सेलेब्रिटी की तरह हम सभी स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन नए से नए सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट भी करते हैं। लेटेस्ट फशिओंब ट्रेंड में आजकल सीक्वेन वर्क काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
सीक्वेन लुक्स की बात करें तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे के स्टाइलिश सीक्वेन पार्टी लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।तो आइये देखते हैं एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कुछ बेहतरीन लुक्स, जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन अलग-अलग पार्टीज में जाने के लिए कर सकती हैं री-क्रिएट। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइलिश अवतार देने के आसान टिप्स-
डबल पल्लू स्टाइल साड़ी
एकबार फिर से बदलते फैशन ट्रेंड में डबल स्टाइल वाले साड़ी पल्लू को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसके लिए एक तरफ साड़ी का पल्लू और दूसरी तरफ मैचिंग या कलर कंट्रास्ट में जाने वाले फैंसी दुपट्टे को स्टाइल कर सकते हैं। इस लुक में गोल्डन के साथ में मैरून या ग्रीन कलर का दुपट्टा भी स्टाइल किया जा सकता है।तरुण ताहिलियानी ने इस साड़ी को तैयार किया है।
सीक्वेन साड़ी लुक
परफेक्ट कॉकटेल लुक के लिए इस तरह का सीक्वेन साड़ी लुक बेस्ट साबित हो सकता है। इस तरह की स्टाइलिश साड़ी के साथ में आप साटन के प्लेन ब्लाउज को भी पहन सकती हैं। देखने में यह लुक काफी हॉट और मॉडर्न नजर आएगा, लेकिन वहीं स्टाइलिंग को मिनिमल ही रखें ताकि आप फैशन स्टेटमेंट देती हुई नजर आए।
साड़ी गाउन स्टाइल लुक
आजकल साड़ी से बने गाउन या इनकी साड़ी को गाउन स्टाइल में ड्रेप करने के तरीके आजकल काफी चलन में है। इसमें आपको काफी तरह की चीजें मिल जाएंगी, जो आपके लुक को इंडो-वेस्टर्न टच देने का काम कर सकती हैं। आप चाहें तो साड़ी को गाउन में पहन सकते हैं और चाहें तो इसे टेलर की मदद लेकर कुछ नए स्टाइल का भी बनवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Indo-Western Look: करवा चौथ से लेकर दिवाली पार्टी तक के लिए बेस्ट रहेंगे ये Indo-Western Looks
अगर आपको अनन्या पांडे के ये स्टाइलिश लुक्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों