herzindagi
Diamond Mangalsutra

Diamond Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र के ये 7 डिजाइंस चुरा लेंगे आपका दिल, देखें तस्‍वीरें

Latest Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र के नए और लेटेस्‍ट डिजाइंस देखें। इन डिजाइंस को देखकर आप खुद को इन्‍हें खरीदने से रोक नहीं पाएंगी। 
Updated:- 2025-04-30, 19:53 IST

Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र हर शादीशुदा औरत का सबसे प्रिय गहना होता है। वैसे तो इस गहने से परंपरा और रीति-रिवाज जुड़े हैं, मगर उससे भी ज्‍यादा मंगलसूत्र अब फैशन का हिस्‍सा बन चुका है। मंगलसूत्र में आपको इतनी सारी नई डिजाइंस और पैटर्न देखने को मिलेंगे कि आप कंफ्यूज हो जाएंगी कि कौन सा मंगलसूत्र खरीदें और कौन सा नहीं। आजकल मंगलसूत्र में केवल गोल्‍ड महिलाओं को रास नहीं आ रहा है। महिलाएं अब डायमंड वाले मंगलसूत्र पहनना ज्‍यादा पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपको जो डिजाइंस दिखाने वाले हैं, वो लेटेस्‍ट भी हैं और फैंसी भी।

Diamond Mangalsutra की 7 लेटेस्‍ट डिजाइंस

डायमंड मंगलसूत्र में आपको हैवी और लाइटवेट दोनों तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। हम जो डिजाइंस आपको दिखा रहे हैं, उनमें प्‍योर डायमंड और डायमंड विद पोलकी एंड कुंदन दोनों की ही तस्‍वीरें देखने को मिलेंगी।

latest mangalsutra designs

डायमंड और पोलकी मंगलसूत्र डिजाइन

डायमंड और पोलकी दोनों ही प्रेशियस स्‍टोन हैं, मंगलसूत्र में दोनों का काम्‍बिनेश बहुत ही सुंदर लगता है। बाजार में आपको इन दोनों से डिजाइन किए हुए बहुत सारे मंगलसूत्र डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार बड़े और छोटे कैसी भी डिजाइन वाला मंगलसूत्र खरीद सकती हैं।

diamond mangalsutra

डायमंड और मोती मंगलसूत्र डिजाइन

मोती के साथ डायमंड का कॉम्बिनेशन बहुत ही क्‍लासिक लगता है। मंगलसूत्र में भी आपको ऐसे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, जो आपके एलिगेंस को बढ़ाएंगे। आप इस तरह के मंगलसूत्र को डेलीवियर में भी कैरी कर सकती हैं। इनकी डिजाइन आपको अल्‍ट्रा मॉर्डन लुक देगी।

new mangalsutra designs

डबल लेयर डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन

डबल लेयर डायमंड मंगलसूत्र में एक लेयर में आपको गोल्‍ड चेन के साथ गोल्‍ड मोती लटकता मिल जाएगा और दूसरी लेयर में आपको डायमंड का छोटा सा पेंडेंट मिलेगा। यह लुक बहुत ही क्‍लासी लगता है आप इसे इंडियन और वेस्‍टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

single daimond mangalsutra

सिंगल डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन

सिंगल डायमंड मंगलसूत्र का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है और बेस्‍ट बात यह है कि यह डिजाइन दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। बहुत सारी एक्‍ट्रेसेस ने भी इस तरह का मंगलसूत्र कैरी किया है। अगर आप लाइटवेट ऑफिस वियर मंगलसूत्र की तलाश में हैं, तो इस तरह के मंगलसूत्र आपके लिए बेस्‍ट विकल्‍प हो सकते हैं।

diamond mangalsutra pictures

लाइट डायमंड पेंडेंट मंगलसूत्र डिजाइन

लाइट वेट पेंडेंट डिजाइंस में आपको बहुत सारे विकल्‍प देखने को मिलेंगे। इसमें आप स्‍टार, सर्कल, चौकोर आकार के कई पैटर्न देख सकती हैं। आपको पेंडेंट बड़ा चाहिए या छोटा यह आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकती हैं।

mangalsutra for ladies

हैवी डायमंड पेंडेंट मंगलसूत्र डिजाइन

हैवी डायमंड पेंडेंट मंगलसूत्र में आपको जो डिजाइंस देखने को मिलेंगे उसमें डबल चेन हैवी और ब्रॉड पेंडेंट्स होंगे, जो आपको रॉयल लुक देंगे। इस तरह के मंगलसूत्र में आप अपनी पसंद की हैवी चेन जुड़वा सकती हैं।

mangalsutra designs

रूबी और डायमंड पेंडेंट मंगलसूत्र डिजाइन

रूबी भी डायमंड की तरह एक प्रेशियस स्‍टोन है। इन दोनों का कॉम्बिनेशन भी बहुत अच्‍छा लगता है और आप इसे किसी भी ओकेजन में एथनिक आउटफिट साथ अगर कैरी कर लेती हैं, तो आपको फिर नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।