RPF Recruitment 2024: अगर आपको ट्रेन से एक शहर से दूसरे शहर यात्रा करना पसंद है, साथ ही आप वर्दी पहनना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। आपका ये सपना साकार हो सकता है। आइए जानते हैं, कैसे कर सकते हैं अप्लाई और योग्यता क्या है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 4,660 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल, 2024 से शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लेना चाहिए। उम्मीदवारों को अपनी योग्यता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत सीईएन नंबर आरपीएफ 01/2024 और सीईएन नंबर आरपीएफ 02/2024 की पोस्ट पैरामीटर तालिका और रिक्ति तालिका को देखना जरूरी है। एक उम्मीदवार को हर सीईएन के लिए अलग से केवल एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना चाहिए। परीक्षा जून और जुलाई में आयोजित होने की संभावना है। परीक्षा की तारीख की घोषणा ऑफिशियल अधिसूचना के साथ की जाएगी।
यह विडियो भी देखें
सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पद पर अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क तय किया गया है। इसमें एससी/एसटी, एक्स-सर्विसमैन और महिलाएं को 250 रुपये शुल्क देना होगा, वहीं सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार के साथ-साथ आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवार को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें: ISRO Recruitment 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में निकली भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह है। जबकि आरपीएफ कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये निर्धारित की गई है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।