इस हफ्ते आकाश अंबानी की शादी और वेडिंग रिसेप्शन के साथ बड़े-बड़े ईवेंट्स रहे, जिनमें बॉलीवुड सेलेब्स के दिलचस्प अंदाज देखने को मिले। इन सेलेब्स ने अपने फैशन और अट्रैक्टिव लुक से फैन्स का दिल जीत लिया। इस वीक सेलेब्स के बेस्ट लुक्स में काफी तगड़ा कंपटीशन था क्योंकि हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में नज़र आई। बता दें कि इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर और विद्या बालन की साड़ी से लेकर कटरीना कैफ और करीना कपूर ख़ान के लहंगे तक बहुत कुछ शामिल है, आइये आपको दिखाते हैं पूरी लिस्ट-
दीपिका पादुकोण
रेड कलर की सब्यसाची की ये साड़ी दीपिका ने बहुत ही खूबसूरती से कैरी की है। शालीना नथानी ने दीपिका को स्टाइल किया है। हमें दीपिका के ब्लाउज़ का U शेप्ड पैटर्न भी बहुत अच्छा लगा। लॉन्ग और चोकर स्टाइल पर्ल ज्वेलरी के साथ दीपिका ने अपने हेयरस्टाइल को भी बहुत अच्छी तरह कैरी किया जिसका क्रेडिट जाता है Florian Hurel को।
विद्या बालन
विद्या बालन इंडियन आउटफिट्स को बहुत ही खूबसूरती से कैरी करती हैं। वरुण बहल कूचर के कलेक्शन में से एक इस ब्लैक एंड ग्रे प्रिंटेड साड़ी को विद्या ने ब्लैक प्लेन फुल स्लीव्स के ब्लाउज के साथ कैरी किया है जो उनपर बहुत अच्छा लग रहा है। आम्रपाली की ज्वेलरी और साइड पार्टेड हेयर्स के साथ विद्या का ब्लैक पर्स भी हमें बहुत अच्छा लगा।
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर भी इस वीक हमें बेहद स्टाइलिश साड़ी में नज़र आईं। संजुक्ता दत्ता के लिए रैम्प वॉक पर उतरी करिश्मा की यह ब्लैक एंड रेड साड़ी बहुत ही सुन्दर है। हाई स्लीक बन और परफेक्ट मेकअप के साथ करिश्मा ने कानों में बड़े झुमके भी पहने।
कैटरीना कैफ
दूसरी तरफ थी कैटरीना कैफ जो बिना किसी ग्लिटर और शाइन के इस बेहद खूबसूरत फ्लावर प्रिंटेड पॉकेट स्टाइल लहंगे में दिखाई दीं। अनीता डोंगरे के कलेक्शन में से एक इस लहंगे में कटरीना बहुत फ्रेश और सुन्दर लग रही थीं। तनिष्क की चोकर स्टाइल नैकलेस और साथ में मैचिंग एअरिंग्स के अलावा हमें कटरीना का सिंपल स्ट्रेट हेयर लुक भी बहुत पसंद आया।
इसे जरूर पढ़ें:कैटरीना कैफ का 'नो ब्लिंग लुक' है इस सीजन का बड़ा ट्रेंड, बता रहे हैं फैशन डिजाइनर जतिन कोचर
करीना कपूर ख़ान
मनीष मल्होत्रा के मिरर वर्क के इस लाइट सी-ब्लू कलर का लहंगा करीना पर और भी ज्यादा अच्छा लग रहा था। चोकर स्टाइल नैकलेस, न्यूड मेकअप के साथ परफेक्ट आय मेकअप और उसपर मिडल पार्टेड पोनी टेल.... करीना का यह लुक बहुत ही परफेक्ट है।
जाह्नवी कपूर
इन सबके अलावा सिल्वर शायनी मिनी ड्रेस में दिखीं जाह्नवी कपूर। ALEXANDER TEREKHOV की इस ऑफ शोल्डर ड्रेस को जाह्नवी ने नो ज्वेलरी और लाइट मेकअप के साथ कैरी किया। अपने इस लुक को इंट्रेस्टिंग और स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ जाह्नवी ने कोई हाई हील्स नहीं बल्कि गोल्डन-क्रीम कलर के शूज़ कैरी किये।
कृति सेनन
कृति सेनन ने इस वीक हमें इम्प्रेस किया इस थ्रेड और शायनी मिनी ड्रेस से। ब्रैंड सिम्पली समवन की यह ड्रेस कृति पर बहुत अच्छी लग रही है। आउट हाउस ज्वेलरी की स्टोन एअरिंग्स और खुले वेवी बाल कृति के इस लुक को और परफेक्ट बना रहे हैं। लाइट ब्लू कलर के आय मेकअप को भी आप नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों