रेड कार्पेट या कोई बड़ा इवेंट है तो शायद हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ पर भी अच्छा दिखने का प्रेशर बन जाता होगा। ज़रूरी नहीं कि एक्ट्रेसेज़ जो पहनेंगी वो उनपर अच्छा ही लगेगा। आइये आपको मिलाते हैं इस सप्ताह के worst लुक्स कैरी करने वालीं एक्ट्रेसेज़ से-
बॉलीवुड की बेबो, करीना कपूर ने इस वीक हमें अपनी ड्रेसिंग से बहुत निराश किया है। करीना हाल ही में हमें दिखीं गोल्डन पेंसिल स्टाइल हाई थाई स्लिट स्कर्ट में, जो कि उनपर काफी अच्छा लग रहा है मगर, इसके साथ उन्होंने कैरी किया फ्रिल्ड स्लीव्स का चेक्स प्रिंटेड शर्ट जो इस स्कर्ट के साथ बिलकुल मैच नहीं हो रहा। बता दें कि करीना को स्टाइल किया है लक्ष्मी लहर ने हालाँकि, Yianni Tsapatori द्वारा किये गए हेयर स्टाइल और मेकअप काफी अच्छा था।
मानुषी छिल्लर भी इस सप्ताह अपने लुक्स से हमें इम्प्रेस नहीं कर पाई। कॉटन वाटर ब्लू कलर के प्लाज़ो के साथ उन्होंने ब्लू फ्रंट नॉट वाला टॉप कैरी किया है। हमें यह कॉम्बिनेशन बिलकुल अच्छा नहीं लगा। इसके साथ उन्होंने शूज़ कैरी किये हैं जो कि एक और बड़ी गलती है। नो मेकअप लुक और उनके शेड्स हमें अच्छे लगे।
हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में काजोल पहुंची रोहित गाँधी और राहुल खन्ना के गोल्डन स्ट्रिप प्रिंटेड गाउन में। क्रिस-क्रोस नैक स्टाइल काजोल पर सूट नहीं हो रहा और यह गाउन अगर फ्लोर लेंथ या A-लाइन स्टाइल का होता तो ज्यादा अच्छा लगता। रेड लिपस्टिक ने भी उनके इस लुक को बिगाड़ दिया। हालाँकि, मेकअप और खुले वेवी बाल उनपर अच्छे लग रहे हैं।
इसी अवार्ड फंक्शन में स्वरा भास्कर भी पहुंची थी। स्वरा भास्कर अपने स्टाइल पर काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं और यह अच्छी बात है मगर, इस बार उनका यह गाउन हमें बिलकुल पसंद नहीं आया। अबू जानी – संदीप खोसला के कलेक्शन में से एक यह गाउन स्वरा की बॉडी टाइप के लिए बिलकुल नहीं है। गोल्डन ब्लैक का कॉम्बिनेशन अच्छा होता है मगर यह स्वरा पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा। सारा और प्राजक्ता ने स्वरा का हेयर एंड मेकअप किया है जो अच्छा लग रहा है।
ब्रैंड Label D के इस आउटफिट में वरीना हुसैन कुछ ख़ास नज़र नहीं आ रही। ब्लैक नेट के ड्राप शोल्डर्स वाले जैकेट स्टाइल वरीना पर बिलकुल सूट नहीं हो रहे। बालों और मेकअप के साथ भी वरीना ने कुछ ख़ास स्टाइल कैरी नहीं किया है। उनका यह लुक पूरी तरह से हमें Disappoint कर रहा है।
हर सप्ताह कोई ना कोई ऐसा होता ही है जो ओवर मेकअप की वजह से इस लिस्ट में शामिल होता है और इस सप्ताह तापसी पन्नू का नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है। तापसी Fouad Sarkis Couture की ग्रे फ्लावरी ड्रेस में दिखाई दीं। ऑफ शोल्डर फ्लोर लेंथ की इस ड्रेस में तापसी और भी अच्छी लग सकती थीं। अगर उन्होंने अपने हेयर एंड मेकअप पर ध्यान दिया होता। हमें तापसी का मेकअप बहुत लाउड लगा। ड्रेस भी कहीं ना कहीं ओवर प्रिंटेड लगी।
Read more : बॉलीवुड एक्ट्रेस की दोस्ती की कहानी- जब सोनम कपूर से पहली बार मिली स्वरा भास्कर
रेड कलर बहुत ही अच्छा होता है मगर उसे कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं है। तमन्ना भाटिया भी रेड कलर को कैरी करने में नाकामयाब रहीं। रेड शिमरी पेन्सिल स्कर्ट के साथ उन्होंने कैरी किया रेड साटन का स्ट्रिप शोल्डर टॉप जो, बिलकुल मैच नहीं हो रहा। या तो टॉप का स्टाइल थोड़ा अलग होना चाहिए था या कलर कोई और!
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।