herzindagi
elon musk changes twitter logo

Twitter new logo: एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, नीली चिड़िया नहीं अब यह है ट्विटर का नया लोगो

कुछ समय पहले ही ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की गई थी और अब एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर नया लोगो क्या है और इसके पीछे का कारण क्या है? 
Editorial
Updated:- 2023-07-24, 17:23 IST

एलन मस्क ने ट्विटर से जुड़े हुए कई बदलाव किए हैं फिर चाहे वह ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन हो या फिर ट्वीट एडिट फीचर हो। हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो को भी बदल दिया है। चलिए इसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देते हैं। 

ट्विटर पर नए लोगो के लिए करवाया था पोल 

एलन मस्क ने ट्विटर से जुड़े हुए कई बदलाव अब तक किए हैं। अब एलन मस्क ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया से बदलकर X कर दिया है। एलन मस्क ने इसके लिए पोल भी किया था। इसमें यूजर्स से पूछा गया था कि प्लेटफॉर्म का डिफॉल्ट कलर ब्लू से बदलकर ब्लैक या व्हाइट कर दिया जाए या नहीं। आठ लाख से ज्यादा लोगों ने इस पोल में हिस्सा भी लिया था और 74.8 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया था।

इसे भी पढ़ेंः ट्विटर पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

आखिर ट्विटर का नया लोगो क्या है? 

elon musk changes twitter logo what it is

  • साल 1999 में एलन मस्क ने ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी x.com की स्थापना की थी और इसके  बाद में उन्होंने इस कंपनी का पे पाल के साथ अधिग्रहण कर लिया था। साल 2017 में एलन मस्क ने पे पाल की वेबसाइट के यूआरएल x.com को एक बार फिर खरीदा था। 
  • एलन मस्क ने तब ट्वीट कर बताया था कि वह इस डोमेन के साथ इमोशनली बेहद कनेक्टेड हैं। वहीं इससे पहले एलन मस्क ने अपने डॉग को ट्विटर का लोगो बना दिया था। बाद में दोबारा पुराना लोगो ही ट्विटर पर फिर से अपडेट कर दिया गया था। 
  • इसके अलावा एलन मस्क की स्पेस एजेंसी का नाम भी Space X है। 

elon musk changes logo of twitter

ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने ट्वीट कर बताया कि इस लोगो को मुख्य रूप से ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, पेमेंट्स/बैंकिंग पर केंद्रित होकर आइडिया, गुड्स, सेवाओं और अवसरों के लिए एक स्थान माना जा सकता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दम पर X से सभी उस तरह से कनेक्ट कर पाएंगे। 

एलन मस्क ने पहले भी किए हैं ट्विटर में ये बड़े बदलाव 

एलन मस्क ने ट्विटर से जुड़े हुए पहले भी कई बदलाव किए हैं। उन्होंने कई ब्लॉक अकाउंट को दोबारा शुरू किया और शब्दों की सीमा को भी बढ़ा दिया। इसके अलावा सभी पुराने ब्लू टिक को हटा दिया गया था और ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की गई, जिसके तहत कोई भी यूजर एक हजार रुपए प्रति माह देकर ब्लू टिक खरीद सकता है। ब्लू टिक यूजर को ट्वीट एडिट करने समेत कई सुविधाएं भी मिलती हैं। 

यह विडियो भी देखें

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

 

 

image credit- Youtube/freepik 

 

FAQ
ट्विटर का नया लोगो क्या है?
नीली चिड़िया की जगह एलन मस्क ने एक्स (X) को नया लोगो चुना है।
एलन मस्क कब ट्विटर के मालिक बने थे?
एलन मस्क 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर के मालिक बन गए थे और उन्होंने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था।
ट्विटर पर नीली चिड़िया वाले लोगो का क्या मतलब है?
नीले रंग की चिड़िया "लैरी टी बर्ड" को दर्शाता है। यह नाम नाम मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी लैरी बर्ड के नाम पर रखा गया है और यह नाम ट्विटर के सह-संस्थापक बीज स्टोन ने यह नाम दिया था।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।