herzindagi
Bollywood actress gilet jacket fashion is in trend

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की तरह लगना चाहती हैं कूल तो सीखें ‘जिलेट जैकेट’ पहनने के रूल्‍स

आज हम आपको बताते हैं कि आप बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की तरह कैसे जिलेट जैकेट को अपने आउटफिट्स के साथ कल्‍ब करें के कूल लुक पा सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-06, 10:03 IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जो भी आउटफिट पहन लेती हैं वह फैशन मीटर में सबसे उपर आ जाता है। आजकल, बॉलीवुड में जिलेट जैकेट्स का फैशन छाया हुआ है। दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक हर एक्‍ट्रेस जिलेट जैकेट में फैशन मोमेंट्स क्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि जिलेट जैकेट्स ओवर कोट की तरह लंबी होती हैं मगर यह स्‍लवलेस होती हैं। इस जैकेट की खासियत है कि इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ क्‍लब किया जा सकता है। बस इसे किस तरह से आपको अपनी ड्रेस के साथ पेयरआप करना है इस बात का ध्‍यान रखें। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की तरह कैसे जिलेट जैकेट को अपने आउटफिट्स के साथ कल्‍ब करें के कूल लुक पा सकती हैं। 

दीपिका पादुकोण 

दीपिका पादुकोण कितनी फैशनेबल हैं यह बात हर कोई जानता है। दीपिका किसी भी नए फैशन से परहेज नहीं करती हैं। फिर चाहे फैशन इंडियन हो या वेस्‍टर्न दीपिका की वॉर्डरोब में हर लेटेस्‍ट ट्रेंड को देखा जा सकता है। फिलहाल दीपिका ASOS WHITE  ब्रांड की ब्‍लैक जिलेट जैकेट को ब्‍लैक क्‍युलौट्स के साथ पहनना पसंद करती हैं। दीपिका जैसा लुक आप भी ट्राय कर सकती हैं। अगर आपको पूरा लुक ब्‍लैक नहीं चाहिए तो अलग रंग की जिलेट जैकेट या क्‍युलौट्स भी आप पहन सकती हैं। दीपिका ने जिलेट जैकेट के नीचे ब्‍लैक टॉप पहना है अगर आप चाहे तो आप ब्‍लैक की जगह कोई और रंग का टॉप भी पहन सकती हैं। 

Read More: तापसी पन्‍नू से सीखें साड़ी ड्रैपिंग करने के निराले अंदाज

Bollywood actress gilet jacket fashion is in trend

तापसी पन्‍नू 

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस तापसी पन्‍नू का फैशन सेंस कमाल का है। वह जिस तरह से खुद ड्रेसअप करती हैं वैसा स्‍टाइल बहुत कम एक्‍ट्रेसेस अपना ती हैं। तापसी ने ईवेंट के दौरान जिलेट जैकेट को भी बेहद अलग अंदाज में एंकल लेंथ कॉटन ड्रेस के साथ कल्‍ब किया। तापसी ने पहले तहावीव्‍स ब्रांड की ड्रेस पहनी फिर चेक की शर्ट और उसके उपर व्‍हाइट कॉटन जिलेट जैकेट पहनी। अगर आपको तापसी का लुक पसंद आ रहा है तो आप भी ड्रेस के उपर एक बार जिलेट जैकेट पहन कर जरूर देखें। 

यह विडियो भी देखें

Bollywood actress gilet jacket fashion is in trend

काजल अग्रवाल 

फैशनपरस्‍त एक्‍ट्रेसेस की लिस्‍ट में भले ही काजल अग्रवाल का नाम शामिल न हो मगर काजल सिंपल और यूनीक लुक को हमेशा पसंद करती हैं। काजल भी जिलेट फैशन से पूरी तरह अवेयर हैं और एक ईवेंट में उन्‍होंने एप्‍परोलेबल ब्रांड का जिलेट पैंट सूट पहना। इस लुक में वह काफी स्‍मार्ट नजर आ रही थीं। अगर आपको काजल का यह लुक पसंद आया हो तो आप भी इसे ट्राय कर सकती हैं। 

 

अन्‍य टिप्‍स  

  • आप जिलेट जैकेट को जंपसूट के साथ भी पहन सकती हैं। कॉमेडी नाइट शो में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इसी लुक को अपनाया था। आप एंकल लेंथ जंपसूट के साथ ही जिलेट जैकेट पहने क्‍योंकि यह लेंथ में थोड़ी बड़ी होती हैं। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपका जंपसूट कॉलर वाला न हो। क्‍योंकि अमूमन जिलेट जैकेट्स में कॉलर होता है। 
  • फूल टी-शर्ट और डेनिम के साथ भी आप जिलेट जैकेट  पहन सकती हैं। ज्‍यादातर लोग ब्‍लैक जिलेट जैकेट पहनते हैं मगर इसमें कलर ऑप्‍शन भी होता है। साथ ही यह अलग-अलग फैब्रिक्‍स में आते हैं। 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।