पुराने रखे ब्लाउज को न्यू लुक देने के लिए ये स्टाइल हैक्स आएंगे काम

अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही अपनी आउटफिट को स्टाइल करना चाहिए।

 
how to make old blouse look stylish

हम सभी को स्टाइलिश दिखना पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने वार्डरोब में कई तरीके के बदलाव करते रहते हैं। बदलते फैशन के दौर में अक्सर पुराने रखे कपड़े अलमारी में बंद पड़े रह जाते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप इन कपड़ों को थोड़ा अलग तरह से एक बार फिर से स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक में नई जान डाल सकती हैं।

साड़ी से लेकर लेकर लहंगे तक के साथ कई तरीके के ब्लाउज को पहना जाता है, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान स्टाइलिंग हैक्स जिनकी मदद से आप पुराने रखे ब्लाउज को न्यू लुक दे सकती हैं और ट्रेडिशनल लुक को अप-टू-डेट बना सकती हैं।

लेस वर्क का करें इस्तेमाल

लेस वर्क में आपको कई डिजाइंस देखने को आसानी से मिल जाएंगे। लेस वर्क में आपको आपके लुक के हिसाब से कई तरीके की किनारी व चौड़े डिजाइन की गोटा-पट्टी लेस में काफी तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। आप चाहे तो नेकलाइन या स्लीव्स पर इस तरीके की लेस लगवा सकती हैं। डिजाइन की बात करें तो आप 2 से 4 लेयर में बारीक लेस को एक साथ भी लगवाकर कस्टमाइज्ड लुक तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: साड़ी के साथ ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

कस्टमाइज जैकेट बनवाएं

stylish jacket style blouse

सर्दी के मौसम में अगर आपके पास पड़ा ब्लाउज स्लीवलेस है तो आप इसके साथ अपनी पसंद की कस्टमाइज की गई जैकेट या केप बनवाकर पहन सकते हैं। इसके आलावा आप चाहे तो केवल स्लीव्स भी बनवा सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप न केवल साड़ी, बल्कि लहंगे या शरारा सेट तक के साथ पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें: सिंपल ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए ये आसान टिप्स आएंगी आपके काम

स्लीव्स को दें स्टाइलिश लुक

आजकल न केवल ब्लाउज, बल्कि इनकी स्लीव्स के लिए भी कई डिजाइन आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक में कई वैरायटी में डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। वहीं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो स्लीव्स के लिए कट वर्क स्टाइल और डोरी डिजाइन काफी चलन में है। इसके आलावा आप चाहे तो पर्ल की सहायता लेकर स्लीव्स पर सिंगल-सिंगल करके इसे लगा सकती हैं।

अगर आपको पुराने रखें ब्लाउज को न्यू लुक देने के लिए पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP