अगर आपकी हाइट कम है तो आपको ऐसी स्टाइलिंग टिप्स अपनानी चाहिए, जिससे आप थोड़ी लंबी दिखें। एथेनिक से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेस को इस तरह से पहनें जो आपको लंबा दिखाने में मदद करें। स्कर्ट्स खासतौर से ऐसा आपकी टांगों को लंबा दिखाती हैं और आपकी हाइट में इल्यूजन क्रिएट होता है। हां, यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस स्टाइल की ड्रेसेस पहन रही हैं।
ए-लाइन से लेकर एसिमिट्रिकल तक कुछ ऐसे शानदार स्कर्ट के ऑप्शन आप चुन सकती हैं, जो आपको लंबा दिखाने में बहुत मदद करेंगी। आपको स्कर्ट चुनते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि जब भी आप स्कर्ट लें जो वह आपकी अपर बॉडी पर ध्यान आकर्षित करें और आपकी हाइट में एक इल्यूजन क्रिएट करें। आइए इस आर्टिकल में जानें कि आपको किस तरह की स्कर्ट पहननी चाहिए।
हाई वेस्ट स्कर्ट्स
हाई वेस्ट वाली स्कर्ट पतली और छोटे कद की लड़कियों पर अच्छी लगती हैं। यह आपकी वेस्ट लाइन को एलिवेट करती है और आपके बॉडी के प्रोपोर्शन को भी इंप्रूव करता है। ध्यान रहे कि हाई वेस्ट स्टाइल की स्कर्ट चुनते वक्त आप डार्क कलर्स और सिंपल प्रिंट्स और पैटर्न को चुनें, जो आपकी हाइट को लंबा दिखाने में ज्यादा मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ें : अगर पतली दुबली और थोड़े छोटे कद की हैं आप तो खुद को स्टाइल करते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स
ए-लाइन स्कर्ट्स
आपका बॉडी टाइप भले ही कैसा हो, ए-लाइन स्कर्ट आपके ऊपर बहुत फ्लैटरिंग लगता है। चूंकि शेप क्लीन होती है और उसमें होने वाला हल्का फ्लेयर आपके पैरों को लंबा दिखाता है। अगर आपका बॉडी शेप इनवर्टेड ट्रायंगल है, तो ऐसी स्कर्ट्स आपके ब्रॉड शोल्डर्स को बैलेंस करती हैं। वहीं अगर आप मोटी और कम हाइट की हैं तो ऐसी स्कर्ट्स आपके मिडरिफ को छिपाने का काम करती हैं।
मिनी स्कर्ट्स
मिनी स्कर्ट एक कम हाइट वाली लड़की के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। इसे स्टाइल करना भी आसान है और यह आपके पैरों को तुरंत बहुत लंबा दिखाती है। बस मिनी स्कर्ट (बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें मिनी स्कर्ट लुक्स के आइडियाज) खरीदते वक्त ध्यान रखें कि इसकी लंबाई आपके घुटने से 2-3 इंच ऊपर सही होगी। ये बूट्स के साथ सर्दियों में जितनी अच्छी दिखती हैं, उतनी ही समर में आपके लिए कंफर्टेबल होंगी।
मैक्सी स्कर्ट्स
शॉर्ट स्कर्ट आपके पैरों को लंबा दिखाने का सबसे सही तरीका है, लेकिन क्या आपको पता है कि आप लॉन्ग स्कर्ट (लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल करने के तरीके) से भी लंबा दिख सकती हैं। लंबी दिखने के लिए पतली-दुबली और छोटे कद की लड़कियों को अपने स्टाइल में लेंथ बढ़ाने की आवश्यकता होती है। मैक्सी स्कर्ट वह लंबा कॉलम बनाते हैं जो आपको लंबा दिखने में मदद करता है। शॉर्ट गर्ल के लिए मैक्सी स्कर्ट पहनने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे क्रॉप टॉप के साथ पेयर करें। ऐसा करने से फोकस ऊपर शिफ्ट होगा और लेग लेंथिंग इफेक्ट से आप लंबी दिखेंगी।
वर्टिकल प्रिंट्स वाली स्कर्ट्स
छोटे कद की लड़कियों के लिए सबसे अच्छी स्कर्ट में में वर्टिकल प्रिंट्स हो सकते हैं, जो आपके पैरों की लंबाई का भ्रम पैदा करते हैं। नेवी या ब्लैक बैकग्राउंड पर ग्रे रंग की स्ट्राइप्स छोटे कद की महिलाओं पर फ्लैटर करती हैं। हां प्रिंट चुनते समय सुनिश्चित करें कि आप बहुत ज्यादा लाउड प्रिंट्स न लें। कम हाइट वाली लड़कियों के लिए सबसे अच्छा पैटर्न खोजने के लिए थम्ब रूल है कि प्रिंट आपके शरीर के आकार के अनुपात में होना चाहिए और आपकी मुट्ठी के आकार से बड़ा नहीं होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : छोटे कद की लड़कियां पहनें इस तरह की जीन्स, दिखेंगी लंबी
एसिमिट्रिकल हेम स्कर्ट्स
ट्रेडिशनल सिलुएट के अलावा छोटे कद की लड़कियों पर एसिमिट्रिकल हेम वाली स्कर्ट्स भी बहुत अच्छी लगती हैं। आप आगे से शॉर्ट या घुटने के ऊपर से हेम वाली स्कर्ट चुन सकती हैं, जिसका हेम पीछे से लंबा हो। यह आगे से मिनी स्कर्ट और पीछे से मिडी जैसी प्रतीत होगी। अनइवन हेमलाइन के कारण यह कम हाइट वाली लड़कियों के ऊपर शानदार लगती है।
Recommended Video
अगर आप भी स्कर्ट पहनने की शौकीन हैं, तो जरूर पहनें लेकिन अपने बॉडी टाइप (बॉडी टाइप के अनुसार सलेक्ट करें नेकलाइन) और हाइट को ध्यान में रखें। इससे आप लंबी भी लगेंगी और बहुत ज्यादा सुंदर लगेंगी। अगर आप दुबली-पतली और कम हाइट की हैं, तो इन स्कर्ट्स को एक बार पहनकर जरूर देखें।
हमें उम्मीद है कि हमारी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक करें और आपकी शॉर्ट हाइट वाली दोस्त के साथ यह आर्टिकल शेयर करें। फैशन संबंधी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Shutterstock, freepik, nykaa,ajio, shopify, forevernew
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।