herzindagi
image

Saree Designs: ऑफिस पार्टी में चाहती हैं एक्ट्रेस जैसा ग्लैमरस लुक तो स्टाइल करें ये ब्लैक साड़ी

ऑफिस पार्टी में एक्ट्रेस जैसा ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप लेटेस्ट डिजाइंस वाली ये ब्लैक साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-10-02, 11:30 IST

साड़ी एवरग्रीन फैशन है और कई सारे मौकों पर वियर करने के लिए साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। वहीं अगर आप ऑफिस की किसी पार्टी में शामिल हो रही है और एक्ट्रेस जैसा ग्लैमरस लुक चाहती हैं। तो, आप ब्लैक साड़ी वियर कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाली ब्लैक साड़ी दिखा रहे है जो ऑफिस पार्टी में पहनने के लिए बेट्स ऑप्शन हो सकती है।

जरी वर्क ब्लैक साड़ी

silk saree for new look

यह जरी वर्क ब्लैक साड़ी ऑफिस पार्टी में पहनने के लिए बेट्स ऑप्शन हो सकती है। इस साड़ी में जरी वर्क साथ ही इसके बॉर्डर पर गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ है। इस साड़ी को आप गोल्डन या ब्लैक का कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। इस साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और इस साड़ी को आप 2000 से 3000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप मिरर वर्क या फिर पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Suit Fashion: दिखना है सबसे अलग तो नवरात्रि में पहनें लाइम ग्रीन कलर सूट

सिल्क ब्लैक साड़ी

zari wok black saree

ऑफिस की पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की सिल्क ब्लैक साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी सिल्क फैब्रिक में है और इस साड़ी के बॉर्डर में बेहद ही खूबसुरत वर्क किया है। इस साड़ी को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये साड़ी 3000 रुपये की कीमत में मिल सकती है।

इस साड़ी को आप स्लीवलेस या फिर 3/4 स्लीव वाले ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। वहीं इस साड़ी के साथ आप ज्वेलरी में कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।

फ्लोरल ब्लैक साड़ी

floral saare for office event

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की ये फ्लोरल ब्लैक साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी फ्लोरल पैटर्न में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है। यह साड़ी ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट है और इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन 3,000 रुपये की कमेट में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप हील्स वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: kalidar Suit Sets: घेरदार कली वाले ये सूट सेट नवरात्रि के अवसर पर आपको देंगे गजब का एथनिक लुक

यह विडियो भी देखें

अगर आपको ये साड़ी के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit-myntra, cashway

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।