कॉलेज जाने वाली लड़कियां हमेशा आउटफिट को लेकर परेशान रहती हैं। अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से एक हैं और कॉलेज में क्या पहने इस बात को लेकर परेशान रहती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के कुछ ऐसे लुक्स बताएंगे, जिन्हें रीक्रिएट कर आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इस तरह के आउटफिट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
मैक्सी स्कर्ट, व्हाइट इनर के साथ डेनिम जैकेट
आप अपने कॉलेज में भीड़ से हटके दिखना चाहती हैं और इसके लिए आप ऑउटफिट की तलाश में हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप हुमा के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने मैक्सी स्कर्ट, व्हाइट इनर के साथ डेनिम जैकेट शामिल की हैं, जो उनके लुक को डिफरेंट और यूनिक बनाने में मदद कर रही हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
टू-टोन जैकेट, मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ ट्राउजर
यही नहीं आप चाहें तो अपने कॉलेज में अपनी खूबसूरती से सभी को खुश करने के लिए और भीड़ से हटके लुक क्रिएट करने के लिए आप हुमा कुरैशी के इस टू-टोन जैकेट, मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ ट्राउजर को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ऑउटफिट भी अधिकतर लड़कियों को खूब पसंद आ रहे हैं। ऐसे में आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद कर ट्राई कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Floral Print Shirt: ये 4 फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट देंगे आपको क्लासी लुक, देखें डिजाइन
ब्लैक इनर के साथ ग्रे ब्लेजर और पैटर्न पैंट
अगर आपके कॉलेज में कोई खास फंक्शन है या आप किसी इवेंट में शामिल होना चाहती हैं और ऐसे में पहनने के लिए आउटफिट तलाश रही हैं, तो अब आप एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का ब्लैक इनर के साथ ग्रे ब्लेजर और पैटर्न पैंट शामिल कर सकती हैं। इस तरह का आउटफिट आपको भीड़ से हटके लुक देने में मदद करेगा साथ ही आपके लुक को गॉर्जियस बनाएगा। आप इसे पहनकर बला की खूबसूरत दिख सकती हैं।
मल्टी-कलर डॉबी प्रिंटेड ब्लेजर सेट
आप चाहें तो अपने कॉलेज में इस खूबसूरत मल्टी-कलर डॉबी प्रिंटेड ब्लेज़र सेट लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह का ऑउटफिट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। इसे स्टाइल करने का तरीका भी बेहद खास लग रहा है। ऐसे में आप भी इसे प्रॉपर स्टाइल कर अपने लुक को डिफरेंट बना सकती हैं। इस तरह का आउटफिट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों