herzindagi
bollywood actress cape style dress ideas

Festival Fashion : केप ड्रेस में आप भी लगेंगी कमाल, देखें डिजाइंस

Cape Style Dress : त्योहारों के सीजन में अब अपने लिए यूनिक और स्टाइलिश ऑउटफिट ढूंढना अब हो गया है बिल्कुल आसान।
Editorial
Updated:- 2022-08-10, 14:17 IST

(How To Style Cape Style Dress) मार्केट में हर रोज आपको कुछ नया और यूनिक देखने को मिल जाएगा। ऐसे में काफी महिलाएं अपनी ऑउटफिट को चुनते समय बेहद कंफ्यूज दिखाई देते हैं। लेकिन अगर आप इस फेस्टिव सीजन कुछ यूनिक और एलिगेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप केप ड्रेस को चुन सकती हैं। 

वेस्टर्न आउटफिट में केप पहनना आम बात है लेकिन इस बदलते फैशन के दौर में आप केप को ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।

वैसे तो केप को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं  , लेकिन कई महिलाओं को मालूम नहीं होता हैं कि वे  केप को किस तरह से अपनी ऑउटफिट के हिसाब से पहन सकती हैं।

 

डीप वी नेक ब्लाउज के साथ (V-Neck Blouse)

deep v neck blouse

  • अगर आप बेहद डीप नेक डिजाइन पहनना पसंद करती हैं, तो आप कुछ इस तरह के ब्लाउज और शरारा के साथ लॉन्ग केप को स्टाइल कर सकती हैं।
  • साथ ही अगर आप लाइट कलर को चुनती हैं, तो मेकअप को न्यूड या ब्राउन में रखें। ऐसा करने से आपका ओवरऑल लुक बेहद बोल्ड और एलिगेंट दिखाई देगा।
  • हेयर स्टाइल के लिए आप मेसी पोनीटेल बना सकती हैं। कोशिश करें कि आप ज्वेलरी को मिनिमम रखें। 

 इसे भी पढ़ें : न्यूड कलर के ऑउटफिट को कुछ तरह करें स्टाइल, बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

ऐसिमेट्रिकल ड्रेस के साथ (Asymmetrical Dress)

 asymmetrical dress

  • अगर आप सबसे अलग और यूनिक दिखना चाहती हैं, तो आप इस तरह की ऐसिमेट्रिकल फ्लोर टच जड़कनकारी ड्रेस के साथ में फ्लोर लेंथ में हैवी वर्क वाला केप स्टाइल कर सकती हैं।
  • साथ ही आप हेयर स्टाइल में आप कर्ल्स कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप आई मेकअप में ब्राउन कलर का इस्तेमाल करें और लिप्स के लिए रेड में कोई भी कलर चुनें।
  • इस तरह की ऑउटफिट देखने में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लगती  हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : Karwa Chauth Special:यू-नेक ब्लाउज के ये डिजाइन आपकी सिंपल साड़ी में लगाएंगे चार-चांद

पफ शोल्डर वाला केप (Puff Shoulder Style)

 puff shoulder style

  • अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना पसंद करती हैं, तो आप केप में मौजूद शोल्डर के डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
  • इस तरह की ऑउटफिट के साथ आप ज्वेलरी को मिनिमम रखें।
  • इसके लिए आप डायमंड ज्वेलरी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। साथ ही हेयर स्टाइल के लिए आप स्लीक बैक ओपन हेयर स्टाइल ट्राई  करें।
  • ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरत और बोल्ड दिखाई देगा।

 

साथ ही अगर आपको हमारी बताई गई ये ऑउटफिट स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।