जब शादी का समय नजदीक आता है तो तैयारियां और भी जोर-शोर से शुरू हो जाती हैं। खासतौर पर अगर होने वाली दुल्हन की बात की जाए तो शादी से जुड़े हर फंक्शन की अलग तैयारी करने में ही समय बीत जाता है। सबसे ज्यादा वक्त दुल्हन को अपने लिए हर फंक्शन के लिए अलग आउटफिट तलाशने में लगता है। फिर चाहे ब्राइडल लहंगा हो या फिर हल्दी सेरेमनी के लिए ड्रेस का चुनाव करना हो, दुल्हन के लिए यह सब कुछ आसान नहीं होता है।
खासतौर पर अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए एक ऐसी ड्रेस का चुनाव करना, जिसमें दुल्हन खूबसूरत भी नजर आए और हल्दी की रस्म भी आसानी से पूरी हो जाए, बेहद मुश्किल होता है।
अगर इस विंटर सीजन आपकी भी शादी है और आप अपनी हल्दी सेरेमनी में पीले रंग का लहंगा पहनना चाहती हैं तो आप एक बार इन सेलिब्रिटीज के पीले लहंगे पर नजर जरूर डालें। इन लहंगों को आप आसानी से रीक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: सेलिब्रिटीज ब्राइडल लहंगों की लेटेस्ट डिजाइंस देखें
गौहर खान का येलो लहंगा
बीते वर्ष 25 दिसंबर को गौहर खान ने जैद दरबार से शादी कर ली है। अपनी चिक्सा सेरेमनी में गौहर खान ने maayera_jaipur लग्जरी ब्रांड द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद सुंदर पीले रंग का लहंगा पहना था। यह लहंगा कॉटन फैब्रिक का था और इस पर राजस्थानी प्रिंट नजर आ रहा था। साथ ही लहंगे पर गोटा वर्क किया गया था, जो लहंगे को खूबसूरत बना रहा था। इस तरह का लाइट वेटेड लहंगा आप भी अपनी हल्दी सेरेमनी में पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: दुल्हन की बहनों के लिए पिंक लहंगे के 5 लेटेस्ट डिजाइंस
खुशी कपूर का येलो लहंगा
अगर आप अपनी हल्दी सेरेमनी में ज्यादा भारी-भरकम लहंगा नहीं कैरी करना चाहती हैं तो एक नजर खुशी कपूर के इस डिजाइनर लहंगे पर डालें। खुशी ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत और सिंपल येलो लहंगा पहना हुआ है। लहंगे पर फ्लोरल प्रिंट नजर आ रहा है और खुशी ने इस लहंगे को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना है। इस तरह का लहंगा आप भी किसी अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर से बनावा सकती हैं।
सई ताम्हणकर का येलो लहंगा
इस तस्वीर में एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने फैशन डिजाइनर स्मिता शा द्वारा डिजाइन किया हुआ पीले रंग का प्लीटेड लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे की चोली बेहद स्टाइलिश है, चोली में विक्टोरियन स्लीव्ज हैं, जो लहंगे को इंडो-वेटर्न लुक दे रही हैं। आप अपनी हल्दी सेरेमनी में इस तरह का लहंगा भी पहन सकती हैं।
नूपुर सेनन का येलो लहंगा
लाइट वेटेड और डिजाइनर लहंगे की तलाश है तो आप नूपुर सेनन का यह लहंगा भी रीक्रिएट करा सकती हैं। Sukriti and Aakriti फैशन लेबल द्वारा डिजाइन किया गया है लहंगा बेहद खूबसूरत है। इस लहंगे पर पर्पल कलर का प्रिंट है, जो लहंगे को और भी ग्रेस फुल बना रहा है। इतना ही नहीं, इस लहंगे में पॉकेट भी है। आपको बता दें कि इस वक्त पॉकेट वाले लहंगे का ट्रेंड काफी जोर-शोर से फैशन में है।
Recommended Video
दिव्या खोसला कुमार का येलो लहंगा
नेट के लहंगे का ट्रेंड नया तो नहीं है, मगर इसका क्रेज महिलाओं में अभी भी है। दिव्या खोसला कुमार ने भी इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर आस्था नारंग द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत पीले रंग का नेट का लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे की चोली और दुपट्टा भी मैचिंग का है। बाजार में आपको इस तरह का लहंगा किसी भी अच्छे शोरूम में आसानी से मिल जाएगा आप चाहें तो इस तरह का लहंगा किसी अच्छे लोकल डिजाइनर से रीक्रिएट भी करवा सकती हैं।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी फैशन से जुड़े आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।