herzindagi
 anarkalis of Big boss  winner dipika kakar are perfect ethnic outfits for haldi ceremony

दोस्‍त की ‘हल्‍दी सेरिमनी’ में बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्‍कड़ के ये 5 अनारकली सूट आपको देंगे परफेक्‍ट एथनिक लुक

बिग बॉस सीजन 12 खत्‍म हो चुका है मगर, शो की विनर रहीं दीपिका कक्‍कड़ के चर्चे अब तक बंद नहीं हुए। दीपिका के व्‍यवहार के साथ ही उनके बिग बॉस हाउस में पहने गए अनारकली सूट भी काफी फेमस हो रहे हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-15, 14:04 IST

 बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्‍कड़ का बिग बॉस हाउस में सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा मगर, इन सबके बावजूद दीपिका कक्‍कड़ पूरे सीजन भर काफी अच्‍छी नजर आई हैं। दीपिका कक्‍कड़ ने बिग बॉस हाउस में ज्‍यादातर अनारकली सूट ही पहना है। फिलहाल बिग बॉस सीजन 12 खत्‍म हो चुका है मगर, दीपिका के अनारकली सूट के डीजा‍इन नए फैशन ट्रेंड बन चुके हैं। इन अनरकली सूट से आइडिया लेकर आप कुछ ऐसा ही अपनी दोस्‍त या रिश्‍तेदार की ‘हल्‍दी सेरिमनी’ पहन सकती हैं। तो चहिए बात करते हैं, दीपिका कक्‍कड़ के अनारकली सूट के बारे में। 

 anarkalis of Big boss  winner dipika kakar are perfect ethnic outfits for haldi ceremony

बंदगला अनारकली सूट 

वैसे बंदगला सूट का ट्रेंड काफी पुराना है मगर, बिग बॉस सीजन 12 में दीपिका कक्‍कड़ ने कई बंदगला अनारकली सूट पहने। दीपिका के ज्‍यादातर सूट फैशन ब्रांड ‘द लूम’ के थे। सॉलिड कलर के अनारकली सूट में दीपिका काफी एलीगेंट दिखी हैं। अगर आपको दीपिका का यह स्‍टाइल पसंद आता है तो आप भी इस स्‍टाइल को कॉपी कर सकती हैं। दीपिका के बंदगला अनारकली सूट कॉटन फेब्रिक के थे मगर आप रॉव सिल्‍क, साटन, क्रेप या जॉर्जेट फ्रेब्रिक में भी बंदगला अनारकली सूट पहन सकती हैं। 

Read More: Forget Sara Ali Khan, Ananya Panday Is The New Stylish Diva In Town

 anarkalis of Big boss  winner dipika kakar are perfect ethnic outfits for haldi ceremony

पैनल्‍ड अनारकली सूट 

दीपिका कक्‍कड़ द्वारा पहने गए पैनल्‍ड अनारकली सूट भी काफी फेमस हो रहे हैं। सॉलिड इनर के साथ प्रिंटेड पैनल काफी ट्रेंडी लुक देता है। दीकिपा ने बिग बॉस हाउस के अंदर ‘vastrabymilonee’ फैशन ब्रांड के पैनल्‍ड अनारकली सूट पहने थे। यह अनारकली सूट आप भी ट्राय कर सकती हैं। खासतौर पर हल्‍दी सेरिमनी जैसे हलके-फुलके ईवेंट पर यह आपको एथनिक और एलिगेंट लुक देंगे। 

यह विडियो भी देखें

Read More: हाइट और फिगर के हिसाब पहनेंगी अनारकली सूट तो दिखेंगी स्टाइलिश

 anarkalis of Big boss  winner dipika kakar are perfect ethnic outfits for haldi ceremony

जरीवर्क अनारकली सूट 

एथनिक आउटफिट्स में जरी वर्क का महत्‍व हमेशा से रहा है। वक्‍त के सथ जरीवर्क में कई बदलाव हुए और इसे रिफाइन किया गया है। इसी रिफाइन क्‍वालिटी और नए एम्‍ब्रॉडरी वर्क वाले अनराकली सूट दीपिका कक्‍कड़ ने बिग बॉस हाउस के अंदर पहने थे। जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। अगर आपको जरी भी गिल्‍टर वर्क पसंद है तो आपको भी जरीवर्क वाले अनारकली सूट ट्राय करने चाहिए। हल्‍दी सेरिमनी में इस तरह के अनारकली सूट आपको परफेक्‍ट एथनिक लुक देंगे। 

Read More: Bigg Boss Season 12: ‘विनर’ दीपिका को मिल रही हैं ‘एसिड अटैक’ की धमकियां, जाने क्या होगा उनका एक्शन

 anarkalis of Big boss  winner dipika kakar are perfect ethnic outfits for haldi ceremony

फ्लोर लेंथ अनारकली सूट 

फ्लोर लेंथ अनारकलरी सूट का फैशन भी पुराना है मगर बिग बॉस हाउस के अंदर कई मौकों पर दीकिपा को फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में देख कर महिलाओं का क्रेज अनारकली सूट के इस स्‍टाइल के लिए और भी बढ़ गया है। दीकिपा अक्‍सर वीकेंड के वार पर फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में नजर आई हैं। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी वह ‘कलकी फैशन’ ब्रांड के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में दिखी हैं। हल्‍दी सेरिमनी के लिए आप भी दीपिका के इस स्‍टाइल को कॉपी कर सकती हैं। 

 anarkalis of Big boss  winner dipika kakar are perfect ethnic outfits for haldi ceremony

मिरर वर्क अनारकली सूट 

आजकल मिरर वर्क काफी इन है। इस वर्क के साथ दीपिका ने बिग बॉस हाउस के अंदर कई अनारकली सूट पहने हैं। दीकिपा का यह लुक काफी पसंद किया जा रहा है। हल्‍दी सेरिमनी में मिरर वर्क वाले अनारकली सूट में आप बेहद अलग नजर आएंगी। अगर आपको यह स्टिाइल पसंद आया है तो इस वेडिंग सीजन आप इसे अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। 

 

दीपिका कक्‍कड़ की फैशेबल वॉर्डरोब में शामिल इन अनारकली सूट्स में आप किसी भी स्‍टाइल को इस वेडिंग सीजन अपना सकती हैं और एक परफेक्ट एथनिक लुक पा सकती हैं। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।