फैशनेबल दिखना हर महिला को पसंद होता है। खासकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसे दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू, अनुष्का और अदिति राव हैदरी, आम महिलाओं की स्टाइल आइकॉन बन चुकी हैं। हर महिला इन्हीं की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती है। इसी कोशिश में महिलाएं अपने फेवरेट एक्ट्रेस की तरह आउटफिट खरीदती और डिजाइन करवाती हैं। मगर स्टालिश दिखने के लिए केवल डिजाइनर आउटफिट्स ही नहीं बल्कि ट्रेंडी एक्सेसरीज की भी जरूरत होती हैं। फिलहाल आजकल बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस के बीच नेकपीस का क्रेज काफी है। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह की नेकलाइन वाले आउटफिट के साथ कैसा नेकपीस पहन सकती हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसा लुक पा सकती हैं।
हाई नेक और कॉलर नेक
आजकल हाई नेक टॉप का फैशन काफी इन है। तापसी पन्नू ने भी इस तस्वीर में ब्लैक कलर का हाई नेक टॉप पहन रखा है और साथ ही उन्होंने सिल्वरस्ट्रीकस्टोर ब्रांड का एक लॉन्ग जंक नेकपीस पहना हुआ है। अगर आप भी हाईनेक टॉप पहन रही हैं तो उसके साथ लॉन्ग जंक नेकपीस को क्लब कर सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण ने ट्रांस्पेरेंट व्हाइट शिमरी कॉलर वाली शर्ट पहनी है। इस शर्ट के साथ उन्होंने डिओसा ज्वेल्स ब्रांड का डायमंड लुक वाला नेकलेस पहना है। यह नेकलेस मल्टी लेयर का है। आप भी अगर दीपिका के इस लुक से इम्प्रेस्ड हैं तो आपको भी कॉलर वाली शर्ट के साथ मल्टी लेयर नेकपीस पहनना चाहिए।
डीप राउंड नेक और चाइनीज कॉलर
अगर आप माधुरी दीक्षित की तरह डीप राउंड शेप नेक वाला ब्लाउज पहन रही हैं तो आप उनकी तरह कुंदन का हार उसके साथ क्लब कर सकती हैं माधुरी ने रानीवाला ज्वैलर्स ब्रांड का यह नेक पीस बेहद खूबसूरती के साथ अपने पिंक लहंगे के साथ क्लब कर रखा है। अगर आप भी कोई ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने जा रही हैं तो आप भी माधुरी की तरह कुंदन का हार पहन सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ अपना हैवल जंक नेकपीस क्लब करना चाहती हैं तो काजोल से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। काजोल ने चाइनीज कॉलर वाली स्ट्राइप ड्रेस के साथ लॉन्ग लेंथ वाला हैवी जंक नेकपीस पहन रखा है। काजोल का यह लुक वाकई उनके गले की खूबसूरती को बढ़ा रहा है। अगर आप चाहें तो आप भी यह लुक ट्रए कर सकती हैं।
Read more: आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्ली की ये मार्केट हैं बेस्ट ऑप्शन
मीडियम राउंड शेप नेकलाइन और बोटनेक शेप नेकलाइन
आजकल सिल्वर ज्वैलरी का ट्रेंड काफी हिट हैं। अगर आप भी इन्हें खुद पर ट्राय करना चाहती हैं तो आपको एक्ट्रेस कृतिका कामरा की तरह ओपन राउंड शेप नेकलाइन वाले कुर्ते के साथ Curio Cottage ब्रांड का ब्रॉड पेंडेंट वाला सिल्वर नेकपीस पहनना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की तरह साड़ी पहन रही हैं तो आपको लटकन वाला चोकर पहनना चाहिए। अनुष्का ने जयपुर ज्वैलर्स ब्रांड का चोकर पहना है मगर, आप आर्टीफीशियल चोकर भी पहन सकती हैं।
वी नेक और स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन
वी नेक का फैशन काफी ओल्ड है मगर स्टाइलिश और मॉर्डन लुक पाने के लिए आज भी आउटफिट्स में वी नेक काफी प्रचलित है। आप तस्वीर में मौजूद सान्या मल्होत्रा को ही ले ली जिए। सान्या ने डीप वी नेक वाली ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लटकन वाला लाइट वेट चोकरन पहना है जो करिश्मा जूलरी ब्रांड का है। अगर आपको सान्या का यह लुक पसंद आ रहा है तो आप भी उनके इस लुक को अपना सकती हैं। वहीं अगर आप कुछ ट्रेडिशनल पहन रही हैं या बॉलीवुड एक्ट्रेस क्यारा अडवाणी की तरह स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन रही हैं तो आपको गले से सटा हैवी चोकर पहनना चाहिए।
अत: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसा लुक पाना चाहती है तो आउटफिट्स के साथ ही नेकलेसेस पर भी ध्यान देना शुरू कर दीजिए क्योंकि यह आपके गले की खूबसूरती को तो बढ़ाएंगे ही साथ ही आपके लुक्स को भी संवारेंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों