फैशन की दुनिया में कई बदलाव आ रहे हैं और ऐसे में इंडियन अटायर साड़ी को कैरी करने का स्टाइल भी काफी बदला है। इन बदलाव को बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस ने भी बहुत ही प्यार से अपनाया है और इसका सबूत है बीता हुआ यह सप्ताह जिसमें बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस हमें एक से बढ़कर एक खूबसूरत साड़ी पहने हुए नज़र आई। देखिये पूरी लिस्ट-
चित्रांगदा ने हाल ही में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में Mishru की यह खूबसूरत लाइट पिंक साड़ी पहनी। जिसके साथ उन्होंने Diosa by Darshan Dave की रेड स्टोन और डायमंड ज्वेलरी भी कैरी की। ट्यूब स्टाइल के टॉप के साथ यह साड़ी चित्रांगदा पर बहुत अच्छी लग रही है। परफेक्ट मेकअप और डार्क लिपस्टिक भी उन पर काफी सूट हो रही है।
करिश्मा कपूर भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हो मगर फैशन की दुनिया में वो आज भी जानी मानी सेलेब है। करिश्मा हाल ही में हमें सब्यसाची की खूबसूरत येलो फ्लावर प्रिंटेड साड़ी में नज़र आईं। मैचिंग फुल स्लीव्स का टॉप और साड़ी के साथ कैरी किया गया वेस्ट-बेल्ट उनके इस लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। तान्या घर्वी ने करिश्मा को स्टाइल किया है।
Read more: कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा में से कौन है सबसे ज्यादा स्टाइलिश
Punit Balana की डिज़ाइन की हुई न्यूड कलर के बेस और ब्लैक प्रिंट्स की इस साड़ी को शिल्पा शेट्टी ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से कैरी किया है। शिल्पा शेट्टी का कोट स्टाइल और फ्रिल्ड टॉप के साथ इस साड़ी को कैरी करने का स्टाइल हमें बहुत पसंद आया। तनिष्क की ज्वेलरी के साथ मोहित राय और चांदनी ज़ताकिया ने शिल्पा को स्टाइल किया है। मिडल पार्टेड स्ट्रेट हेयर्स भी उनपर हमेशा की तरह सूट हो रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
Read more: बॉलीवुड हिरोइन्स से जानें ससुराल में पहले दिन क्या पहनें
तान्या घर्वी, नम्रता और सोनिया चंदोला ने निम्रत कौर को यह रॉयल लुक दिया है। ब्लू कलर की साड़ी पर गोल्डन वर्क बेहद अच्छा लग रहा है। Ambrus Jewels by Arpit Goyal की ज्वेलरी ने इस लुक को और भी खूबसूरत टच दिया है। बोट नैक का टॉप भी साड़ी के साथ काफी अच्छा लगा रहा है।
इस वीक तान्या घर्वी ने फ्रेडा पिंटो को भी साड़ी के साथ स्टाइल किया। डिज़ाइनर राहुल मिश्रा की रेड एंडगोल्डन साड़ी को फ्रेडा ने मैचिंग फ्रिल्ड टॉप के साथ कैरी किया। आम्रपाली की गोल्डन एअरिंग्स और Marcus Francis द्वारा स्टाइल किये गए उनका हेयर बन भी काफी अच्छा लग रहा है।
साड़ी को जिस तरह अदा शर्मा ने स्टाइल किया है वो वाकई बहुत ही स्टाइलिश और क्लासी है। जूही अली और स्नेहल ने अदा शर्मा को इस बेहद स्टाइलिश क्रीम कलर के प्लेटेड साड़ी में स्टाइल किया और इसके साथ उनका मल्टी कलर ब्लाउज़ भी बहुत अच्छा लग रहा है। परफेक्ट मेकअप और हाई हील्स उनके इस लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है।
मानुषी ने भी अपने साड़ी लुक को इस सप्ताह खुलकर फ्लॉन्ट किया। Tarun Tahiliani और शीफा गिलानी की इस रेड नेटेड साड़ी में मानुषी बहुत ही प्यारे लग रही हैं। मिडल पार्टेड हेयर बन, लाइट मेकअप और नो ज्वेलरी लुक में मानुषी की खूबसूरती और ज्यादा निखर कर दिखाई दे रही है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।