herzindagi
latest back blouse design

साड़ी के साथ बैक ब्लाउज के ये डिजाइन लगेंगे बेहद खूबसूरत

अगर आप साड़ी में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको इन बैक ब्लाउज डिजाइन्स  को ट्राई करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-07-15, 18:29 IST

ज्यादातर महिलाओं को साड़ी पहनना पसंद होता है। लेकिन अक्सर वह केवल साड़ी पर ही ध्यान देती हैं और ब्लाउज के डिजाइन को नजरअंदाज कर देती हैं। वह भूल जाती हैं कि परफेक्ट लुक के लिए हर एक चीज मायने रखती है। हालांकि, ज्यादातर महिलाएं केवल ब्लाउज के फ्रंट डिजाइन को खास बनाने में लगी रहती हैं। लेकिन बैक ब्लाउज डिजाइन भी बेहद सुंदर लगते हैं। इसके लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी पहली पसंद साड़ी है। चलिए एक नजर डालते हैं बेस्ट बैक ब्लाउज डिजाइन्स पर।

बैक स्ट्राइप डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

अगर आप सिंपल डिजाइन ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो आप कृति सेनन के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। उनका यह ब्लाउज डिजाइन बेहद यूनिक है। यह ब्लाउज गले और कमर से बंद है। हालांकि, इसमें आपकी पीठ ज्यादा दिखाई देगी। लेकिन यकीन मानिए हर किसी की नजर आप पर ही टिकी रहेगी। आप इस तरह के ब्लाउज को सिंपल साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ब्लाउज को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए घुंघरू और मोती का काम करवा सकती हैं।

हाफ बैक ब्लाउज डिजाइन

half back blouse designजैकलीन फर्नाडिस को आपने अक्सर साड़ी में देखा होगा। साड़ी के साथ- साथ उनके ब्लाउज डिजाइन भी काफी अच्छे होते हैं। हाल ही में उन्होनें एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होनें ऑरेंज कलर की सिंपल साड़ी पहनी हुई है। लेकिन इसके साथ ब्लाउज ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। उन्होनें पफ स्लीव्स वाला हैफ बैक ब्लाउज वियर किया है। जिसमें डोर लगी है और उस पर लटकन लगाया है। अगर आप साड़ी में मॉर्डन लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:नेट ब्लाउज डिजाइन के लिए बॉलीवुड की इन डीवाज से लें इंस्पिरेशन


डीप यू नेक डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट का भी ब्लाउज कलेक्शन बेहद अच्छा है। उनका यह व्हाइट डीप यू नेक ब्लाउज डिजाइन सिंपल के साथ-साथ अट्रैक्टिव भी है। हालांकि, यह सबसे कॉमन और सिंपल डिजाइन है, लेकिन यह महिलाओं को बेहद पसंद आता है। आप आलिया की तरह लटकन लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:केवल 100 रुपए में सिंपल ब्लाउज को दें डिजाइनर लुक

बिकनी स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

आपने बिकनी टॉप के बारे में सुना होगा और शायद पहना भी हो। लेकिन क्या आपने बिकनी स्टाइल ब्लाउज डिजाइन देखा है? अगर नहीं तो इसके लिए आप कियारा आडवाणी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उनका यह पिंक कलर का ब्लाउज बेहद सिजलिंग है। एक अच्छी बात यह है कि आप इसे टॉप के रूप में भी स्टाइल कर सकती हैं। बस अपनी साड़ी से मैचिंग या फिर ब्लैक बिकनी ब्लाउज सिलवाएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।