साड़ी का चलन हमेशा फैशन ट्रेंड में रहता है। वहीं आजकल हम सेलेब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। बदलते दौर में आजकल एक्ट्रेस आलिया भट्ट के स्टाइलिश साड़ी लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। बता दें कि आलिया के लगभग सभी साड़ी लुक्स आपको मॉडर्न टच के साथ-साथ रॉयल वाइब देने में सहायता करेंगे।
स्टाइलिश दिखने के लिए साड़ी को कई तरीके से ड्रेप किया जा सकता है। तो चलिए आज आपको दिखाने और बताने वाले हैंआलिया भट्ट के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स-
वेलवेट साड़ी डिजाइन
View this post on Instagram
रॉयल और एलिगेंट लुक पाने के लिए आप वेलवेट साड़ी को किसी भी पार्टी लुक के लिए पहन सकती हैं। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं आप केवल फैब्रिक खरीदकर इसपर लेस लगवाकर भी साड़ी को ड्रेप और स्टाइल कर सकती हैं।
Styling Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप हैवी नेकलेस और मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण के जैसा क्लासी साड़ी लुक पाने के लिए ये आसान हैक्स आएंगे काम
फुल वर्क साड़ी डिजाइन
आलिया ने यह खूबसूरत साड़ी एक अवार्ड फंक्शन के दौरान स्टाइल की थी। बता दें कि बारीकी से की गई इस कारीगरी को अजरक डिजाइन कहा जाता है। बता दें कि इस खूबसूरत फैंसी साड़ी को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी के साथ आप प्लेन ब्लाउज को भी पहन सकती हैं।
Styling Tip: इस तरह के हैवी लुक के साथ मेकअप को ग्लोइंग और नेचुरल ही रखें।
इसे भी पढ़ें:ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल
शिफॉन साड़ी डिजाइन
View this post on Instagram
पिछले साल हुई रिलीज़ मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के दौरान आलिया ने बॉलीवुड स्टाइल शिफॉन प्लेन साड़ी के कई लुक्स को कैरी किया है। इन सभी लुक्स को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरीके के साड़ी लुक्स आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये तक में मिल जाएंगे।
Styling Tip: इस तरीके की खूबसूरत प्लेन साड़ियों के साथ आप ब्लाउज के लिए रेडीमेड हैवी डिजाइन को चुन सकते हैं।
अगर आलिया भट्ट के स्टाइलिश साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों