herzindagi
apple shaped body styling tips

एप्पल शेप्ड वुमन खुद को स्टाइल करते समय इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आपकी बॉडी एप्पल शेप्ड है तो आप खुद को स्टाइल करते समय कुछ टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-07-19, 18:36 IST

जब भी स्टाइलिंग की बात होती है तो अधिकतर महिलाएं अन्य महिलाओं के स्टाइल को कॉपी करना अधिक पसंद करती हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि जो आउटफिट किसी एक महिला पर अच्छा लगता है, वह दूसरे पर भी जचे। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हर महिला का बॉडी टाइप व बॉडी शेप अलग होता है। ऐसे में बेस्ट लुक क्रिएट करने के लिए पहले अपनी बॉडी को समझें और उसी के अनुसार खुद को स्टाइल करें।

डिफरेंट बॉडी शेप में से एक है एप्पल शेप्ड बॉडी। यह एक ऐसा बॉडी टाइप है, जिसमें बस्ट लार्ज होते हैं, जबकि हिप्स स्लिम और फ्लैट नजर आते हैं। ऐसी महिलाओं के लेग्स और आर्म्स भी स्लिम होते हैं। ऐसी महिलाएं जब खुद को स्टाइल करती हैं तो उन्हें अपनी अपर बॉडी व लोअर बॉडी में एक बैलेंस बनाना होता है और अपनी बॉडी के बेस्ट फीचर्स को भी हाईलाइट करना होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्टाइलिंग टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो एप्पल शेप्ड बॉडी की महिलाओं के बेहद काम आने वाले हैं-

ऐसा हो अपर वियर

upper wear

जब आप अपर वियर स्टाइल कर रही हैं तो ऐेस नेकलाइन को सलेक्ट करने का प्रयास करें, जो आपकी एप्पल शेप्ड बॉडी को एक स्लिम लुक दें। ऐसे में लॉन्ग नेकलाइन व वी नेकलाइन को स्टाइल करने पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा आप रैप स्टाइल टॉप को पहन सकती हैं। वहीं, टॉप पहनते समय आपको स्लीव्स पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आप शॉर्ट स्लीव्स रख रही हैं तो ऐसे में टाइट फिटेड स्लीव्स को चुना जा सकता है। वहीं लॉन्ग स्लीव्स में आप कीमोना स्लीव्स को भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-स्‍टाइलिश दिखना है तो बॉडी शेप के हिसाब से चुने अपने लिए बेल्‍ट

पहनें ऐसी जींस

wear jeans

जींस एक ऐसा आउटफिट है, जिसे हर महिला पहनना पसंद करती हैं। लेकिन जींस को स्टाइल करते हुए भी आपको अपने बॉडी टाइप का ख्याल रखना चाहिए। एप्पल शेप्ड वुमन की लेग्स स्लिम होती हैं तो ऐसे में आप अपने लुक में उसे हाइलाइट कर सकती हैं। इसके लिए आप स्लिम जींस को पहन सकती हैं। इसके अलावा, बूटकट जींस और स्किनी जींस भी एप्पल शेप्ड वुमन पर काफी अच्छी लगती हैं।

यह विडियो भी देखें

पैंट से पाएं स्टाइलिश लुक

stylish pants look

जींस की तरह ही एप्पल शेप्ड वुमन के लिए बूटकट और स्ट्रेट लेग्स पैंट्स को स्टाइल करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा, हाई वेस्ट पैंट भी एप्पल शेप्ड वुमन पर अच्छी लगती हैं, क्योंकि यह आपकी वेस्ट लाइन को डिफाइन करने के साथ-साथ लोअर हाफ पर हर किसी का ध्यान खींचती हैं। आप चाहें तो पैंट में बेल्ट स्टाइल पैंट को पेयर करने पर भी विचार कर सकती हैं।

जब पहनें ड्रेस

wear dress

ऐसा कोई आउटफिट नहीं है, जिसे महिलाएं कैरी नहीं कर सकती हैं, बस उसे सही तरह से स्टाइल करना आवश्यक होता है। मसलन, अगर आपकी बॉडी एप्पल शेप्ड है तो भी आप समर ड्रेसेज पहन सकती हैं। हालांकि, ऐसी महिलाओं को ड्रेस पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होता है।

इसे जरूर पढ़ें-क्या आप भी बॉडीकॉन ड्रेस पहनने से कतराती हैं? जानें इन्हें स्टाइल करने का सही तरीका

एप्पल शेप्ड वुमन पर ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस व समर ड्रेस काफी अच्छी लगती हैं। वहीं, अपनी वेस्टलाइन को अधिक डिफाइन लुक देने के लिए आप रैप ड्रेस पहनने पर भी विचार कर सकती हैं। आप मौसम को ध्यान में रखते हुए डिफरेंट रिफ्रेशिंग प्रिंट्स को पहन सकती हैं।

तो अब आप जब भी अपनी एप्पल शेप्ड बॉडी को स्टाइल करें तो इन स्टाइलिंग टिप्स की मदद से अपने यूनिक लुक को फ्लॉन्ट करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।