herzindagi
bollywood bridal jewellery article

बॉलीवुड हिरोइन्स की शादी के गहनों के डिज़ाइन में क्या था खास

बॉलीवुड हिरोइन्स ने अपनी शादी पर कौन सा लहंगा पहना और उसके साथ कैसी डिज़ाइनर ज्वेलरी पहनी थी ये बात उनका हर फैन जानना चाहता है। तो आइए आपको बताते हैं कि सोनम कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी पर कैसे ब्राइडल ज्वेलरी पहनी थी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-12, 18:43 IST

बॉलीवुड हिरोइन्स की शादी उनके हर फैन के लिए खास होती है, खासकर लड़कियों के लिए जिनकी शादी होने वाली है। ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी जैसी बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा ने अपनी शादी पर कैसा लहंगा पहना उसके साथ कैसी ब्राइडल ज्वेलरी पहनी थी ये उनकी हर फैन जानना चाहती है। 

इंडिया में लोगों को बॉलीवुड स्टार्स का क्रेज़ है। बॉलीवुड हिरोइन अपनी शादी पर जो पहनती हैं उनकी फैन भी अपनी शादी पर वही पहनना चाहती हैं। ब्राइडल ज्वेलरी तो हर लड़की हिरोइन वाली ही पहनना चाहती है। भले ही हिरोइन ने वो ब्राइडल ज्वेलरी अपनी शादी पर पहनी हो या फिल्म में पहनी हो। 

रियल लाइफ में बॉलीवुड की हिरोइन्स ने अपनी शादी पर जो गहने पहने थे वो कितने अनमोल थे और उनके डिज़ाइन में क्या खास था ये आपको बता रहे हैं। तो जानिए बॉलीवुड हिरोइन्स की ब्राइडल ज्वेलरी कैसी थी। 

गोल्ड और कुंदन की ज्वेलरी 

aishwaraya rai bridal jewellery wedding

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी पर गोल्ड और कुंदन की ज्वेलरी पहनी थी मंगलोरियन दुल्हन के लिबास में सजी ऐश्वर्या ने गले में बड़े साइज़ के कुंदन से बना चोकर हार पहना था और साथ में दो लंबे रानी हार भी पहने थे। ऐश्वर्या ने अपने बालों में भी लंबी चोटी बनायी थी जिस पर सफेद फूलों का गजरा लगा था और सोने से हेयर पिन थे। ऐश्वर्या अपनी शादी पर इंडियन रॉयल ब्राइड की तरह तैयार हुई थीं। 

जड़ाऊ ज्वेलरी

shilpa shetty bridal jewellery bollywood wedding

शिल्पा शेट्टी ने भी ट्रेडिशनल रीति-रिवाज़ से राज कुन्द्रा से की थी। अपनी शादी पर उन्होंने मंग्लोरियन स्टाइल की दुल्हन बनना चाह इसलिए उनके गहनों से लेकर उनका ब्राइडर आउटफिट भी मंगलोरियन स्टाइल का ही था। शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी के दिन जड़ाऊ कारीगरी के सोने के गहने पहने थे। बड़े साइज़ का कुंदन का जड़ाऊ चोकर हार साथ में लंबा रानी हार पहने था। शिल्पा शेट्टी ने कमर पर कुंदन का कमरबंद पहना था जिस पर हरे एमराल्ड मोती लटक रहे थे। शिल्पा शेट्टी के गहने भी मंगलोरियन स्टाइल के ही थे इसलिए  मांग टीके से लेकर बाजू बंद तक का डिज़ाइन काफी ट्रेडिशनल था। बाजूबंद पर मोर का डिज़ाइन बना था। 

यह विडियो भी देखें

गोल्ड ज्वेलरी 

vidya balan bridal jewellery bollywood wedding

विद्या बालन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी और अपनी शादी पर वो साउथ इंडियन दुल्हन की तरह तैयार हई थी। रेड कलर की ब्राइडल सिल्क साड़ी के साथ विद्या बालन ने प्योर गोल्ड के साउथ इंडियन डिज़ाइन के गहने पहने थे। विद्या बालन की ये गोल्ड टेम्पल ज्वेलरी आम्रपाली ने डिज़ाइन की थी। विद्या बालन ने अपनी शादी पर सिंपल और एलीगेंट लुक कैरी किया था। 

जड़ाऊ एंड पोल्की ज्वेलरी 

bipasha basu  bridal jewellery bollywood wedding

बिपाशा बासू ने अपनी शादी के दिन लहंगे के साथ राजस्थानी जड़ाऊ और पोल्की ज्वेलरी पहनी थी। कुंदन और पोल्की से बने बिपाशा के चोकर नेकलेस में नीचे छोटे-छोटे ग्रीन एमराल्ड लगे थे। मांग टीका, नथ और झूमके सब स्पेशली बिपाशा बासू के ब्राइडल आउटफिट को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए थे। बिपाशा बासू की ब्राइडल ज्वेलरी में सबसे खुबसूरत उनका हाथ फूल था जो मोती सोने और पोल्की से बना था 

जड़ाऊ और मोती की ज्वेलरी 

anushka sharma bridal jewellery bollywood wedding 

अनुष्का शर्मा की ब्राइडल ज्वेलरी भी फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन की थी। अनुष्का की शादी के गहने जड़ाऊ थे। इन गहनों पर पिंक कलर के मोती लगे थे जिसे लहंगे के रंग से मैच करके ज्वेलरी में एड किया गया था। नाक की नथ तो ज्यादा हैवी नहीं बनाया गया था सोने की बड़ी सी नथ में मोती लगे थे और लड़ी भी मोतियों से ही बनी थी। 

गोल्ड एंड पर्ल ज्वेलरी 

sonam kapoor bridal jewellery bollywood wedding

सोनम कपूर की शादी के लहंगे से ज्यादा चर्चा उनकी ब्राइडल ज्वेलरी की हुई। सोनम कपूर ने गोल्ड और पर्ल से बने गहने पहने थे। सोनम की ब्राइडल ज्वेलरी में सबसे खास था उनका ब्राइडल गियर जो विंटेज था और स्पेशली सोनम की शादी के लिए खरीदा गया था। गले में खुबसूरत बड़ा सा चोकर हार और साथ में लेयर्ड रानी हार पहना था। सोनम कपूर ने शादी के लहंगे के साथ कानों में झूमके पहने थे। हाथों में हीरे के कड़े और लाल चूड़ा पहन रखा था।  

कुंदन ज्वेलरी 

neha dhupia bridal jewellery bollywood wedding

नेहा धूपिया ने गुरुद्वारे में शादी की थी उनकी शादी का लहंगा फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे ने डिज़ाइन किया था। नेहा धूपिया की ब्राइडल ज्वेलरी एवरग्रीन है। कुंदन वाला चोकर हार, कानें में कुंदन के झूमके और मांग टीका पहनें नेहा धूपिया इस ब्राइडल ज्वेलरी में बेहद खुबसूरत दिख रही थी

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।