Co-ord Set: दिवाली की रात चाहती हैं अट्रैक्टिव लुक तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले को-ऑर्ड सेट

Co-ord Set: को-ऑर्ड सेट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस आउटफिट में जहां अप खूबसूरत नजर आती हैं तो वहीं आपका लुक भी रॉयल नजर आता है।
image

Co-ord Set:दिवाली की रात को सभी महिलाएं ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं और इस खास मौके पर पहनने के लिए आपको बाजार में कई तरह के आउटफिट मिल जाएंगे। लेकिन, अगर आप अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकती हैं। हम आपको कुछ को-ऑर्ड सेट दिखा रहे हैं जो दिवाली की नाइट में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इसी के साथ हम आपको अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए इन्हें स्टाइल करने की टिप्स भी बताएंगे।

फ्यूजन को-ऑर्ड और प्रिंटेड श्रग

co ord set

दिवाली पर अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए आप इस तरह की फ्यूजन को-ऑर्ड और प्रिंटेड श्रग स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के को-ऑर्ड आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएंगे और इसके साथ फ्लोरल प्रिंट श्रग अट्रैक्टिव लुक देने का काम करेगा। यह आउटफिट अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसे आप 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके और फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:पुरानी साड़ियों और दुपट्टे को फेंकने के बजाय तैयार करें यूजफुल सामान

प्रिंटेड को-ऑर्ड

printed co ord set (2)

इस तरह के प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट भी आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम करेंगे और इस आउटफिट को आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। इस को-ऑर्ड में क्रॉप टॉप है प्लाजो है और इस आउटफिट को स्टाइल करने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। इस आउटफिट को आप 1,500 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप लॉन्ग इयरिंग्स और साथ हो फुटवियर में फ्लैट्स पहन सकती हैं।

co ord set (4)

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का रेड कलर का प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट का भी चुनाव कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।

एम्ब्रॉयडरी वर्क को-ऑर्ड

co ord set (2)

यहएम्ब्रॉयडरी वर्क को-ऑर्ड भी आप दिवाली के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं जो कि न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस आउटफिट मेंएम्ब्रॉयडरी की गई है और इस आउटफिट को आप 1,000 से 2,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप पर्ल वर्क वाली सिंपल ज्वेलरी साथ हो फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं।

co ord set (3)

सिंपल लुक पाने के लिए आप इस तरह के सिल्क को-ऑर्ड सेट का भी चुनाव कर सकती हैं ये सिंपल है लेकिन इस आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें:Blouse Designs: लहंगे के लुक में लग जाएंगे चार चांद जब स्टाइल करेंगी ये न्यू डिजाइन वाले ब्लाउज

अगर आपको को-ऑर्ड सेट के ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:jisora, myntra/Anouk/all about you/Fusionic, libas

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP