कंगना से लेकर आलिया तक... इन सेलेब्स की तरह पहनें ब्लू ड्रेस कलर कॉम्बो

अगर आप ब्लू ड्रेस को अपने लुक का हिस्सा बना रही हैं तो ऐसे में आप उसके साथ कुछ कलर्स को पेयर कर सकती हैं। ये कलर्स आपके लुक को एक परफेक्ट टच देंगे। जानिए इस लेख में।
image

आमतौर पर यह माना जाता है कि लड़कियों को पिंक कलर काफी पसंद होता है और इसलिए वे पिंक कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाती हैं। लेकिन पिंक की ही तरह ब्लू कलर भी हम सभी के वार्डरोब में जरूर होता है। कभी ब्लू कलर जींस तो कभी वन पीस ड्रेस तो कभी एथनिक वियर सूट व साड़ी के रूप में हम इस कलर को स्टाइल करती हैं। यूं तो ब्लू कलर खुद में ही बेहद स्टनिंग होता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे अलग-अलग कलर्स के साथ पेयर करके भी पहन सकती हैं। बॉलीवुड डीवाज भी अक्सर ब्लू कलर में खुद को स्टाइल किए हुए नजर आती हैं।

जी हां, ब्लू कलर को जब सही कलर्स के साथ मैच करके आप खुद को स्टाइल करती हैं तो यह आपके केजुअल्स से लेकर पार्टी वियर लुक को बेहद खास बना सकता है। ब्लू कलर को फ्रेश व्हाइट्स से लेकर येलो कलर्स के साथ पेयर किया जा सकता है।वहीं, अगर आप थोड़ा ग्लैम चाहती हैं, तो गोल्ड या सिल्वर जैसे मेटैलिक शेड्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ब्लू कलर ड्रेस के साथ आप किन अलग कलर्स को पेयर कर सकती हैं-

ब्लू कलर के साथ पेयर करें व्हाइट कलर

colors combination that look best with blue outfit (2)

अगर आप सिंपल लुक में भी बेहद क्लासी दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्लू कलर के साथ व्हाइट कलर आउटफिट को पेयर कर सकती हैं। मसलन, एक सिंपल व कैजुअल लुक में ब्लू जींस के साथ व्हाइट शर्ट या टीशर्ट को पहना जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-Blouse के Designs: हर तरह के साड़ी लुक को स्टाइलिश बना देंगे ये 4 स्टाइलिश ब्लाउज, देखें डिजाइन

इसके अलावा, आप ब्लू कलर साड़ी में व्हाइट टोन काफी अच्छा लगता है। खासतौर से, अगर आपका ब्लू कलर आउटफिट हल्का है तो ऐसे में आप व्हाइट कलर को स्टाइल कर सकती हैं।

ब्लू कलर के साथ पेयर करें रेड कलर

Colors that match blue outfit

अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में ब्लू कलर के साथ रेड को भी पेयर कर सकती हैं। यह आपके लुक को खास व अट्रैक्टिव बनाता है। चूंकि दोनों ही कलर आपको लाउड लुक दे सकते हैं, इसलिए आप इन कलर्स को बैलेंस तरीके से पहनें। रेड कलर का नेवी ब्लू के साथ कंट्रास्ट बहुत अच्छा लगता है।

ब्लू कलर के साथ पेयर करें पिंक कलर

Blue outfit color pairing ideas

अगर आपको पिंक कलर खासा पसंद है और आप ब्लू कलर में भी एक फेमिनिन लुक चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ पिंक कलर पेयर किया जा सकता है। ब्लू कलर के साथ खासतौर पर हल्का या डस्टी पिंक काफी प्यारा लुक देता है।

इसे जरूर पढ़ें-Halter Neck Jumpsuit: ये 4 हॉल्टर नेक जंपसूट आपको देंगे रॉयल लुक

आप इसे लाइट या मीडियम ब्लू शेड के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप अपने लुक को फेमिनिन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में इसमें साथ पिंक कलर फुटवियर को स्टाइल किया जा सकता है। वेस्टर्न वियर लुक में लाइट पिंक ब्लेज़र भी काफी अच्छा लगता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP