शादी के लहंगे सूट या साड़ी के साथ पहनें ये फुटवियर

शादी का डांस आपकी हील्स की वजह से खराब ना हो जाए इसलिए आप जान लें कि लहंगे साड़ी और सूट के साथ कैसे सैंडल पहनें

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-10-09, 11:59 IST
bridal footwear wedding shopping main

शादी की शॉपिंग तो हर लड़की के लिए खास होती है खासकर जब उसकी खुद की शादी हो तो शादी का लहंगा ज्वेलरी, मेकअप चूड़ियां हैंडबैग्स से लेकर फुटवियर तक सब स्पेशल ही होना चाहिए। ये तो हर लड़की जानती है कि आउटफिट के साथ अगर आपने ठीक स्टाइल की फुटवियर नहीं चुना तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। तो आपको अपनी शादी के दिन क्या सोचकर और कैसे फुटवियर यानि सैंडल पहनने चाहिए ये आप जान लें।

ब्राडल कोन हील्स सैंडल

bridal footwear wedding shopping cone heels
कोन हील्ससैंडल की शेप आइस्क्रीम कोन केजैसी ही होती है। नीचे से पतली और ऊपर से चौड़ी हो जाती है। कोनहील्स में लुक अच्छाआता है आपको चलने में परेशानी नहीं होती। अगर आपको पेंसिल हील्स पहनने का शौक है लेकिन आपने कभी ज्यादा हील वाली सैंडल नहीं पहनी तो आपको कोन हील्स ट्राय करनी चाहिए। जो लड़कियां ज्यादा हील्स नहीं पहनती वो कोन हील्स में अच्छे से बेलेंस कर पाती है।

आप लहंगा पहन रही हों या फिर साड़ी या सूटसबके साथ कोन हील्स पहन सकती हैं। ब्राइडल फुटवियर की बात करें तो आपको इस तरह की सैंडल खरीदनी चाहिए जिसमें आपका पूरा पैर कवर हो ऐसे में हील पहनने के बाद पैर मुड़ने का खतरा नहीं रहता।

ब्राइडल वेजिस हील्स

bridal footwear wedding shopping wedge heels

वेजिस हील्स पटियाला सलवार सूट के साथ बेहद अच्छी लगती हैं। जिन लड़कियों का वजन थोड़ा ज्यादा हो उन्हेंभीवेजिस हील्स पहननी चाहिए क्योंकि इसमें पैर मुड़ने का खतरा नहीं रहता।वैसे आप दुल्हन हों यादुल्हन की मां सबके लिए वेजिस हील्स आरामदायक होती है। इस हील में पैरकम थकते हैं जिस वजहसे आप अपनी शादीके दिन मेहमानों को मिलने समय पैरों में दर्दमहसूस नहीं करती। वैसे वेजिस हील्स में भी आपको कई तरह केऑपशन मिलते हैं। जैसे ग्लास हील से लेकर आपकोतिल्ले कीकढ़ाई वाली सैंडल मिलेगी इतना ही नहीं इसमेंभी आपको हील्स की ऊंचाई में की वेरायटी मिलेगी। वैसे दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट में ऐसी कई दुकानेहैं जहां पर आपकेलहंगे, साड़ी या सूट के रंग फेब्रिक और कारीगरी के हिसाब से आपके लिए स्पेशली सैंडल भी डिज़ाइन की जाती हैं।

Read more:ऊंची हील वाली सैंडल की शेप देखकर जानें उनके सही नाम

ब्राइडलपेंसिल हील्स

bridal footwear wedding shopping pencil heels

हाई हील्स पहनना सबके बस की बात नहीं है। पेंसिल हील्स सिर्फवही लड़कियां पहन सकती हैं जिन्हे हील्स पहनने की आदत हो। पेंसिल हील पहनकर मॉडल या हीरोइन जैसी चाल अगर आप नहीं चल पायीं तो आपका मज़ाक बन जाता है।

पेंसिल की नोक जैसी हील्स वाली सैंडल को आप लहंगे से लेकर साड़ी या सूट किसी के साथ भी पहन सकती हैं।वैसे आपको ये भी बता दें कि हील्स जितनी ऊंची पहनी जाए उतनी ही वो आपके लुक को स्मार्ट बनाती है लेकिन किसी भी फैशन को कैरी करते समय एक बात का खास ख्याल रखें कि आप अगर आराम महसूस ना करें तो वो फैशन कैरी ना करें नहीं तो आपको लुक पैसे खर्च करने के बाद भी बिगड़ जाता है। वैसे पेंसिल स्टाइल हाई हील्स सैंडल में लड़की स्टाइलिश सेक्सी और ग्लैमरस दिखती है। ग्लैमरस गाउन के साथ भी आप पेंसिल हील पहन सकती हैं।

तो आप अगर आपनी शादी के दिन किस तरह के फुटवियर पहनें ये सोच रही हैं तो अब आप इन बातों का ध्यान रखते हुए ही अपने लिए हाई हील्स सैंडल लें। वैसे शादी के लहंगे के साथ ही नहीं बल्कि साड़ी या सूट के साथ भी इस तरह के फुटवियर अच्छे लगते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP