फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। यह सीजन ढेर सारी मस्ती और पार्टी का होता है। बारिश के बाद मौसम में भी तरावट आ चुकी है। महिलाओं ने भी इस बदलते मौसम के साथ अपनी वॉर्डरोब में कई चेंजेस किए हैं। मगर, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट फैशन को ध्यान में रखते हुए इस बार आपको अपनी वॉर्डरोब में ब्लैक साड़ी जरूरी शामिल करनी चाहिए। ब्लैक साड़ी इस बार फेस्टिव सीजन का टॉप ट्रेंड बन चुकी है। यह आपको एथनिक और स्टाइलिश दोनों ही तरह के लुक देती है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी हालही में ब्लैक साड़ी को अलग-अलग अंदाज में ड्रैप किया है। आप इन एक्ट्रेसे से ब्लैक साड़ी को पहनने के कुछ स्टाइल टिप्स ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: तापसी पन्नू से सीखें साड़ी ड्रैपिंग करने के निराले अंदाज
ब्लैक बनारसी साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने इस तस्वीर में ब्लैक कलर की बनारसी साड़ी पहनी है। यह साड़ी फैशन ब्रांड Sue Mue के बनारसी कलेक्शन से है। इस साड़ी में हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई है। सिल्वर कलर की एम्ब्रॉयडरी में पूरी साड़ी में बेल बनाई गई है। वहीं साड़ी को विद्या बालन ने ओपन पल्लू स्टाइल में ड्रैप किया है। इस साड़ी का ब्लाउज भी लाजवाब है। विद्या बालन ने ब्लैक पर सिल्वर वर्क वाला ब्लाउज पहना है। इस साड़ी के साथ विद्या बालन ने मोती के ब्रॉड ईयरिंग्स पहने हैं। आप भी विद्या बालन के अंदाज में अपनी ब्लैक साड़ी को ड्रैप कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी की वॉर्डरोब में मौजूद इन 5 मेहंगी साड़ियों के बारे में जान कर आप रह जाएंगी हैरान
ब्लैक साड़ी विद कलरफुल बॉर्डर
ऐसा मिथ है कि गरमी के मौसम में ब्लैक साड़ी पहनना फैशन डिजास्टर साबित हो सकता है मगर इस मिथ को बॉलीवुड की मोहिनी यानी माधुरी दीक्षित ने तोड़ दिया है। इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित ने फैशन डिाजइनर आइशा राव द्वारा डिजाइन की हुई ब्लैक साड़ी पहनी है। इस साड़ी के बॉर्डर पर कलरफुल एप्पलिक वर्क किया गया है। इस साड़ी को माधुरी दीक्षित ने ब्राइट पिंक कलर के ब्लाउज के साथ पहना है। माधुरी का यह अंदाज काफी स्टाइलिश है।Tie Saree पहनकर अपने ऑफिशियल लुक को बनाएं और भी स्टाइलिश
ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप साड़ी
लैक्मे फैशन वीक 2019 में फैशन ब्रांड Abraham & Thakore की वुड और प्लम से बनी ईको फ्रेंडली फैब्रिक ईकोवेरो की ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी कमाल की नजर आ रही हैं। इस साड़ी को अथिया शेट्टी ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप वाले कॉलर स्टाइल ब्लाउज के साथ ड्रैप किया है। साड़ी का बॉर्डर रफल स्टाइल का है। आप इस तरह की ब्लैक साड़ी को किसी पार्टी में पहन कर जा सकती हैं।बॉडी शेप के हिसाब से जानें किस तरह की साड़ी आप पर लगेगी बेस्ट
ब्लैक नेट साड़ी
नेट ऐसा फैब्रिक है जिसका ट्रेंड कभी ओल्ड नहीं होता। मार्केट में नेट की साड़ी की कई वैरायटी आपको मिल जाएंगी। इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने ब्लैक कलर नेट वर्क वाली जो साड़ी पहनी है उसे फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस साड़ी में सिल्वर फॉइल वर्क किया गया है। इस वर्क एक्ट्रेस ने इसे स्ट्राइव वाले ब्लाउज के साथ पहना है। अगर आपको एथनिक लुक के साथ ग्लैमरस नजर आनी है तो आप भी इस तरह से ब्लैक साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।पुरानी रेड साड़ी को इस वेडिंग सीज़न में ऐसे करें स्टाइल
ब्लैक शिमरी साड़ी
करिश्मा कपूर बेहद स्टाइलिश हैं इस बात में कोई भी डाउट नहीं है। इस तस्वीर में करिश्मा कपूर बेहद हॉट नजर आ रही हैं। उन्हें हॉट उनकी ब्लैक साड़ी। इस साड़ी को फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है।
ब्लैक जॉर्जेट साड़ी पर ओवर ऑल सीक्वेंस वर्क किया गया है। इस साड़ी को करिश्मा कापूर ने बेहद स्टाइलिश ब्लाउज के साथ क्लब किया है। अगर करिश्मा कपूर की तरह आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप भी उनकी तरह ब्लैक साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों