herzindagi
navratri look in saree

Chaitra Navratri पर पहनें इन रंगों की कॉटन साड़ी, जानें स्‍टाइल करने के टिप्‍स

Navratri 2024 Saree Look: चैत्र नवरात्रि  9 अप्रैल, दिन मंगलवार से शुरू हो रही है। इस दौरान आप यहां बताए गए रंगों की कॉटन साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-05, 14:18 IST

Navratri Cotton Saree Collection: चैत्र नवरात्रि शुरू होने को है और देश भर में लोग इसकी तैयारियों में जुटे हैं। 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में महिलाएं हमेशा सजी संवरी हुई रहती हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा क्रेज भारतीय परिधान यानी की साड़ी पहनने का होता है। इसी के साथ आज हम आपको चैत्र नवरात्रि पर कुछ ट्रेंडी कॉटन साड़ी से रूबरू करवाते हैं, जो गर्मियों में आरामदायक होने के साथ-साथ आपके एथनिक लुक में भी चार चांद लगाएगा। साथ ही इसे स्टाइल करने के टिप्स भी हम आपको बताने वाले हैं। 

लाइट पर्पल कॉटन साड़ी

trendy cotton saree collection

नवरात्र के मौके पर आप लाइट पर्पल कलर की कॉटन साड़ी वियर कर सकती हैं। ओवरऑल सेम साड़ी लुक की तरह इसे स्टाइल कर सकती हैं। यहां पर, ओवरऑल सेम का मतलब है कि ब्लाउज और साड़ी दोनों एक ही फेब्रिक और रंग के होंगे। इसके साथ अगर आप थोड़ा डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो हाथों में सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड कड़े और चांदबाली एरिंग वियर कर सकती हैं।

रेड प्रिंटेड कॉटन साड़ी

trendy cotton saree collection

नवरात्रि के अवसर पर आप लाल रंग की कॉटन साड़ी पहन सकती हैं। यह आपको बिल्कुल परफेक्ट लुक दे सकती है। कॉटन एक ऐसा फैब्रिक है, जो महिलाओं को रॉयल लुक देने में मदद करता है। इसके साथ आप चाहें तो ब्लैक कलर के ब्लाउज को कंट्रास्ट कर सकती हैं। साथ ही, आप गले में सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी को भी कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को ट्रेडिशनल और ट्रेंडी बना सकता है। 

मस्टर्ड एंड व्हाइट कलर की कॉटन साड़ी

chaitra navratri cotton saree

मस्टर्ड काफी समय से ट्रेंड में है। अगर आप नवरात्रि के लिए कोई साड़ी के लिए सोच रही हैं, तो आप कॉटन में मस्टर्ड येलो पर व्हाइट प्रिंट वाली साड़ी को चुन सकती हैं। यह आपके फेस्टिव लुक को आकर्षक और यूनिक बना सकता है। इसके साथ आप चाहें तो ऑफ व्हाइट या ब्लैक कलर के सिंपल ब्लाउज को भी कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा, गले में सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड नेक पीस आपके लुक को और भी ज्यादा सुंदर बना सकता है।

इसे भी पढ़ें- सिल्क साड़ी के ये अमेजिंग कलेक्शन करें स्टाइल, लगेंगी गॉर्जियस

लाइट पिंक कॉटन साड़ी

cotton saree look

महिलाएं यूं तो हर दिन ही खूबसूरत दिखना पसंद करती हैं। पर, बात जब त्योहार की आती है, तो इस मौके पर खासकर वे तरह-तरह की स्टाइल कैरी करने में दिलचस्पी दिखाती हैं। ऐसे में, चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अगर आप सूती साड़ी पहनना चाहती हैं, पर थोड़ी कंफ्यूज हैं, तो आप पिंक कलर की कॉटन साड़ी पहन सकती हैं। यह एक ऐसा रंग है, जो लगभग हर स्किन टोन के ऊपर जचता है। आप चाहें तो इस साड़ी के साथ ब्लैक या ऑफ वहाइट बलाउज वियर कर सकती हैं। एथनिक लुक में चार चांद लगाने के लिए सफेद मोतियों की नेकीपीस और सिल्वर क्लच कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Saree Designs : नेट की साड़ी में आप दिखेंगी बेहद क्लासी, देखें डिजाइंस 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।