सिंपल सलवार-सूट तो हम सभी पहनते हैं। वहीं किसी खास मौके के लिए सूट खरीदते समय हम डिजाइन और स्टाइल का खासतौर से ख्याल रखते हैं। खास मौके की बात करें तो बकरीद आने वाली है। इस खास मौके के लिए हम अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए सिंपल की जगह पर शरारा सूट पहन सकते हैं।
शरारा के साथ कुर्ती या कमीज के आपको अलग-अलग बॉडी टाइप के अनुसार डिजाइन में वेरायटी देखने को मिल जाएगी। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं बकरीद के मौके पर पहनने के लिए शरारा सूट के खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे अपने लुक को स्टाइल करने के कुछ नए टिप्स।
चिकनकारी डिजाइन शरारा सूट
गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चिकनकारी डिजाइन को पहनना पसंद किया जाता है। ईद लुक के लिए आप इस तरह के शॉर्ट कुर्ती के साथ में फ्लेयर वाले शरारा को पहन सकती हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी देखने को लगभग 1,500 रुपये में देखने को मिल जाएंगे।
HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप फ्रेश लुक देने वाला नेचुरल मेकअप ट्राई करें। चाहे तो बालों के लिए बीची वेव्स हेयर स्टाइल चुनें।
इसे भी पढ़ें:Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस
फ्लोरल डिजाइन शरारा सूट
इजी-ब्रीजी लुक पाने के लिए इस तरह के फ्लोरल डिजाइन को आप ईद के खास मौके पर ट्राई कर ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट देखने में फैंसी और पहनने में काफी लाइट वेट होते हैं। आप चाहे तो इन्हें आकर्षक लुक देने के लिए इसमें गोटा-पट्टी लेस भी लगवा सकती हैं।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Kalidaar Salwar Suit Designs: कलीदार सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें
पेप्लम कमीज के साथ शरारा
डिजाइन में आजकल पेप्लम स्टाइल शॉर्ट कुर्ती को शरारा के साथ खूब पहना जा रहा है। इस लुक में आप चाहे तो दुपट्टे को स्टाइल करना स्किप भी कर सकती हैं। इस तरह के सूट आप मम्मी की पुरानी रखी साड़ी को री-यूज करके भी खुद बनवा सकती हैं।
HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करें।
अगर आपको सलवार-सूट के नए डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: koskii, nykaafashions, anayadesignerstudio, kalkifashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों