RPF Recruitment 2024: रेलवे में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पद के लिए ऐसे करें अप्लाई

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 4,660 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

apply for the rpf constable or sub inspector positions

RPF Recruitment 2024: अगर आपको ट्रेन से एक शहर से दूसरे शहर यात्रा करना पसंद है, साथ ही आप वर्दी पहनना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। आपका ये सपना साकार हो सकता है। आइए जानते हैं, कैसे कर सकते हैं अप्लाई और योग्यता क्या है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 4,660 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल, 2024 से शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

RPF के कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए, इन चरणों का पालन करें

  • सबसे पहले रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट https://rpf.indianrailways.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती अनुभाग के सेक्शन पर जाएं और संबंधित पद जैसे कांस्टेबल या सब-इंस्पेक्टर के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • अगर आप नए यूजर हैं, तो अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यानी साइन अप करने के लिए जरूरी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • अप्लिकेशन में प्रोसेस में खास तौर पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल है।
What is the last date to apply for RPF Sub Inspector

आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लेना चाहिए। उम्मीदवारों को अपनी योग्यता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत सीईएन नंबर आरपीएफ 01/2024 और सीईएन नंबर आरपीएफ 02/2024 की पोस्ट पैरामीटर तालिका और रिक्ति तालिका को देखना जरूरी है। एक उम्मीदवार को हर सीईएन के लिए अलग से केवल एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना चाहिए। परीक्षा जून और जुलाई में आयोजित होने की संभावना है। परीक्षा की तारीख की घोषणा ऑफिशियल अधिसूचना के साथ की जाएगी।

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में पदों की संख्या

  1. कांस्टेबल की 4208 पद है
  2. सब इंस्पेक्टर की 452 पद है

सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पद पर अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क तय किया गया है। इसमें एससी/एसटी, एक्स-सर्विसमैन और महिलाएं को 250 रुपये शुल्क देना होगा, वहीं सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार के साथ-साथ आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवार को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

Who is eligible for RPF SI

इसे भी पढ़ें: UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में जूनियर एनालिस्ट के पदों पर सिर्फ ये कैंडिडेट कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है अप्लाई करने का सही तरीका?

RPF के कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पद के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

  • सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) इसके बाद शारीरिक परीक्षा यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और प्री-मेडिकल टेस्ट (PMT) शामिल हैं।
  • शारीरिक परीक्षा में उम्मीदवारों को दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और सीट-अप जैसे परीक्षणों को पास करना होगा।
  • लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी भाषा पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे।
  • मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को शारीरिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए।

RPF के कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पद के लिए क्या है शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा

  • उम्मीदवार को आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए 10वीं पास होनी चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट आवेदन आरपीएफ एसआई पद के लिए योग्य है।
  • आरपीएफ के कांस्टेबल पद के लिए उम्र सीमा कम से कम 18 से 28 साल और एसआई पद के लिए 20 से 28 साल है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक, अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिल सकती है।
Who eligible for RPF SI

इसे भी पढ़ें: ISRO Recruitment 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में निकली भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

RPF के कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पद के लिए कितनी है सैलरी

रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह है। जबकि आरपीएफ कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये निर्धारित की गई है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP