कैटरीना कैफ के वो ब्लाउज़ जिन्हें पहनकर उनके आइटम सॉन्ग हुए सुपरहिट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के सुपरहिट आइटम सॉन्ग चिकनी चमेली, शीला की जवानी, काला चश्मा जितने सुपरहिट हुए उससे भी ज्यादा इस गाने में पहनें कैटरीना कैफ के हॉट ब्लाउज़ लुक पॉपुलर हुए।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-31, 10:55 IST
bollywood actress katrina kaif hot blouse look in super hit item songs main

फिल्म बार-बार देखो, बैंग बैंग, धूम में कैटरीना कैफी ने इस तरह के लुक को की बार कैरी किया है। कैटरीना बॉलीवुड की मोस्ट हॉट सेक्सी एंड ग्लैमरस हीरोइन है। सलमान खान की हर फैन भी कैटरीना कैफ की तरह ही हॉट दिखना चाहती है। कैटरीना कैफ ने कई आइटम सॉन्ग किये। चिकनी चमेली, शीला की जवानी, काला चश्मा जैसे कई आइटम सॉन्ग बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुए और उन्हीं के साथ सुपरहिट हुआ कैटरीना कैफ का अल्ट्रा ग्लैमरस ब्लाउज़ लुक भी। इन सभी आइटम सॉन्ग में कैटरीना का लुक उनके ब्लाउज़ की वजह से ही हॉट लग रहा था।

शीला की जवानी आइटम सॉन्ग

कैटरीना कैफ ने फिल्म तीस मार खां में एक आइटम सॉन्ग किया था शीला की जवानी, ये गाना जितना सुपरहिट हुआ इससे से ज्यादा तारीफें कैटरीना कैफ के लुक की हुई।

sheila ki jawani blouse katrina kaif

गाने में कैटरीना कैफ ने कई बार अपने कपड़े चेंज किये लेकिन उनका हर लुक बेहद हॉट और ग्लैमरस था। लेकिन कैटरीना का ये पिंक ब्लाउज़ लुक इस गाने में सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया।

चिकनी चमेली आइटम सॉन्ग

chikni chameli katrina kaif check blouse

फिल्म अग्निपथ का गाना चिकनी चमेली तो उनके हर फैन का फेवरेट आइटम नंबर बना। इस गाने में कैटरीना ने मराठी मुल्गी का लुक ले रखा था। इस रॉन्ची नंबर में कैटरीना हॉट एंड सेक्सी लग रही थी।

chikni chameli katrina kaif knot blouse

कैटरीना ने इस गाने में कई फ्रंट नॉट वाले चेक ब्लाउज़ पहनें। इस गाने के लिए कैटरीना ने स्पेशल फिटनेस ट्रेनिंग भी ली थी जिसकी वजह से उनकी एप्स नज़र आ रहे थे।

काला चश्मा आइटम सॉन्ग

via GIPHY

कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो का सुपरहिट आइटम सॉन्ग काला चश्मा भी खूब पॉपुलर हुआ। इस गाने में कैटरीना सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ठुमके लगा रही थी। इस गाने से ज्यादा तारीफें कैट के लुक की हुई जिसमें उन्होंने हॉट ब्लाउज़ पहने थे।

katrina kaif hot blouse look

कैटरीना कैफ की हर सुपरहिट फिल्म की बात करें जैसे बैंग बैंग, बार बार देखो, धूम सीरिज़ 3 तो उनमें उनका इस तरह का हॉट और ग्लैमरस लुक भी दिखा है। हॉट पैंट के साथ इस तरह के नॉट ब्लाउज़ कैटरीना की तरह हर उस लड़की पर जरुर जचेंगे जिसका फिगर कैटरीना जैसा है। तो आप भी अगर कैटरीना की फैन हैं और आपको उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन पसंद है तो आप भी इस तरह के ग्लैमरस और रॉन्ची लुक के लिए ऐसा एक ब्लाउज़ तो अपने वॉर्डरोब में एड कर ही सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP