कुर्ती की नेकलाइन को लेकर हम महिलाओं में हमेशा ही क्रेज रहता है। मगर कई बार हम फैशन और ट्रेंड में नजर आ रही नेकलाइंस का चुनाव तो कर लेते हैं, मगर वो हमारे ऊपर जंचती नहीं है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपको अपनी गर्दन का आकार और बस्ट साइज की अच्छी जानकारी हो। अगर आपकी गर्दन पतली है तो कर्ती के लिए आपको अलग तरह की नेकलाइन का चुनाव करना होगा ओर मोटी गर्दन के लिए ऐसी नेकलाइन चुननी होगी, जो आपकी अपर बॉडी को ज्यादा मोटा न दिखाए। आज हम आपको इस लेख में ऐसी ही कुछ बहुत ही सुंदर और सटीक नेकलाइंस दिखाएंगे। अगर आप आने वाले दिनों में अपने लिए कुर्ती बनवाने जा रही हैं, तो आप भी इन नेकलाइंस को रीक्रिएट करा सकती हैं।
राउंड की-होल नेकलाइन एक क्लासिक डिजाइन है, इसे हर प्रकार की बॉडी टाइप वाली महिलाएं चुन सकती हैं। फैटी गर्दन वाली महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि यह नेकलाइन गर्दन को लंबा और स्लिम दिखाने में मदद करती है। इसमें गले के बीच में एक छोटा सा की-होल कट दिया जाता है, जो कुर्ती को एक एलिगेंट लुक देता है।
वी-नेकलाइन हमेशा से ही एक शानदार और क्लासिक विकल्प रही है। वैसे तो यह हर तरह की बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है , मगर जिन महिलाओं की गर्दन छोटी और मोटी होती है, उनके लिए इस तरह की नेकलाइन अच्छा विकल्प हो सकती हैं क्योंकि इससे आपकी गर्दन का आकार ज्यादा दिखता है। यह नेकलाइन गले को लंबा और चेहरे को पतला दिखाने में मदद करती है।
इसे जरूर पढ़ें- सही नेक साइज के साथ बनाएं सूट का नेकलाइन डिजाइन, लुक लगेगा परफेक्ट
यह विडियो भी देखें
यह डिजाइन वी-नेकलाइन का ही एक स्टाइलिश रूप है, जिसमें राउंड नेकललाइन को स्टाइलिश अंदाज देने के लिए सेंटर में डीप वी-शेप बनाया जाता है। अगर आपके ब्रेस्ट का साइज कम है और कंधे चौड़े हैं, तो गर्दन के आकार को बैलेंस करने के लिए आप इस तरह की नेकलाइन बना सकती हैं। यह नेकलाइन खासकर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो थोड़ा ट्रेडिशनल और थोड़ा मॉडर्न लुक चाहती हैं।
प्लंजिंग नेकलाइन कुर्ती उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो थोड़ा बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं। यह डिजाइन गर्दन को लंबा और स्लिम दिखाने के साथ-साथ आपके ओवरऑल लुक को भी आकर्षक बनाती है। अगर आप ओपन प्लंजिंग नेकलाइन में सहज महसूस नहीं कर रही हैं, तो आपको इसमें बेज कलर की नेट लगवा लेनी चाहिए।
स्कूप नेकलाइन एक बेहद एलिगेंट डिजाइन है, जो मोटी गर्दन को लंबा दिखाने में मदद करता है। इसमें गला थोड़ा डीप और चौड़ा होता है, जिससे यह गर्दन और चेहरे को पतला दिखाने का काम करती है। इतना ही नहीं इससे आपके शोल्डर्स भी कम ब्रॉड नजर आते हैं और आप ओवर ऑल स्लिम नजर आती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Trendy Neckline Designs : इस नेकलाइन डिजाइन को बनवाने से आपकी सिंपल से सिंपल कुर्ती भी दिखेगी अट्रैक्टिव, देखें तस्वीरें
अंगरखा स्टाइल नेकलाइन एक ट्रेडिशनल और स्टाइलिश डिजाइन है, जो न केवल मोटी गर्दन को स्लिम दिखाती है, बल्कि आपको एक रॉयल लुक भी देती है। इस डिजाइन में दो लैपल्स होते हैं, जो गले पर एक एंगल बनाते हैं और शरीर के ऊपरी भाग को लंबा और पतला दिखाते हैं।
कुर्ती या सूट की नेकलाइन सिर्फ फैशन का हिस्सा ही नहीं होती, बल्कि यह आपके शरीर की बनावट और पर्सनैलिटी को उभारने में भी मदद करती है। अगर आपकी गर्दन मोटी है और आप उसे पतला दिखाना चाहती हैं, तो ऊपर दिखाए गए नेकलाइन के डिजाइंस पर गौर फरमाएं। यह न केवल आपकी खूबसूरती को बढ़ाएंगी, बल्कि आपको एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक भी देंगी।
आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।