बॉलीवुड हिरोइन्स की शादी उनके हर फैन के लिए खास होती है, खासकर लड़कियों के लिए जिनकी शादी होने वाली है। ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी जैसी बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा ने अपनी शादी पर कैसा लहंगा पहना उसके साथ कैसी ब्राइडल ज्वेलरी पहनी थी ये उनकी हर फैन जानना चाहती है।
इंडिया में लोगों को बॉलीवुड स्टार्स का क्रेज़ है। बॉलीवुड हिरोइन अपनी शादी पर जो पहनती हैं उनकी फैन भी अपनी शादी पर वही पहनना चाहती हैं। ब्राइडल ज्वेलरी तो हर लड़की हिरोइन वाली ही पहनना चाहती है। भले ही हिरोइन ने वो ब्राइडल ज्वेलरी अपनी शादी पर पहनी हो या फिल्म में पहनी हो।
रियल लाइफ में बॉलीवुड की हिरोइन्स ने अपनी शादी पर जो गहने पहने थे वो कितने अनमोल थे और उनके डिज़ाइन में क्या खास था ये आपको बता रहे हैं। तो जानिए बॉलीवुड हिरोइन्स की ब्राइडल ज्वेलरी कैसी थी।
गोल्ड और कुंदन की ज्वेलरी
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी पर गोल्ड और कुंदन की ज्वेलरी पहनी थी मंगलोरियन दुल्हन के लिबास में सजी ऐश्वर्या ने गले में बड़े साइज़ के कुंदन से बना चोकर हार पहना था और साथ में दो लंबे रानी हार भी पहने थे। ऐश्वर्या ने अपने बालों में भी लंबी चोटी बनायी थी जिस पर सफेद फूलों का गजरा लगा था और सोने से हेयर पिन थे। ऐश्वर्या अपनी शादी पर इंडियन रॉयल ब्राइड की तरह तैयार हुई थीं।
जड़ाऊ ज्वेलरी
शिल्पा शेट्टी ने भी ट्रेडिशनल रीति-रिवाज़ से राज कुन्द्रा से की थी। अपनी शादी पर उन्होंने मंग्लोरियन स्टाइल की दुल्हन बनना चाह इसलिए उनके गहनों से लेकर उनका ब्राइडर आउटफिट भी मंगलोरियन स्टाइल का ही था। शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी के दिन जड़ाऊ कारीगरी के सोने के गहने पहने थे। बड़े साइज़ का कुंदन का जड़ाऊ चोकर हार साथ में लंबा रानी हार पहने था। शिल्पा शेट्टी ने कमर पर कुंदन का कमरबंद पहना था जिस पर हरे एमराल्ड मोती लटक रहे थे। शिल्पा शेट्टी के गहने भी मंगलोरियन स्टाइल के ही थे इसलिए मांग टीके से लेकर बाजू बंद तक का डिज़ाइन काफी ट्रेडिशनल था। बाजूबंद पर मोर का डिज़ाइन बना था।
गोल्ड ज्वेलरी
विद्या बालन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी और अपनी शादी पर वो साउथ इंडियन दुल्हन की तरह तैयार हई थी। रेड कलर की ब्राइडल सिल्क साड़ी के साथ विद्या बालन ने प्योर गोल्ड के साउथ इंडियन डिज़ाइन के गहने पहने थे। विद्या बालन की ये गोल्ड टेम्पल ज्वेलरी आम्रपाली ने डिज़ाइन की थी। विद्या बालन ने अपनी शादी पर सिंपल और एलीगेंट लुक कैरी किया था।
जड़ाऊ एंड पोल्की ज्वेलरी
बिपाशा बासू ने अपनी शादी के दिन लहंगे के साथ राजस्थानी जड़ाऊ और पोल्की ज्वेलरी पहनी थी। कुंदन और पोल्की से बने बिपाशा के चोकर नेकलेस में नीचे छोटे-छोटे ग्रीन एमराल्ड लगे थे। मांग टीका, नथ और झूमके सब स्पेशली बिपाशा बासू के ब्राइडल आउटफिट को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए थे। बिपाशा बासू की ब्राइडल ज्वेलरी में सबसे खुबसूरत उनका हाथ फूल था जो मोती सोने और पोल्की से बना था
जड़ाऊ और मोती की ज्वेलरी
अनुष्का शर्मा की ब्राइडल ज्वेलरी भी फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन की थी। अनुष्का की शादी के गहने जड़ाऊ थे। इन गहनों पर पिंक कलर के मोती लगे थे जिसे लहंगे के रंग से मैच करके ज्वेलरी में एड किया गया था। नाक की नथ तो ज्यादा हैवी नहीं बनाया गया था सोने की बड़ी सी नथ में मोती लगे थे और लड़ी भी मोतियों से ही बनी थी।
गोल्ड एंड पर्ल ज्वेलरी
सोनम कपूर की शादी के लहंगे से ज्यादा चर्चा उनकी ब्राइडल ज्वेलरी की हुई। सोनम कपूर ने गोल्ड और पर्ल से बने गहने पहने थे। सोनम की ब्राइडल ज्वेलरी में सबसे खास था उनका ब्राइडल गियर जो विंटेज था और स्पेशली सोनम की शादी के लिए खरीदा गया था। गले में खुबसूरत बड़ा सा चोकर हार और साथ में लेयर्ड रानी हार पहना था। सोनम कपूर ने शादी के लहंगे के साथ कानों में झूमके पहने थे। हाथों में हीरे के कड़े और लाल चूड़ा पहन रखा था।
कुंदन ज्वेलरी
नेहा धूपिया ने गुरुद्वारे में शादी की थी उनकी शादी का लहंगा फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे ने डिज़ाइन किया था। नेहा धूपिया की ब्राइडल ज्वेलरी एवरग्रीन है। कुंदन वाला चोकर हार, कानें में कुंदन के झूमके और मांग टीका पहनें नेहा धूपिया इस ब्राइडल ज्वेलरी में बेहद खुबसूरत दिख रही थी
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों