herzindagi
co ord sets design for short height women

Co-ord sets : अगर आपकी हाइट है कम तो स्टाइल करें ये को-ऑर्ड सेट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आपकी हाइट कम है तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के को-ऑर्ड सेट में जहां अप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। 
Editorial
Updated:- 2024-08-28, 19:38 IST

कई महिलाएं होती हैं जिनकी हाइट कम होती है और इस वजह से वो कई बार परफेक्ट आउटफिट का चुनाव नहीं कर पाती हैं।  ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ऐसा लगता हैं वो जो भी आउटफिट स्टाइल करेंगी उनकी हाइट कम होने की वजह से वो आउटफिट उनके ऊपर अच्छी नहीं लगेगा।  वहीं अगर भी इस परेशानी का सामना कर रही हैं तो आप ये को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं।  इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले को-ऑर्ड सेट दिखा रहे हैं जो स्टाइलिश लुक के पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। 

पिचवाई को-ऑर्ड सेट

Pichwai Co Ord Set

इस तरह का पिचवाई को-ऑर्ड सेट कम हाइट वाली महिलाएं स्टाइल कर सकती हैं।  ये को-ऑर्ड सेट विस्कोस फैब्रिक में है और इस आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत प्रिंट बनाया हुआ है।  इस तरह की ड्रेस में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी और इस आउटफिट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये ड्रेस 1500 से कम कीमत में मिल जाएंगी।  

इस को-ऑर्ड सेट के साथ सिंपल झुमके साथ हो फुटवियर में मोजरी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बीच पार्टी के लिए ये पफ स्लीव्स ड्रेस करें स्टाइल, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

Printed Co ord Set

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं।  यह सेट कॉटन फैब्रिक में है और इस तरह का सेट पर बेहद ही खूबसूरत प्रिंट बनाया हुआ है। वहीं इस तरह के प्रिंट को-ऑर्ड सेट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएगा।  

इस को-ऑर्ड सेट के साथ आप लॉन्ग इयरिंग्स साथ ही फुटवियर में आप हील्स या सैंडल पहन सकती हैं।  

यह विडियो भी देखें

जैकेट को-ऑर्ड सेट

Jacket Co ord Set

इस तरह का जैकेट को-ऑर्ड सेट भी शोर्ट हाइट वाली महिलाओं वियर कर सकती हैं।  इस तरह का जैकेट को-ऑर्ड सेट रेयान फैब्रिक में है साथ ही इसके साथ जैकेट है।  वहीं इस तरह का आउटफिट जहां ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इल जाएगा तो वहीं बाजार से भी आप इसे खरीद सकती हैं।  ये आउटफिट आपको 2000 तक की कीमत में मिल जाएगा।

इस आउटफिट के साथ चोकर साथ ही झुमके भी स्टाइल कर सकती हैं।  वहीं फुटवियर में आप हील्स वाली मोजरी स्टाइल कर सकती हैं।  

इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त के मौके पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर करें ये प्रिंटेड ए-लाइन सलवार सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आपको को-ऑर्ड सेट के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:ekanalabel, myntra 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।