herzindagi
suit design latest images new

सलवार कमीज के ये डिजाइंस आपको देंगे परफेक्‍ट 'Wedding Party Look'

लेडीज डिजाइन सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइंस देखने के लिए आप यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2022-11-29, 12:05 IST

वेडिंग पार्टी के लिए जब लेडीज आउटफिट की बात आती है, तो साड़ी, लहंगे के बाद सलवार कमीज का ही नाम आता है। सलवार कमीज को कैरी करना तो हम महिलाओं के लिए आसान भी होता है और अब बाजार में डिजाइनर सलवार कमीज की इतनी वैरायटी आ गई हैं कि हमारे पास अब विकल्पों की कमी भी नहीं है।

वैसे तो बाजार में अब एक से बढ़कर एक रेडीमेड सलवार सूट मिल जाते हैं, मगर अभी भी हम महिलाओं में अपने हिसाब से आउटफिट्स को डिजाइन कराने का क्रेज कम नहीं हुआ है। ऐसे में वेडिंग पार्टी आउटफिट की बात हो, तो हम अपने लुक्स को लेकर कुछ ज्यादा ही एलर्ट हो जाते हैं।

इसलिए आज हम आपको सेलिब्रिटीज के कुछ लेटेस्‍ट सलवार कमीज की डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें आप भी रीक्रिएट करवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस शादी के बाद के लिए हैं परफेक्ट

latest salwar suit design photos

डिजाइनर कुर्ता विद पैंट

  • इस तस्‍वीर में आप काजोल को तोरानी क्लोदिंग ब्रांड के डिजाइनर कुर्ता विद पैंट सेट में देख रही हैं। हालाही में अपना नया कलेक्शन लॉन्च करते हुए तोरानी ने फ्लैशबैक में ले जाते हुए बारीक गोल्डन एंब्रॉयडरी और गोटा वर्क को दर्शाया है।
  • आजकल एंब्रॉयडरी और गोटा वर्क का ट्रेंड काफी चलन में है और यह काफी लाइट वेट होता है, मगर दिखने में यह सलवार कमीज को हैवी लुक देता है।
  • इस तरह का वर्क वेल्‍वेट, सिल्क और कॉटन फैब्रिक पर देखा जा रहा है। आपको बाजार में इस तरह की सलवार कमीज की अच्छी वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- सूट के ये डिजाइंस मिलते हैं केवल 1000 रुपये में, देखें तस्वीरें

Wedding Party Salwar Kameez

कश्मीरी सलवार कमीज

  • ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने इस तस्‍वीर में जो सलवार कमीज कैरी किया हुआ उसे देखकर कहीं आपको भी तो धोखा नहीं हो रहा है कि यह चिकनकारी का काम है। दरअसल, यह कश्मीरी कढ़ाई है।
  • वैसे भी आजकल कश्मीरी थ्रेड वर्क को हम महिलाओं के बीच में काफी पसंद किया जा रहा है। साड़ी से लेकर सलवार कमीज तक में आपको कश्मीरी एंब्रॉयडरी देखने को मिल जाएगी।
  • कश्मीरी एंब्रॉयडरी के साथ गोटा वर्क, कट दाना वर्क और सीक्वेंस वर्क भी बहुत अच्छा लगता है। आपको बाजार में रेडीमेड कश्मीरी एंब्रॉयडरी वाले फैब्रिक मिल जाएंगे, आप इन्‍हीं से अपने लिए सलवार कमीज या फिर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन जैसे फ्लोर लेंथ अनारकली सूट भी बनवा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

salwar kameez ke design

डिजाइनर अनारकली सूट

  • सिल्क, शिफॉन और गोटा। इन तीनों को कॉम्बिनेशन कमाल का लगता है। इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर ने भी फैशन ब्रांड रॉ मैंगो द्वारा डिजाइन किया हुआ सिंपल सोबर अनारकली कुर्ता पहना हुआ है।
  • इस तरह के सिंपल अनारकली सूट के साथ आप हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को ज्यादा बेहतर बना सकती हैं।
  • आपको बाजार में इससे मिलते-जुलते अनारकली सूट मिल जाएंगे, मगर आप चाहें तो अनारकली सूट को आप किसी लोक फैशन डिजाइनर से डिजाइन भी करवा सकती हैं।

salwar kameez designs catalogue

फ्रंट स्लिट कुर्ती विद वाइड लेग प्‍लाजो

  • इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने फ्रंट स्लिट कट कुर्ती के साथ वाइड लेग प्‍लाजो कैरी किया है। इस सेट में आप बारीक एम्ब्रॉयडरी भी देख सकती हैं। अगर आपको वेडिंग पार्टी में सिंपल-सोबर आउटफिट में स्‍टाइलिश लुक चाहिए है, तो आप ऐसी ड्रेस अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं।
  • एंब्रॉयडरी वाले फैब्रिक आपको बाजार में कई वैरायटी में मिल जाएंगे। अगर आप किसी विशेष एंब्रॉयडरी को ही पसंद करती हैं, तो आप किसी कुशल कारीगर को तलाश कर इसे अपनी ड्रेस में करवा भी सकती हैं।
  • आप स्लिट कट कुर्ती की जगह अनारकली या फिर ए-लाइन कुर्ती भी बनवा सकती हैं और साथ में मैचिंग डिजाइनर दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

ब्रोकेड फैब्रिक सलवार कमीज

  • आजकल ब्रोकेड का फैशन काफी ट्रेंड कर रहा है। यह पार्टी फैब्रिक होता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि ब्रोकेड में आपको ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी, साथ ही इस फैब्रिक को डिजाइनर लुक देने के लिए आपको ज्यादा कुछ वर्क भी नहीं कराना होगा।
  • इस तस्‍वीर में वाणी कपूर ने रॉ मैंगो ब्रांड की डिजाइनर सलवार कमीज पहनी हुई है। इस तरह की सलवार कमीज आपको बाजार में रेडीमेड भी मिल जाएंगी और आप इससे मिलती-जुलती सलवार कमीज रीक्रिएट भी करवा सकती हैं।
  • ब्रोकेड फैब्रिक के साथ आप नेट, सिल्‍क या फिर सिल्क शिफॉन फैब्रिक का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।