एलन मस्क ने ट्विटर से जुड़े हुए कई बदलाव किए हैं फिर चाहे वह ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन हो या फिर ट्वीट एडिट फीचर हो। हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो को भी बदल दिया है। चलिए इसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देते हैं।
एलन मस्क ने ट्विटर से जुड़े हुए कई बदलाव अब तक किए हैं। अब एलन मस्क ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया से बदलकर X कर दिया है। एलन मस्क ने इसके लिए पोल भी किया था। इसमें यूजर्स से पूछा गया था कि प्लेटफॉर्म का डिफॉल्ट कलर ब्लू से बदलकर ब्लैक या व्हाइट कर दिया जाए या नहीं। आठ लाख से ज्यादा लोगों ने इस पोल में हिस्सा भी लिया था और 74.8 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया था।
इसे भी पढ़ेंः ट्विटर पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने ट्वीट कर बताया कि इस लोगो को मुख्य रूप से ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, पेमेंट्स/बैंकिंग पर केंद्रित होकर आइडिया, गुड्स, सेवाओं और अवसरों के लिए एक स्थान माना जा सकता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दम पर X से सभी उस तरह से कनेक्ट कर पाएंगे।
एलन मस्क ने ट्विटर से जुड़े हुए पहले भी कई बदलाव किए हैं। उन्होंने कई ब्लॉक अकाउंट को दोबारा शुरू किया और शब्दों की सीमा को भी बढ़ा दिया। इसके अलावा सभी पुराने ब्लू टिक को हटा दिया गया था और ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की गई, जिसके तहत कोई भी यूजर एक हजार रुपए प्रति माह देकर ब्लू टिक खरीद सकता है। ब्लू टिक यूजर को ट्वीट एडिट करने समेत कई सुविधाएं भी मिलती हैं।
यह विडियो भी देखें
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- Youtube/freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।