इन सूट के साथ स्टाइल करें बनारसी दुपट्टा, दिखेंगी खूबसूरत

कई सारे सूट डिजाइन ऐसे होते हैं जिनके साथ हम दुपट्टा स्टाइल करते हैं इसके लिए आप डिफरेंट ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

Banarasi duptta style tips

आजकल कई सारे सूट ऐसे आ गए हैं जिसे आप बिना दुपट्टे के भी स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन लुक तभी कंप्लीट लगता है जब हम सूट के साथ दुपट्टे को स्टाइल करते हैं। इसके लिए आपको मार्केट में कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। जिन्हें आप कलर मैच करके कुर्ते के साथ स्टाइल कर सके। ऐसे ही होते हैं बनारसी दुपट्टे ये बिल्कुल रॉयल फील देते हैं और स्टाइल करने के बाद आपके सूट स्टाइल को खूबसूरत बना देते हैं। आप भी इन्हें स्टाइल कर सकती हैं और लुक को यूनिक तरीके से क्रिएट कर सकती हैं। कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन आपको इसमें मिल जाते हैं जिन्हें आप सूट के कलर के साथ मैच करके स्टाइल कर सकती हैं।

ब्लैक सिल्क बनारसी दुपट्टा

Banarasi black duptta

अगर आपको बनारसी दुपट्टा पहनना पसंद है तो इसके लिए आप ब्लैक कलर के इस डिजाइन वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको नीचे की तरफ हैवी वर्क मिलेगा और बीच में छोटी-छोटी एम्ब्रॉयडरी वर्क देखने को मिलेगा। इस दुपट्टे को आप व्हाइट कुर्ती या फिर किसी भी लाइट कलर के साथ कॉन्ट्रास्ट करके पहन सकती हैं। इसकी खास बात ये है कि कुर्ता अगर सिंपल डिजाइन वाला है तो ये दुपट्टे इसपर काफी अच्छा लगेगा। इस तरीके के डिजाइन और कलर ऑप्शन आपको मार्केट में मिल जाएंगे। जिन्हें आप 100 से 200 रुपये में खरीद सकती हैं।

मरून बनारसी दुपट्टा

Maroon banarsi duptta

बनारसी दुपट्टे आपको अलग-अलग तरह के वर्क में मिल जाएंगे। इनमें से एक है य मरून कलर का दुपट्टा। इसे आप डार्क कलर सूट (सूट स्टाइलिंग टिप्स) के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस दुपट्टे की खास बात ये है कि इसमें होने वाले बड़ी बूटी वाले वर्क इससे दुपट्टा और खूबसूरत लगता है। इसे आप चाहे तो पटियाला सूट के साथ भी पहन सकती हैं। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। हैवी वर्क होने की वजह से इस दुपट्टे का प्राइस भी 250 से 500 रुपये के आसपास मिलेगा। फेस्टिवल सीजन के लिए आप इसे पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्लोरल दुपट्टे को इस तरह से करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद खूबसूरत

पिंक कलर बनारसी दुपट्टा

Pink colour banarsi duptta

फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाले कपड़े अलग आपको पसंद है तो आप दुपट्टे में भी इस तरीके के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। बनारसी दुपट्टे (बनारसी दुपट्टे स्टाइल करने के तरीके) में इस तरीके के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस कलर को आप डार्क कलर कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। इस पूरे दुपट्टे में फ्लोरल प्रिंट वर्क हुआ है साथ ही इसके आसपास बॉर्डर वर्क भी है। ऐसे में आप इसे आप फेस्टिवल या फिर वेडिंग में स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक को और अच्छा दिखाने के लिए इसके साथ इयररिंग्स और हील्स को स्टाइल करें लुक खूबसूरत दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें: लंबी दिखना चाहती हैं? प्लेन कुर्ती के साथ दुपट्टे के ये डिजाइंस करें स्टाइल

इस तरीके से आप बनारसी सिल्क दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं और सूट में खूबसूरत लग सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP