herzindagi
Bihar Ayush Doctor Vacancy details

बिहार आयुष चिकित्सक के इन पदों पर निकली भर्ती... आवेदन के लिए महिलाओं को देने होंगे मात्र 250 रुपये, जानें योग्यता और परीक्षा तिथि

Bihar Ayush Doctor Recruitment 2024: बिहार में आयुष डॉक्टर की भर्ती के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा आपके जेंडर और कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। चलिए जानते हैं आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किन बातों का ध्यान रखना होगा।
Editorial
Updated:- 2024-11-27, 11:43 IST

Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024: बिहार सरकार के द्वारा राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी ने एक विशेष भर्ती कार्यक्रम के बारे में ऑफिशियल अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बिहार में आयुष डॉक्टर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किए है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट shs.bihar.gov.in पर जाकर 01 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान से संगठन में 2616 आयुष डॉक्टरों के पद भरे जाएंगे। अगर आप आयुष डॉक्टर पदों पर अप्लाई करने जा रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको पात्रता मानदंड और दिए जाने वाले वेतन के बारे में बताने जा रहे हैं।

आयुष डॉक्टर के कितने पदों पर की जाएगी भर्ती?

Bihar government job

बिहार आयुष डॉक्टरों के 2616 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार shs.bihar.gov.in पर जाकर पदों से जुड़ी जानकारी के बारे में आसानी से समझ सकते हैं। आयुष डॉक्टर की कुल रिक्तियों को तीन मुख्य वर्गों में वर्गीकृत किया गया है। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल होगी, जो 100 अंकों की होगी। सीबीटी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा। आवदेन करने की आखिरी तिथि 21 दिसंबर, 2024 है।

इसे भी पढ़ें- MSBSHSE Maharashtra Board Exam 2025: जारी हुई महाराष्ट्र बोर्ड मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की डेटशीट, जानें कब से कब रहेगी परीक्षा

  • आयुर्वेदिक डॉक्टर -1411
  • होम्योपैथी डॉक्टर – 706
  • यूनानी डॉक्टर – 502
  • कुल रिक्तियां – 2619

पात्रता मापदंड (Ayush Doctor eligibility)

आयुर्वेदिक डॉक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास BAMS की डिग्री होनी चाहिए। होम्योपैथी के लिए BHMS किया हुआ होना चाहिए। वहीं यूनानी डॉक्टरों को भर्ती कार्यक्रम के लिए योग्य होने के लिए BUMS करना होगा। बिहार राज्य आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार में एक अतिरिक्त वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप भी आवश्यक है। आयुष डॉक्टर की भर्ती के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही अधिकतम आयु सीमा कैटेगरी और जेंडर के आधार पर भिन्न हो सकती है।

  • अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस, पुरुष – 37 वर्ष
  • बीसी/ईबीसी, पुरुष और महिला – 40 वर्ष
  • अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस, महिला – 40 वर्ष
  • एससी/एसटी, पुरुष और महिला – 42 वर्ष

आवेदन शुल्क (Ayush Doctor Fees)

Ayush Doctor eligibility

यूआर/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी के लिए आवेदन शुल्क पुरुष उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है। एससी/एसटी (बिहार डोमिसाइल) और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। (मेडिकल कोर्सेस)

वेतन (Ayush Doctor Salary)

आयुष डॉक्टर के पद पर भर्ती होने के बाद, उम्मीदवार 32,000 रुपये प्रति माह वेतन की उम्मीद कर सकते हैं। उम्मीदवारों की भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाती है। इच्छुक उम्मीदवार बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- BSEB Bihar Board Exam 2025: फरवरी में होगी 10वीं-12वीं की बिहार बोर्ड परीक्षा.. कब आएगी डेट शीट, जानें चेक करने का तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।