Pant Designs For Women: सूट के साथ पैंट आजकल काफी ट्रेंड में है। इसी वजह से हर कोई अलग-अलग डिजाइन वाली पैंट पहनकर लुक को क्रिएट करता है। इससे लुक भी अच्छा लगता है। साथ ही, आपको नए डिजाइन की पैंट पहनने को मिल जाती है। इस बार आप सिगरेट डिजाइन वाली पैंट को स्टाइल करें। इसकी फिटिंग मोहरी के पास से काफी अच्छी आती है। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह की पैंट पहनने के बाद अच्छी लगेगी।
वर्क वाली सिगरेट पैंट करें स्टाइल
आप अपने सूट या टॉप के साथ पहनने के लिए फोटो में नजर आने वाली सिगरेट पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की पैंट पहनने के बाद काफी अच्छी लगती है। साथ ही, इसमें नीचे की तरफ फ्लावर डिजाइन और जाली में एम्ब्रॉयडरी वर्क मिलेगा। इससे आपकी पैंट काफी अट्रैक्टिव नजर आएगी। इस तरह की पैंट को आप किसी और टॉप या कुर्ती के साथ दोबारा भी वियर कर सकती हैं। इसकी फिटिंग की भी कोई दिक्कत नहीं होती है।
प्लेन डिजाइन वाली सिगरेट पैंट
कुछ स्टाइलिश ट्राई नहीं करना है, तो ऐसे में आप प्लेन डिजाइन वाली सिगरेट पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की पैंट पहनने के बाद काफी अच्छी लगेगी। इसमें आपको बिल्कुल सिंपल डिजाइन मिलेगा। ऐसे में ये पैंट आप चाहें तो ऑफिस किसी भी कुर्ती के साथ वियर करके जा सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा। मार्केट में ये आपको 200 से 400 रुपये में मिल जाएगी।
लेस वर्क वाली सिगरेट पैंट
सिगरेट पैंट नीचे से पतली होती है। इसलिए इसकी फिटिंग पोंचो से ज्यादा अच्छी आती है। साथ ही, इसमें जो डिजाइन बनाए जाते हैं वो काफी बारीकी से बनाए जाते हैं। ऐसे में पैंट पहनने के बाद काफी अच्छी लगती है। इसे भी आप किसी भी तरह के टॉप या कुर्ती डिजाइंस के साथ वियर कर सकती हैं। पहनने के बाद यह पैंट काफी अच्छी नजर आती है।
इसे भी पढ़ें: Salwar के Poncha Designs: ट्राई करें ये 3 लेस वर्क पोंचा सलवार, देखें डिजाइंस
जाली डिजाइन वाली सिगरेट पैंट
आपको खुले पैटर्न वाली पैंट पहनना ज्यादा पसंद है, तो ऐसे में आप जाली डिजाइन वाली सिगरेट पैंट को वियर कर सकती हैं। इस तरह की पैंट पहनने के बाद काफी अच्छी लगती है। इसमें आपको नीचे की तरफ लाइन वाले डिजाइन की जाली मिलेगी। इस तरह की पैंट शर्ट या टॉप के साथ ज्यादा अच्छी लगती है। इसे पहनने के बाद आपका लुक भी काफी अच्छा लगता है।
इसे भी पढ़ें:Salwar Ke Poncho Designs: ये 4 तरह के Poncho Designs सलवार को बनाएंगे सुंदर, देखें डिजाइंस
इस बार सिंपल नहीं बल्कि सिगरेट पैंट के इन डिजाइंस को ट्राई करें। इससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपकी फिटिंग की कोई दिक्कत नहीं होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों