ट्रेंच कोट ड्रेस फैशन अपनाएं और बॉलीवुड ऐक्‍ट्रेसेस जैसा लुक पाएं

आज हम आपको बताएंगे कि किस बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने किस तरह का ट्रेंच कोट ड्रेस पहना और उसे कैसे स्‍टाइल किया। 

bollywood actresses trench coat dress fashion is in trend

बीते साल मेट गाला में जब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्रेंच कोट पहना था तो उनका यह स्टाइल इतना पॉपुलर हुआ कि आम महिलाओं ने भी इसे अपनाया और पसंद किया। मगर इस वर्ष इसी ट्रेंच कोट के स्वरूप में थोड़ा बदलाव आया है और कोट से अब यह कोट ड्रेस के रूप में ट्रेंड कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसे काफी अपना रही हैं। अगर आप भी बॉलवुड एक्ट्रेसेस जैसी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको भी इस ट्रेंड को एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि किस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किस तरह का ट्रेंच कोट ड्रेस पहना और उसे कैसे स्टाइल किया।

bollywood actresses trench coat dress fashion is in trend

चित्रांगदा सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने हालहि में एक ईवेंट में फैशन डिजाइनर सोनिया खेरा द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्लैक कलर का ट्रेंच कोट ड्रेस पहना था जिसमें उन्होंने प्रिंटेड वेस्ट बेल्ट को क्लब किया था। इस ट्रेंच कोट ड्रेस के नीचे चित्रांगदा ने ट्रेंडी इनरवेयर पहना था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए चित्रांगद ने क्राफ्टज्वेलरी ब्रांड की फैशन एक्सेसरीज पेयरअप की हुई हैं। आप भी ईवनिंग कॉक्टेल लुक के लिए चित्रांगदा की तरह खुद को ड्रेसअप कर सकती हैं।

bollywood actresses trench coat dress fashion is in trend

परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह ही स्टाइलिश हैं। हालही में हुए कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में परिणीति ने अपनी बहन प्रियंका के स्टाइल को कॉपी किया थ। ईवेंट में प्रियंका ने लाइट शेड की मेडेसन ब्रांड की ट्रेंच कोट ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में वह बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं। परिणीति का यह स्टाइल अगर आपको पसंद आए तो आप भी इसे अपना सकती हैं और आप इसे ऑफिस भी पहन कर जा सकती हैं।

Read more:बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की तरह लगना चाहती हैं कूल तो सीखें ‘जिलेट जैकेट’ पहनने के रूल्‍स

bollywood actresses trench coat dress fashion is in trend

काजल अग्रवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी ट्रेंच कोट ड्रेस फैशन से खुद दूर नहीं रख पाईं और एक ईवेंट में उन्होंने HERA by Aj ब्रांड की मजेंटा कलर की ट्रेंच कोट ड्रेस पहनी। यह काजल की ड्रेस नी लेंथ थी। इस ड्रेस पर काजल ने सेम कलर की वेस्ट बेल्ट भी पहनी थी। काजल का यह लुक ऑफीशियल पार्टीज और मीटिंग्स के लिए एक दम पर्फेक्ट है अगर आपको भी काजल का लुक पसंद आया हो तो आप भी इसे ट्राय कर सकती हैं।

bollywood actresses trench coat dress fashion is in trend

शिल्पा शेट्टी

आप अपनी ट्रेंच कोट ड्रेस को शिल्पा शेट्टी की तरह स्कर्ट के साथ पेयरअप भी कर सकती हैं। शिल्पा ने एक ईवेंट में bennch.hq ब्रांड की ट्रेंच ड्रेस पहनी थी। ब्लू कलर की ट्रेंच कोट ड्रेस को शिल्पा ने स्ट्राइप्स वाली स्कर्ट के साथ कल्ब करके पहना था उनका यह लुक काफी अच्छा लग रहा था। इस लुक को आप भी किसी कैजुअल पार्टी में अपना सकती हैं और शिल्पा जैसा ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। आप चाहें तो अपनी शॉर्ट ट्रेच ड्रेस को पैंट्स के साथ भी कल्ब कर सकती हैं।

अत: पार्टी सीजन शुरू हो चुका है और इस सीजन में आप खुद बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसा लुक देने के लिए ट्रेंच कोट ड्रेस को अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP