फिल्म बार-बार देखो, बैंग बैंग, धूम में कैटरीना कैफी ने इस तरह के लुक को की बार कैरी किया है। कैटरीना बॉलीवुड की मोस्ट हॉट सेक्सी एंड ग्लैमरस हीरोइन है। सलमान खान की हर फैन भी कैटरीना कैफ की तरह ही हॉट दिखना चाहती है। कैटरीना कैफ ने कई आइटम सॉन्ग किये। चिकनी चमेली, शीला की जवानी, काला चश्मा जैसे कई आइटम सॉन्ग बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुए और उन्हीं के साथ सुपरहिट हुआ कैटरीना कैफ का अल्ट्रा ग्लैमरस ब्लाउज़ लुक भी। इन सभी आइटम सॉन्ग में कैटरीना का लुक उनके ब्लाउज़ की वजह से ही हॉट लग रहा था।
शीला की जवानी आइटम सॉन्ग
कैटरीना कैफ ने फिल्म तीस मार खां में एक आइटम सॉन्ग किया था शीला की जवानी, ये गाना जितना सुपरहिट हुआ इससे से ज्यादा तारीफें कैटरीना कैफ के लुक की हुई।
गाने में कैटरीना कैफ ने कई बार अपने कपड़े चेंज किये लेकिन उनका हर लुक बेहद हॉट और ग्लैमरस था। लेकिन कैटरीना का ये पिंक ब्लाउज़ लुक इस गाने में सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया।
चिकनी चमेली आइटम सॉन्ग
फिल्म अग्निपथ का गाना चिकनी चमेली तो उनके हर फैन का फेवरेट आइटम नंबर बना। इस गाने में कैटरीना ने मराठी मुल्गी का लुक ले रखा था। इस रॉन्ची नंबर में कैटरीना हॉट एंड सेक्सी लग रही थी।
कैटरीना ने इस गाने में कई फ्रंट नॉट वाले चेक ब्लाउज़ पहनें। इस गाने के लिए कैटरीना ने स्पेशल फिटनेस ट्रेनिंग भी ली थी जिसकी वजह से उनकी एप्स नज़र आ रहे थे।
काला चश्मा आइटम सॉन्ग
कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो का सुपरहिट आइटम सॉन्ग काला चश्मा भी खूब पॉपुलर हुआ। इस गाने में कैटरीना सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ठुमके लगा रही थी। इस गाने से ज्यादा तारीफें कैट के लुक की हुई जिसमें उन्होंने हॉट ब्लाउज़ पहने थे।
कैटरीना कैफ की हर सुपरहिट फिल्म की बात करें जैसे बैंग बैंग, बार बार देखो, धूम सीरिज़ 3 तो उनमें उनका इस तरह का हॉट और ग्लैमरस लुक भी दिखा है। हॉट पैंट के साथ इस तरह के नॉट ब्लाउज़ कैटरीना की तरह हर उस लड़की पर जरुर जचेंगे जिसका फिगर कैटरीना जैसा है। तो आप भी अगर कैटरीना की फैन हैं और आपको उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन पसंद है तो आप भी इस तरह के ग्लैमरस और रॉन्ची लुक के लिए ऐसा एक ब्लाउज़ तो अपने वॉर्डरोब में एड कर ही सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों