Blouse For Saree: जॉर्जेट साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगेंगे ब्लाउज के ये 5 डिजाइंस

जॉर्जेट साड़ी के साथ आप ब्लाउज की ये डिजाइंस करेंगी कैरी, तो सबकी निगाहें आप पर ही टिक कर रह जाएंगी। डिजाइंस देखने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

blouse designs for georgette saree blouse pics new

वॉर्डरोब में रखी सिंपल और सस्ती सी जॉर्जेट साड़ी भी आपको फैशनेबल और स्टाइलिश लुक दे सकती है, इस बारे में आपने कभी सोचा है? अगर नहीं सोचा है, तो हम आपको बता देते हैं कि जॉर्जेट की साड़ी के साथ आप फैंसी लुक वाला ब्‍लाउज यदि कैरी करती हैं, तो मात्र 300 रुपये वाली 3000 रुपये वाली डिजाइनर साड़ी लगने लग जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्‍लाउज डिजाइंस की तस्वीरें दिखाएंगे और उन ब्लाउज को स्टाइल करने के तरीके दिखाएंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरह की जॉर्जेट साड़ी के साथ आपको कैसी ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव करना चाहिए। तो चलिए जॉर्जेट साड़ी के साथ जो ब्लाउज डिजाइंस कैरी की जा सकती हैं, उनके बारे में जानते हैं।

georgette saree blouse look

प्रिंटेड ऑर्गेंजा ब्‍लाउज

ऑर्गेंजा फैब्रिक काफी समय से ट्रेंड में है। इस फैब्रिक के आउटफिट्स भी महिलाओं का दिल लुभा रहे हैं। आपको बाजार में ऑर्गेंजा की साड़ी में अच्छी वेराइटी देखने को मिल जाएगी। इसके साथ मैचिंग के ब्लाउज भी आपको बाजार में मिल जाएंगे। ऑर्गेंजा के ब्लाउज में आपको बहुत सारी नेकलाइन डिजाइंस और बैक डिजाइंस मिल जाएंगी। जॉर्जेट साड़ी के साथ यदि आप ऑर्गेंजा फैब्रिक का ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं, तो यह बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन साबित हो सकता है। बाजार में आपको प्लेन और सॉलिड कलर में ऑर्गेंजा फैब्रिक के ब्‍लाउज मिल जाएंगे, साथ ही आपको प्रिंटेड ऑर्गेंजा फैब्रिक के ब्‍लाउज भी मिल जाएंगे। इनमें आप फुल स्‍लीव्‍ज, पफ स्‍लीव्‍स, बटरफ्लाइट स्‍लीव्‍स वाला ब्लाउज कैरी कर सकती है।

Georgette Saree Blouse

शीर फैब्रिक का ब्लाउज

शीर फैब्रिक्स में आपको बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी। इस तरह के फैब्रिक्‍स ट्रांसपेरेंट होते हैं और इनके ब्‍लाउज बहुत ही खूबसूरत नजर आते हैं। आप इस तरह के ब्‍लाउज को पैडेड बनवा सकती हैं और चाहें तो इसकी बैक को ट्रांसपेरेंट बनवा सकती हैं। आप सिल्क जॉर्जेट साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज स्टिच करवाएंगी, तो बहुत अच्छा लुक मिलेगा। ब्लाउज को डिजाइनर लुक देने के लिए आप फैंसी बटन या फिर हैवी गोटा वर्क करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आप किसी नाइट पार्टी या फिर किसी शादी के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

georgette saree blouse fabrics

रॉ सिल्क फैब्रिक का ब्लाउज

आप जॉर्जेट की सिंपल साड़ी के साथ रॉ सिल्क फैब्रिक वाला ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। रॉ सिल्क फैब्रिक में आप नेट या फिर कोई दूसरा शीर फैब्रिक क्‍लब करा कर एक डिजाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप किसी भी तरह की सिंपल लुक वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। अगर आपने सिंपल साड़ी पहनी है, तो आप उसके साथ हैवी लुक वाली डिजाइन ज्वेलरी पहननी चाहिए। इस तरह के ब्‍लाउज आप केवल पार्टी में ही नहीं बल्कि ऑफिस में किसी खास तरह की गैदरिंग में भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ब्‍लाउज डिजाइन आपको एलिगेंट लुक देती है और इसे कैरी करने में भी आप सहज महसूस करती हैं।

blouse designs for simple saree

महीन एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज

आपको बाजार में जॉर्जेट फैब्रिक के ब्‍लाउज भी मिल जाएंगे। यह दिखने में डिजाइनर होते हैं और आप इन्‍हें कि छोटी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको खूबसूरत एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क आदि मिल जाएगा। इस तरह के ब्‍लाउज में स्लीवलेस, फुल स्‍लीव्‍ज और बेल स्‍लीव्‍ज डिजाइंस बहुत अच्‍छी लगेंगी। अगर आप ऐसा ब्‍लाउज कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ आप हैवी और लाइट वेट, दोनों ही तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

georgette saree blouse style

फैंसी स्‍लीव्‍ज डिजाइन वाला ब्लाउज

आजकल ब्‍लाउज में चोली और नेकलाइन बेसिक होती हैं और उनकी स्‍लीव्‍ज डिजाइनर होती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज आपकी साथी को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देते हैं और इन्‍हें कैरी करना भी बहुत सहज होता है। आप इन ब्‍लाउज को किसी इवेंट, फंक्शन या फिर फेस्टिवल में किसी सिंपल सी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। आपको बाजार में इस तरह के ब्‍लाउज रेडीमेड भी मिल जाएंगे और किसी अच्‍छे दर्जी से इन्‍हें रीक्रिएट भी करा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: blouse_designs.on_trend/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP