Diwali Outfits Ideas: त्यौहारों का सिलसिला लगभग शुरू हो ही गया है और इसमें दिवाली का त्यौहार सबसे अहम होता है। इस दिन के लिए अक्सर हम ट्रेडिशनल लुक को स्टाइल करना पसंद करते हैं, लेकिन आजकल इनके अलावा इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स आपको अलग लुक देने में भी मदद करेगी। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं दिवाली के त्यौहार के लिए इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के कुछ नए डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स ताकि आपका लुक नजर आए अप-टू-डेट।
दिवाली के मौके पर आप पुरानी साड़ी को रीयूज़ करना चाहती हैं तो इस तरीके का शॉर्ट कुर्ती स्टाइल टॉप बना सकती हैं और मैचिंग स्ट्रैट प्लाजो पैन्ट्स खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक को डिजाइनर मीकु कुमार द्वारा स्टाइल किया गया है।
HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : हिना खान के इन सूट डिजाइंस को आप भी कर सकती हैं रक्षा बंधन के लिए स्टाइल, दिखेंगी आकर्षक
इस तरह की धोती स्टाइल स्कर्ट आजकल काफी चलन में है। इसे पिंक सिटी बाई सारिका द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip: इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गले में चोकर और स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस
यह विडियो भी देखें
आजकल जैकेट स्टाइल ब्लाउज काफी पहने जा रहे हैं। अगर आप प्लेन लहंगे से बोर हो गई हैं तो इस तरीके की लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत लुक को डिजाइनर Mayyur Girotra Official द्वारा डिजाइन की गई है।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप एंटीक सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको दिवाली के लिए इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।