हम सब यह बात जानते हैं कि हाइट का कम या ज्यादा होना, हमारे बस में नहीं है। लेकिन जब फैशन की बात करें तो कम हाइट वालों को कपड़ों का चयन करना बेहद मुश्किल होता हैं। कम हाइट की लड़कियों के दिमाग में ये बात हमेशा खटकती है कि लंबे लोगों पर अगर सारी ड्रेस अच्छी लग सकती हैं तो मुझ पर क्यों नहीं? लेकिन अब आप चिंता ना करें, अगर हम अपने ड्रेसिंग सेन्स पर थोड़ा ध्यान दें तो एवरेज हाइट वाला इंसान भी आकर्षक और लंबा दिख सकता है। वो कैसे? आइये जानें-
इसे भी पढ़ें: Eid Al-Adha 2019: बकरीद पर अरेबिक पैटर्न वाले ये डिजाइन हाथों पर खूब जचेंगे
1. ब्रांड 'मस्तानी' की फैशन डिजाइनर प्रगति नागपाल का कहना है कि अगर जितनी ज्यादा आपकी टांगें दिखेंगी, आप उतनी ही लंबी नजर आएंगी इसलिए अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसा कलेक्शन लेकर आएं जिसे पहनने पर आपके पैर नजर आएं जैसे घुटने से ऊपर की शॉर्ट ड्रेस। इस तरह की ड्रेस पहनकर आप लंबी नजर आएंगी।
2. जींस में आप हाई वेस्ट की जींस पहनें, इससे आपके पैर और कद लंबा नजर आएगा। बौटमस को टेलर्ड क्रॉप टॉप या फोर्मेल शर्ट के साथ पहन सकती हैं।
3. टीशर्ट में आप गहरे, वी-नेक वाली शर्ट, टी-शर्ट और ड्रेस पहनने क्योंकि इससे आपकी गर्दन लंबी नज़र आएगी।
4. कोशिश करें कि एक ही रंग का कपड़ा पहनें। अगर टॉप और बॉटम दोनों ही एक रंग के हों तो कद लंबा नज़र आता है।
5.कोशिश करें कि गाढ़े हरे रंग, नीले रंग, लाल रंग या फिर काले रंग के ही कपड़ों का चयन करें।
6.वर्टीकल स्ट्रिप शॉर्ट हाईट वाली लड़कियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है क्यूंकि वर्टीकल स्ट्रिप देखने मे लंबा लुक देती है। लेकिन एक बात का ध्यान रखे सिंगल ड्रेस के अलावा अपर या बॉटम मे कोई एक ही वर्टीकल डिजाइन में होऔर दूसरा प्लेन हो। यदि टॉप या शर्ट पहनती है तो पीछे की ओर एक वर्टिकल हो।
7.पैंट की लंबाई इतनी ज्यादा हो कि आपके फुटवियर कवर हो जाएं, कवर हुए फुटवियर आपके पैरों को लंबा दिखाएंगे।
इसे भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित के यह स्टाइल देखकर आपको भी साड़ी से हो जाएगा प्यार
12. अगर आप फुल स्लीव्स वाली ड्रेस या अपर वेयर नहीं पहनना चाहती हैं तो शार्ट स्लीव या स्लीवलेस ड्रेस/ अपर वेयर भी फन सकती हैं।
13. बैगी ड्रेसेस के साथ कुछ फिटेड जरुर पहनें। ज्यादा लूज ड्रेस ना पहनें।
14.साड़ी के साथ वीनैक ब्लाउज पहनें और फुटवेयर में वेजेस कैरी करें।
15. अपने को लंबा दिखना चाहती हैं तो आप हील्स पहन कर सकती हैं। ऐसे शूज, फ्लैट्स या हील्स चुने जिनका फ्रंट पॉइंटेड हो।
16. अपना हेयर कट में आप शार्ट हेयर रखें ऐसा करने से नेक लाइन हाईलाइट होता हैं। जिससे लंबी देखेंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।