herzindagi
sonakshi in monochrome main

सोनाक्षी सिन्हा से लीजिए ब्लैक कलर को अपने वार्ड्रोब में शामिल करने की इंस्पिरेशन

न्यू इयर की पार्टी में अगर आप स्टनिंग लुक में नजर आना चाहती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा की इन 5 मोनोक्रोम ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन।
Editorial
Updated:- 2019-12-17, 15:49 IST

सोनाक्षी सिन्हा फैशन और स्टाइल के मामले में अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर की थी, लेकिन कुछ वक्त बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख दिए थे। लेकिन लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने की उनकी चाह कभी कम नहीं हुई। फिल्म 'दबंग' में रज्जो का किरदार निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने साड़ी और कई तरह के एथनिक ड्रेसेस में दर्शकों का दिल जीता, लेकिन वेस्टर्न ड्रेसेस में भी उनका लुक कमाल का नजर आता है। सोनाक्षी ड्रेसिंग के मामले में अक्सर नए-नए एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। हाल ही में वह स्टाइलिश मोनोक्रोम ड्रेसेस में नजर आईं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने मोनोक्रोम लुक वाली कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। आइए देखते हैं उनके ऐसे ही 5 खूबसूरत लुक्स-

ब्लैक शियर साड़ी में सोनाक्षी सिन्हा

sonakshi sinha in black saree

अगर आप खुद को ग्लैमरस अंदाज में पेश करना चाहती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा की तरह ब्लैक बेस वाली फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। सोनाक्षी ने यह साड़ी 'दबंग 3' के प्रमोशन्स के दौरान कपिल शर्मा के शो के लिए यह साड़ी पहनी थी। इस दौरान उनके स्टाइलिस्ट थे मोहित राय, हेयर स्टाइलिंग की थी माधुरी नखाले ने और मेकअप किया था हिमा दत्तानी ने। न्यू इयर की पार्टी का जश्न मनाने के लिए यह ड्रेस बिल्कुल मुफीद है। अगर आप अपने लिए घर बैठे आकर्षक दामों में मोनोक्रोम ड्रेस चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Miss Chase Women's Cotton Bodycon Dress आप अमेजन पर चल रही आकर्षक डील के तहत सिर्फ ₹579.00 में पा सकती हैं

इसे जरूर पढ़ें: करिश्मा से लेकर सोनाक्षी तक पहन चुकी हैं checkered पैंट सूट, आप भी करें इस लेटेस्ट ट्रेंड को ट्राई

sonakshi sinha monochrome fashion 

अगर आप दोस्तों के साथ नए साल के मौके पर घूमने का प्लान बना रही हैं तो सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सोनाक्षी ने व्हाइट बेस वाली स्टाइलिश ड्रेस पहनी है, जिस पर ब्लैक फ्लोरल प्रिंट्स नजर आ रहे हैं। व्हाइट टॉप के साथ फुल स्लीव जैकेट और घेरदार स्कर्ट उन्हें स्मार्ट लुक दे रही है। उनके इस लुक की स्टाइलिंग की है मोहित राय ने, वहीं हेयर स्टाइलिंग माधुरी नखाले और मेकअप हीमा दत्तानी ने किया है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: अभी-अभी हुई है शादी, तो दीपिका की तरह करें खुद को स्टाइल

sonakshi sinha in stylish black and white inside

 

अगर आप स्कर्ट और लॉन्ग रोब वाली ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक से आपको जरूर इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। यहां सोनाक्षी ने ब्लैक टॉप के साथ व्हाइट कलर के खूबसूरत प्रिंट वाला लॉन्ग रोब पहना है और उसके साथ उन्होंने मल्टी कलर प्रिंट वाली स्कर्ट पहनी है।

 

व्हाइट शर्ट के साथ एसिमेट्रिकल स्कर्ट

 

sonakshi sinha in stylish western

 

अगर आप वेस्टर्न ड्रेसेस में स्मार्ट लुक पाना चाहती हैं तो एसिमेट्रिकल स्कर्ट आप पर खूब जचेंगी। सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ एसिमेट्रिकल स्कर्ट पहनी है। इस लुक के साथ आंखों का बोल्ड मेकअप और ब्लैक सैंडल्स सोनाक्षी को परफेक्ट लुक दे रहे हैं। 

 

 

 

sonakshi sinha stylish dresses

 

यहां सोनाक्षी ने ऑफ व्हाइट टॉप के साथ व्हाइट ब्लैक के कॉम्बिनेशन वाले पैरेलल्स पहने हैं और साथ में मैचिंग रोब डाला है। इस लुक के साथ सोनाक्षी की गले की ब्लैक एक्सेसरी स्टनिंग लुक दे रही है। सेमी बन वाले इस लुक में सोनाक्षी पूरी तरह से बिंदास नजर आ रही हैं। ऐसा लुक दोस्तों के साथ घूमते-फिरते हुए काफी अच्छा लगता है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।