herzindagi
celebrity saree looks

फेस्टिव सीजन में एक्ट्रेसेस के साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल करे फॉलो, लुक दिखेगा फैशनेबल

Actresses saree draping styles for festive season: अगर आप भी नार्मल तरह की साड़ी ड्रेप करके बोर हो चुकी हैं, तो इस फेस्टिव सीजन एक्ट्रेसेस के साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल को फॉलो करके अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं।
Updated:- 2025-07-09, 21:17 IST

अधिकतर लड़कियां अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए अभिनेत्रियों के फैशन सेंस को कॉपी करती हैं। आखिर करें भी क्यों न एक्ट्रेसेस का हर लुक ग्लैमर से भरा होता है। खासकर फेस्टिव सीजन में हम डीवाज के इंडियन लुक से खूब आइडियाज लेते हैं ताकि अपना लुक ट्रेंड के हिसाब से रेडी किया जा सके। महिलाएं त्योहारों के मौके पर साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। साड़ी में एक महिला का लुक परफेक्ट नजर आता है। अगर आपको भी फेस्टिव सीजन में साड़ी पहनना अच्छा लगता है और आप नॉर्मल साड़ी ड्रेप से परेशान हो चुकी हैं, तो आज हम आपको इस लेख में एक्ट्रेसेस के डिफरेंट और यूनिक साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक स्मार्ट बना सकती हैं। अभिनेत्रियों के इन साड़ी ड्रेपिंग लुक्स को आप सिल्क, बनारसी, शिफॉन और हर तरह की साड़ी के संग पेयर कर सकती हैं।

साड़ी विद स्लीक पल्लू एंड श्रग

माधुरी दीक्षित आज भी अपने फैशन सेंस को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। इस उम्र में भी अभिनेत्री का हर लुक यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देता है। अपने इंडियन लुक में कहर ढाने वाली माधुरी का हर साड़ी लुक यूनिक होता है। यदि आपको भी माधुरी का फैशन सेंस पसंद आता है तो आप उनकी तरह अपनी किसी साड़ी का पल्लू स्लीक लुक में ड्रेप करके उसके ऊपर मैचिंग श्रग कैरी कर सकती हैं। यह लुक आपको फेस्टिव सीजन में बेहद स्टाइलिश लुक देगा। माधुरी के इस साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल को हर उम्र की महिलाएं स्टाइल कर सकती हैं। शिफॉन साड़ी के संग यह लुक बेस्ट रहेगा।

madhuri dixit sare e

रॉयल बंगाली साड़ी ड्रेप स्टाइल

सोनम कपूर का रॉयल साड़ी ड्रेप स्टाइल आपके लुक को फैशनेबल और शाही लुक का कॉम्बिनेशन देगा। सोनम कपूर ने साड़ी का पल्लू ओपन करके शोल्डर पर पिन से टक किया है। इसके बाद उन्होंने पल्लू को राउंड लेकर दूसरे शोल्डर पर स्ट्रेट लुक में डाला हुआ है। ऐसे में दूसरे कंधे पर साड़ी का बॉर्डर काफी जंच रहा है। फेस्टिवल के लिए सोनम का यह रॉयल साड़ी ड्रेप लुक परफेक्ट है। इसे आप अपनी किसी भी बॉर्डर वाली सिल्क या नेट साड़ी के संग ट्राई कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: Bollywood Actress की तरह स्टाइल करें सिंपल साड़ी, देखें डिजाइन

sonam kapoor saree

सीधा पल्लू विद प्लेट्स

यदि आप अपने लुक को ट्रेडिशनल टच देना चाहती हैं, तो सोनम कपूर की तरह साड़ी को सीधे पल्लू विद प्लेट्स के साथ ड्रेप कर सकती हैं। यह लुक आपको त्योहारों पर पारंपरिक लुक देगा। इस लुक को ड्रेप करने के लिए पहले आप पल्लू को स्ट्रेट करके टक कर लें। इसके बाद एक-एक साड़ी का सिरा उठाकर प्लेट्स बनाते जाएं। आपका लुक तैयार हो जाएगा। साड़ी का यह ड्रेपिंग स्टाइल बंधेज और साटन साड़ी पर जंचेगा।

ये भी पढ़ें: साड़ी में दिखना है स्टाइलिश, तो अलग अंदाज में करें इसे ड्रेप

sonam kapor indian look

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/madhuri dixit/sonam kapoor/manish malhotra/shilpa shetty

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।