herzindagi
chikankari work outfits

चिकनकारी वर्क ऑउटफिट के ये डिजाइंस लगते हैं बेहद क्लासी, जरूर करें ट्राई

बता दें कि चिकनकारी वर्क का काम काफी बारीकी के साथ और हाथों से किया जाता है। इसमें किसी भी तरह की मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
Editorial
Updated:- 2022-10-21, 16:28 IST

तरह-तरह के डिजाइन और उनकी वैरायटी को एक्सप्लोर करना लगभग हर महिला को पसंद होता है। अब बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इन ट्रेंड को सेट करने से लेकर नए से नए ट्रेंड को लाने में ज्यादातर महिलाओं का ही हाथ होता है। बात अगर चिकनकारी वर्क की करें तो देखने में ये जितना क्लासी नजर आता है उतना ही महंगा इसका दाम होता है।

दरअसल ये वर्क हाथों से किया जाता है और लखनऊ में ये काफी मशहूर भी है। लेकिन अगर आप चिकनकारी एक पसंद करती हैं और अपने लिए खरीदना चाह रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं चिकनकारी वर्क वाली ऑउटफिट के कुछ नए डिजाइन, जिन्हें आप जब चाहे पहन सकती हैं और दिख सकती हैं लाजवाब।

चिकनकारी अनारकली कुर्ती

chikankari kurti

  • देखने में इस तरह की कुर्ती काफी सोबर नजर आती हैं।
  • ऐसी कुर्ती आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में मिल जाएगी।
  • इस तरह की कुर्ती के साथ आप चिकनकारी प्लाजो को पहन सकती हैं।
  • आजकल ऐसा लुक काफी चलन में भी नजर आ रहा है।
  • इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए स्लीव्स पर बेल डिजाइन बनाया गया है।
  • साथ ही इसमें डोरी भी लगाई गयी है, जिसके कारण ये काफी यूनिक नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें :  आपके लुक को आकर्षक बना देंगे मिरर वाली लटकन के ये डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

चिकनकारी सूट

chikankari suit design

  • इस तरह का सूट देखने में बेहद क्लासी नजर आ रहा है।
  • अगर आप मोनोक्रोम लुक कैरी करना पसंद करती हैं, तो ये कलर और लुक आजकल काफी चलन में है।
  • बता दें कि ये दरअसल पाकिस्तानी स्टाइल सूट है, जिस पर काफी बारीक चिकनकारी वर्क किया गया है।
  • इस तरह के सूट के साथ आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
  • ऐसे सूट आप ऑफिस पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।
  • वैसे तो चिकनकारी सूट आपको करीब 2000 रुपये तक में भी मिल जाएंगे।
  • बाकी ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस डिजाइन और वैरायटी की पसंद करती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :  साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज के डिजाइन को ऐसे करें अपडेट

चिकनकारी साड़ी

chikankari saree

  • देखने में एलिगेंट और पहनने में काफी यूनिक नजर आ रही है ये लखनऊ की मशहूर चिकनकारी साड़ी।
  • ऐसी साड़ी आपको करीब 5000 रुपये तक में मिल जाएगी। 
  • इस तरह की साड़ी आप दिन के फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही ज्वेलरी के लिए आप गोल्डन कलर को चुनें।
  • इस साड़ी में बॉर्डर पर बारीक गोल्डन कलर का चिकनकारी वर्क किया गया है।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये चिकनकारी वर्क वाली आउटफिट के ये डिजाइन पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Courtesy : House of Chikankari, Bengal Looms India and Nyka 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।