इस साल मुम्बई में हुए फैशन वीक में रैम्प पर सुष्मिता सेन से लेकर दिशा पटानी, मुग्धा गोडसे और टीवी की कई पॉपुलर एक्ट्रेस जैसे राधिका मदान और चाहत खन्ना भी नज़र आयी। हर साल की तरह इस साल भी फैशन वीक स्टार स्टडिड रहा। इसमें ना सिर्फ रैम्प पर बॉलीवुड और टीवी स्टार्स दिखें बल्कि फैशन शो देखने के लिए भी कई सेलिब्रिटीज़ पहुंचे। तो इस साल फैशन वीक में क्या खास रहा और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किस फैशन डिज़ाइनर के लिए रैम्प पर वॉक किया आइए आपको बताते हैं।
इस साल फैशन शो का ग्रेंड फिनाले सुष्मिता सेन के नाम रहा। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने खूबसूरत फेरीटेल गाउन पहनकर रैम्प पर वॉक किया। ये ट्यूब गाउन फैशन डिज़ाइनर नीता लूला ने डिज़ाइन किया था। इस साल फैशन में जितने भी डिज़ाइनर्स ने अपने कलेक्शन शोकेज़ किया उनमें से ज्यादातर की शो स्टॉपर बॉलीवुड एक्ट्रेस ही रहीं।
दिशा पटानी की खूबसूरती की जितनी तारिफ की जाए उतनी कम है। दिशा पटानी ने ब्राइडल रेड कलर का लहंगा पहनकर रैम्प वॉक किया। कल्कि ब्रांड के ऑनर्स सोरभ गुप्ता, निशित गुप्ता और शिशर गुप्ता के साथ फैशन शो के लास्ट में वॉक किया। कल्कि ब्रांड का लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन इस बार ग्रीक गॉड एथेना इन्सपायर रहा।
Read more: बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटिफुल एक्ट्रेस दिशा पटानी मानती हैं खुद को शर्मीली
टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान ने भी फैशन शो में रैम्प वॉक किया वो क्राफ्ट्सविला फेस्टिव कलेक्शन की शो स्टॉपर रही। नवरात्र के दिनों में डांडिया लुक के लिए राधिका मदान का ये लुक आपके इस फेस्टिव लुक को शानदान बना देगा। टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान के साथ रैम्प पर मोनिका गुप्ता और मनोज गुप्ता भी दिखे जो इस ब्रांड के सीओओ और सीईओ हैं।
फिल्म फैशन से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली मॉडल मुग्धा गोडसे ने फैशन डिज़ाइनर असिफ मर्चेंट के कलेक्शन को रैम्प पर शोकेज़ किया। उनका ये कलेक्शन ग्लैमर्स और स्टाइलिश था। अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट से लेकर कॉकटेल पार्टी तक आप कहीं भी ये आउटफिट पहन सकती हैं।
फैशन डिज़ाइनर पल्लवी गोयल के कलेक्शन को इस साल रैम्प पर शोकेज़ करती दो सेलिब्रिटी नज़र आयी। चाहत खन्ना ने फैशन शो की शुरुआत की तो सोहा अली खान फैशन शो की शो स्टॉपर रही।
सोहा अली खान ने ब्राइडल कलेक्शन को शोकेज़ किया और कहा कि आज की दुल्हन जिस तरह का लुक चाहती है ये सबसे बेस्ट है। सिंपल लाइट वेट लहंगा होने की वजह से इस तरह के लहंगे में दुल्हन खुबसूरत तो दिखती ही है साथ ही उसे कोई परेशानी भी नहीं होती। फैशन डिज़ाइनर पल्लवी गोयल के इस कलेक्शन का नाम ख्वाबीदा था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम भी इस फैशन शो में नज़र आयी। फैशन डिज़ाइनर रोशनी और अर्पिता मेहता के कलेक्शन को यानी में रैम्प पर शोकेज़ किया। रफ्फल साड़ी पहनकर जब यामी रैम्प पर आयी तो कैमरा क्लिक रुके ही नहीं। अब आप यामी के लुक को देखकर ये भी कह सकती हैं कि साल 2018 की लेटेस्ट साड़ी का ये ट्रेंड इस साल वेडिंग पार्टी में भी खूब नज़र आने वाला है।
इस साल का लेटेस्ट फैशन जिसे आप वेडिंग नाइट से लेकर कॉकटेल पार्टी या किसी और खास पार्टी में केरी कर सकती हैं आप जान चुकी होंगी। जो भी कलेक्शन फैशन शो के रैम्प पर शोकेज़ किया जाता है दरअसल वो जल्द ही ट्रेंड में आ जाता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।