herzindagi
karwachauth par kaisi earring phene

Karwa chauth 2022: करवा चौथ पर ट्राई करें 100 रुपए से भी कम में मिलने वाले ये इयररिंग डिजाइंंस

अगर आपको इयररिंग्स पहनने का शौक है, तो आप करवा चौथ पर ये डिजाइन जरूर ट्राई करें। 
Editorial
Updated:- 2022-10-06, 19:32 IST

करवा चौथ भारतीय महिलाओं के लिए सबसे खास त्योहार होता है। इस साल यह त्योहार 13 अक्टूबर को पड़ रहा है। महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। वह इस दिन रात को चांद की पूजा करके अपने व्रत को खोलती हैं। करवा चौथ पर सबसे दिन खास दिखने के लिए महिलाएं तरह तरह की दुकानों को एक्‍सप्‍लोर करती हैं। ऐसे में उनकी खूबसूरत में चार चांद लगाने का काम इयररिंग का होता है। इस दिन महिलाएं हर चीज का चुनाव तो बड़ी बखूबी से रखती हैं, लेकिन इयररिंग्स को लेकर वह हमेशा कंफ्यूज रहती हैं। जिसकी वजह से वह किसी भी तरह की इयररिंग को कैरी कर लेती हैं, जो कभी-कभी उनके पूरे लुक को खराब कर देती है। तो इसलिए हम आपको दिखाएंगे कुछ इयररिंग डिजाइन जिन्हें कैरी करके आप अपने लुक में निखार ला सकती हैं।

पत्ती डिजाइन इयररिंग

leaf design earring

  • यह डिजाइन देखने में काफी यूनिक लगती है।
  • इस डिजाइन में बाजार में आपको नेकलेस से लेकर पायल तक आराम से मिल जाएंगे।
  • बाजार में इस तरह की इयररिंग आपको 60 रूपये से लेकर 80 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगी।
  • आप इन्‍हें करवा चौथ पर वेस्टर्न वियर से लेकर एथनिक वियर तक किसी भी आउटफिट में पहन सकती हैं।
  • यह इयररिंग आपको ऑनलाइन भी मिल जाएंगें।
  • इस तरह की इयररिंग को आप किसी भी फैमिली फंक्शन में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Wishes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

ऑक्सिडाइज झुमका

oxidised jhumkha for karwachauth

  • अगर करवा चौथ में आप अपने लुक को निखारना चाहती हैं, तो ऐसे में आपको ऑक्सिडाइज झुमका जरूर ट्राई करना चाहिए।
  • आप इन झुमकों को किसी भी सूट या फिर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • यह इयररिंग बाजार में आपको 100 रूपये तक मे आसानी से मिल जाएंगी।
  • आप इन झुमकों में कई अलग-अलग डिजाइन में भी ट्राई कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस वियर के साथ इन ईयररिंग्स को करें पेयर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

घुंघरू इयररिंग

ghungru eariing design

  • यह इयररिंग को आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
  • बाजार में इस तरह की इयररिंग में आपको कई कलर मिल जाएगें।
  • साथ ही आप इनको सिंपल कुर्ती और जींस के साथ भी पहन सकती हैं।
  • यह डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगती है।

स्टोन इयररिंग

stone earing for ladies

  • मार्केट में इस तरह के इयररिंग 100 रूपये में मिल जाएंगे।
  • आप इनमें किसी भी कलर के स्‍टोन भी ले सकती है।
  • साथ इन इयररिंग में आपको कई तरह की डिजाइन देखने को मिल जाएगी।
  • आप इन्‍हें करवा चौथ में पहनकर अपने लुक में निखार ला सकती हें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।