herzindagi
Bollywood actresses will guide you which necklace looks good on which necklines

बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस से सीखें किस नेकलाइन के साथ कैसा हो नेकलेस

 आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह की नेकलाइन वाले आउटफिट के साथ कैसा नेकपीस पहन सकती हैं और बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसा लुक पा सकती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-06, 15:15 IST

फैशनेबल दिखना हर महिला को पसंद होता है। खासकर बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसे दीपिका पादुकोण, तापसी पन्‍नू, अनुष्‍का और अदिति राव हैदरी, आम महिलाओं की स्‍टाइल आइकॉन बन चुकी हैं। हर महिला इन्‍हीं की तरह स्‍टाइलिश दिखना चाहती है। इसी कोशिश में महिलाएं अपने फेवरेट एक्‍ट्रेस की तरह आउटफिट खरीदती और डिजाइन करवाती हैं। मगर स्‍टालिश दिखने के लिए केवल डिजाइनर आउटफिट्स ही नहीं बल्कि ट्रेंडी एक्‍सेसरीज की भी जरूरत होती हैं। फिलहाल आजकल बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसेस के बीच नेकपीस का क्रेज काफी है। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह की नेकलाइन वाले आउटफिट के साथ कैसा नेकपीस पहन सकती हैं और बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसा लुक पा सकती हैं। 

Bollywood actresses will guide you which necklace looks good on which necklines

हाई नेक और कॉलर नेक 

आजकल हाई नेक टॉप का फैशन काफी इन है। तापसी पन्‍नू ने भी इस तस्‍वीर में ब्‍लैक कलर का हाई नेक टॉप पहन रखा है और साथ ही उन्‍होंने सिल्‍वरस्‍ट्रीकस्‍टोर ब्रांड का एक लॉन्‍ग जंक नेकपीस पहना हुआ है। अगर आप भी हाईनेक टॉप पहन रही हैं तो उसके साथ लॉन्‍ग जंक नेकपीस को क्‍लब कर सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण ने ट्रांस्‍पेरेंट व्‍हाइट शिमरी कॉलर वाली शर्ट पहनी है। इस शर्ट के साथ उन्‍होंने डिओसा ज्‍वेल्‍स ब्रांड का डायमंड लुक वाला नेकलेस पहना है। यह नेकलेस मल्‍टी लेयर का है। आप भी अगर दीपिका के इस लुक से इम्‍प्रेस्‍ड हैं तो आपको भी कॉलर वाली शर्ट के साथ मल्‍टी लेयर नेकपीस पहनना चाहिए। 

Read More: करवाचौथ ही नहीं शादी और हनीमून पर भी कैसी पायल पहनें, देखें लेटेस्ट डिज़ाइन 

Bollywood actresses will guide you which necklace looks good on which necklines

डीप राउंड नेक और चाइनीज कॉलर 

अगर आप माधुरी दीक्षित की तरह डीप राउंड शेप नेक वाला ब्‍लाउज पहन रही हैं तो आप उनकी तरह कुंदन का हार उसके साथ क्‍लब कर सकती हैं माधुरी ने रानीवाला ज्‍वैलर्स ब्रांड का यह नेक पीस बेहद खूबसूरती के साथ अपने पिंक लहंगे के साथ क्‍लब कर रखा है। अगर आप भी कोई ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने जा रही हैं तो आप भी माधुरी की तरह कुंदन का हार पहन सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर आप वेस्‍टर्न आउटफिट के साथ अपना हैवल जंक नेकपीस क्‍लब करना चाहती हैं तो काजोल से इंस्‍पीरेशन ले सकती हैं। काजोल ने चाइनीज कॉलर वाली स्‍ट्राइप ड्रेस के साथ लॉन्‍ग लेंथ वाला हैवी जंक नेकपीस पहन रखा है। काजोल का यह लुक वाकई उनके गले की खूबसूरती को बढ़ा रहा है। अगर आप चाहें तो आप भी यह लुक ट्रए कर सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

Read more: आर्टिफिशियल ज्‍वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्‍ली की ये मार्केट हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन

Bollywood actresses will guide you which necklace looks good on which necklines

मीडियम राउंड शेप नेकलाइन और बोटनेक शेप नेकलाइन

आजकल सिल्‍वर ज्‍वैलरी का ट्रेंड काफी हिट हैं। अगर आप भी इन्‍हें खुद पर ट्राय करना चाहती हैं तो आपको एक्‍ट्रेस कृतिका कामरा की तरह ओपन राउंड शेप नेकलाइन वाले कुर्ते के साथ Curio Cottage ब्रांड का ब्रॉड पेंडेंट वाला सिल्‍वर नेकपीस पहनना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ अगर आप बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा की तरह साड़ी पहन रही हैं तो आपको लटकन वाला चोकर पहनना चाहिए। अनुष्‍का ने जयपुर ज्‍वैलर्स ब्रांड का चोकर पहना है मगर, आप आर्टीफीशियल चोकर भी पहन सकती हैं। 

Bollywood actresses will guide you which necklace looks good on which necklines

वी नेक और स्‍वीटहार्ट शेप नेकलाइन 

वी नेक का फैशन काफी ओल्‍ड है मगर स्‍टाइलिश और मॉर्डन लुक पाने के लिए आज भी आउटफिट्स में वी नेक काफी प्रचलित है। आप तस्‍वीर में मौजूद सान्‍या मल्‍होत्रा को ही ले ली जिए। सान्‍या ने डीप वी नेक वाली ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस के साथ उन्‍होंने लटकन वाला लाइट वेट चोकरन पहना है जो करिश्‍मा जूलरी ब्रांड का है। अगर आपको सान्‍या का यह लुक पसंद आ रहा है तो आप भी उनके इस लुक को अपना सकती हैं। वहीं अगर आप कुछ ट्रेडिशनल पहन रही हैं या बॉलीवुड एक्‍ट्रेस क्‍यारा अडवाणी की तरह स्‍वीटहार्ट शेप नेकलाइन वाला ब्‍लाउज पहन रही हैं तो आपको गले से सटा हैवी चोकर पहनना चाहिए। 

 

अत: बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसा लुक पाना चाहती है तो आउटफिट्स के साथ ही नेकलेसेस पर भी ध्‍यान देना शुरू कर दीजिए क्‍योंकि यह आपके गले की खूबसूरती को तो बढ़ाएंगे ही साथ ही आपके लुक्‍स को भी संवारेंगे। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।