व्हाट्सएप आज के समय में कम्युनिकेशन का एक प्रभावी साधन बन चुका है। किसी के फोन में चाहे सोशल मीडिया ऐप हो या ना हो, लेकिन व्हाट्सएप जरूर ही होता है। फैमिली व फ्रेंड्स के साथ कनेक्टेड रहने के अलावा इसमें प्रोफेशनली भी ग्रुप बनाए जाते हैं, जिससे कम्युनिकेशन को आसान बनाया जा सके। आमतौर पर, व्हाट्सएप आपको कई तरह की सुविधाएं देता है। इसमें आप सिर्फ एक-दूसरे को मैसेज ही नहीं भेज सकते हैं, बल्कि वॉयस कॉल और वीडियो कॉल के जरिए भी कनेक्टेड रह सकते हैं।
चूंकि अब व्हाट्सएप का इस्तेमाल बिजनेस से लेकर ऑफिस व पर्सनल लेवल पर भी किया जाने लगा है, इसलिए कई बार चैट में कुछ जरूरी जानकारी भी लिखी होती है। जिसकी जरूरत हमें कभी-कभी पड़ जाती है।
लेकिन किसी चैट में वापिस जाकर उस मैसेज को ढूंढना यकीनन एक मुश्किल काम हो सकता है। इसमें आपका काफी सारा समय भी वेस्ट हो सकता है। हालांकि, व्हाट्सएप ने आपके इस काम को भी काफी आसान बना दिया है। जी हां, अगर आप कुछ आसान व छोटे स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो व्हाट्सएप में अपनी पुरानी चैट को आसानी से ढूंढ सकते हैं-
कई बार ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति के साथ हम व्हाट्सएप (बिना फोन के कैसे चलाएं व्हाट्सएप) पर लंबे समय तक संपर्क में नहीं होते हैं या फिर उनके साथ किसी तरह की व्हाट्सएप चैट नहीं करते हैं। ऐसे में पुरानी चैट को ढूंढने के लिए बहुत नीचे तक स्क्रॉल करना होता है।
अपने इस काम को आसान बनाने के लिए आप सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें। अब आप राइट साइड में ऊपर की तरह देखें। वहां पर आपको तीन डॉट के साथ सर्च का ऑप्शन नजर आएगा। उस सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप उस कॉन्टैक्ट का नाम टाइप करें। जब उसका नाम आ जाएगा। तब आप चैट पर जाएं। अब आप उस चैट को सर्व कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: WhatsApp पर जल्द ही आने वाले हैं ये 5 नए फिचर्स, जानें
कभी-कभी ऐसा होता है कि जो चैट काफी पुरानी होती है, उस कॉन्टैक्ट नंबर में जाने के बाद भी बहुत अधिक स्क्रॉल करना पड़ता है। यहां तक कि कई बार चैट आंखों के सामने होते हुए भी मिस हो जाती है। ऐसे में आप यह तरीका अपनाएं।
अगर आपको अपनी चैट से जुड़ा कोई भी शब्द या लाइन याद है तो आपका काम चुटकियों में आसान हो जाएगा। इसके लिए आप उस कॉन्टैक्ट की चैट पर जाएं। अब आपको कॉल आइकन के साइड में तीन डॉट नजर आ रहे होंगे, उस पर क्लिक करें।
इसमें सर्च ऑप्शन को क्लिक करें। अब जब सर्च बार खुल जाती है तो आप वहां पर उस शब्द को टाइप करें। जैसे ही आप उस शब्द को टाइप करेंगे, तो उस चैट में जहां-जहां पर भी उस शब्द का इस्तेमाल हुआ होगा, वह आपको नजर आने लगेगा। इस तरह आप कितनी भी पुरानी चैट को बेहद आसानी से ढूंढ सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: व्हाट्सएप के इन कूल फीचर्स के बारे में कितना जानती हैं आप?
व्हाट्सएप में अब एक नया फीचर भी जुड़ गया है, जिससे आप डेट की मदद से चैट ढूंढ सकते हैं। कभी-कभी हमें चैट याद नहीं होती है, बस हमें किसी खास तारीख की चैट को सर्च करना होता है। ऐसे में यह तरीका आपके काम आएगा।
इसके लिए आपको जिस कॉन्टैक्ट की चैट सर्च करनी है, उस पर क्लिक करें। अब राइट साइड में बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें और सर्च बार सलेक्ट करें। जब सर्च बार ओपन होगा तो आपको राइट साइड में एक छोटा सा कैलेंडर नजर आएगा। आप इस कैलेंडर पर क्लिक करें और उस तारीख को टाइप करें। एक सेकंड में ही आपके सामने उस तारीख की चैट खुल जाएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।