंटेड जॉर्जेट फैब्रिक से बनी कुर्तियां भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Alia Cut Kurti: आलिया कट कुर्ती के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास

कढ़ाई वर्क कुर्ती डिजाइन

georgette chikankari kurti

कढ़ाई वर्क में आपको कई तरह की वर्क वाली कुर्तियां अलग-अलग लेंथ में देखने को मिल जाएंगी। वहीं गर्मी के मौसम की बात करें तो इसमें आपको चिकनकारी वर्क ज्यादा देखने को जाएगा। रोजाना के लिए आप पेप्लम स्टाइल की इस कुर्ती को पहन सकती हैं। वहीं पार्टी वियर लुक के लिए आप इसमें चौड़े घेरे या कलीदार डिजाइन को स्टाइल करें। इसके अंदर आप मैचिंग इनर पहनना बिल्कुल भी न भूलें।

अगर आपको जॉर्जेट कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit: myntra, ajio, meesho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP