herzindagi
 stylish shoes for women

इंडियन हो या वेस्टर्न हर ऑउटफिट संग स्टाइल करें ये शूज, दिखेंगी कूल एंड स्मार्ट

Trendy Shoes Designs: आजकल इंडियन हो या वेस्टर्न हर तरह के ऑउटफिट संग शूज कैरी करने का फैशन चल रहा है। यहां तक कि ब्राइड भी लहंगों के साथ कढ़ाईदार शूज पहन रही हैं। हालांकि यह अभी तक बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में ही देखने को मिला है, लेकिन आज हम आपको ऐसे शूज दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों अटायर के संग स्टाइल कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-01-03, 20:30 IST

हर दिन फैशन में बदलाव होना आम बात है। इस फैशन के दौर में सिर्फ कपड़े ही नहीं ज्वेलरी, हेयर स्टाइल से लेकर फुटवियर हर किसी का न्यू ट्रेंड आता रहता है। ऐसे में हमें भी अपने लुक को अपडेट करते रहना जरूरी होता है। ताकि हम खुद को न्यू और फ्रेश लुक दे पाएं। किसी भी पार्टी या ट्रिप पर जाने से पहले जितने जरूरी हमारे ऑउटफिट का चुनाव करना होता है, उससे कहीं ज्यादा फुटवियर का सलेक्शन। जिस तरह गलत फुटवियर का चुनाव हमारा पूरा लुक और कंफर्ट बिगाड़ सकते हैं। वहीं सही फुटवियर हमारी पर्सनालिटी को निखार देता है।

पहले लोग सिर्फ वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ ही शूज कैरी करते थे, लेकिन आज इंडियन लुक के साथ भी शूज पेयर किए जा रहे हैं। यहां तक कि बहुत सी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने तो अपनी वेडिंग में लहंगे के साथ शूज पहने थे। मार्केट में भी आज कई तरह के स्टाइलिश शूज आ रहे हैं। जिनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों अटायर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यदि आपको भी दोनों तरह के ऑउटफिट संग सूट पहनती हैं, तो आज हम आपको कुछ यूनिक शूज के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

स्नीकर्स ग्लिटरी शूज

glitter shoes

इस तरह के स्नीकर्स शूज को आप वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के ऑउटफिट संग पहन सकती हैं। यह कूल दिखने के साथ कम्फर्टेबल भी होते हैं। ऐसे में आप इस तरह के ग्लिटरी शूज को ऑप्शन में रख सकती हैं। हालांकि इसके अलावा भी आपको इनमें कई कलर और डिजाइन मिल जाएंगे। इनको आप अपने सूट, साड़ी, जींस, स्कर्ट या ड्रेस किसी के संग भी स्टाइल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Shoes Designs For Bride: लहंगे के नीचे नहीं पहनी जाती हील्स, तो इन शूज को खरीदकर करें स्टाइल

जूती स्टाइल शूज 

white shoes

आजकल जूती स्टाइल शूज भी काफी फैशन में हैं। इनको भी आप एथनिक और वेस्टर्न ऑउटफिट के संग पेयर कर सकती हैं। यह कैरी करने में काफी आरामदायक होते हैं। इनमें आपको कई तरह के कलर मिल जाते हैं। ऐसे में आप इन्हें अपनी चॉइस के हिसाब से खरीद सकती हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन इन शूज की कीमत 500 से 1000 के अंदर रहती है। अगर आप ब्रांड का लेती हैं, तो थोड़ा महंगा मिल सकता है।

हैवी वर्क स्नीकर्स

work shoes

आजकल ब्राइडल इस तरह के वर्क वाले फ्लेटफॉर्म स्नीकर्स काफी पहन रही हैं। हाल में कई बॉलीवुड हसीनाओं ने लहंगे के साथ ऐसे शूज पहने थे। हालांकि यह बाकी शूज के मुकाबले महंगे होते हैं, लेकिन कैरी करने के बाद इनका लुक और कंफर्ट दोनों गजब के आते हैं। ऐसे में आप भी विंटर वेडिंग में अपने एथनिक आउटफिट के साथ ऐसे स्नीकर्स शूज पहन सकती हैं।

बूट स्टाइल शूज

boots

सर्दियों के मौसम में इस तरह के बूट स्टाइल शूज भी काफी डिमांड में रहते हैं। इसमें आपको कई तरह के डिजाइन और फैब्रिक मिल जाएंगे। जैसे लेदर, वेलवेट, कपड़े और भी बहुत तरह के बूट्स आपको आसानी से मिल जाएंगे। यह इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट संग कैरी करने के बाद काफी स्मार्ट लुक देते हैं। 

ये भी पढ़ें: Heels Designs: गाउन के नीचे स्टाइल करें ये हील्स, पहनने के बाद लगेगी सुंदर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/freepik/Anaar/ELLE/ALL ABOUT TOE/THE WHITE POLE/Shoetopia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।